Hindi बाइबिल
भजन संहिता total 150 अध्याय
भजन संहिता
भजन संहिता अध्याय 136
भजन संहिता अध्याय 136
1 {परमेश्वर की करुणा सदा की है }यहोवा का धन्यवाद करो, क्योंकि वह भला है, और उसकी करुणा सदा की है।
2 जो ईश्वरों का परमेश्वर है, उसका धन्यवाद करो, उसकी करुणा सदा की है।
3 जो प्रभुओं का प्रभु है, उसका धन्यवाद करो, उसकी करुणा सदा की है।
भजन संहिता अध्याय 136
4 उसको छोड़कर कोई बड़े-बड़े आश्चर्यकर्म नहीं करता, उसकी करुणा सदा की है।
5 उसने अपनी बुद्धि से आकाश बनाया, उसकी करुणा सदा की है।
6 उसने पृथ्वी को जल के ऊपर फैलाया है, उसकी करुणा सदा की है।
7 उसने बड़ी-बड़ी ज्योतियाँ बनाईं, उसकी करुणा सदा की है।
भजन संहिता अध्याय 136
8 दिन पर प्रभुता करने के लिये सूर्य को बनाया, उसकी करुणा सदा की है।
9 और रात पर प्रभुता करने के लिये चन्द्रमा और तारागण को बनाया, उसकी करुणा सदा की है।
10 उसने मिस्रियों के पहलौठों को मारा, उसकी करुणा सदा की है।
11 और उनके बीच से इस्राएलियों को निकाला, उसकी करुणा सदा की है।
भजन संहिता अध्याय 136
12 बलवन्त हाथ और बढ़ाई हुई भुजा से निकाल लाया, उसकी करुणा सदा की है।
13 उसने लाल समुद्र को विभाजित कर दिया, उसकी करुणा सदा की है।
14 और इस्राएल को उसके बीच से पार कर दिया, उसकी करुणा सदा की है;
15 और फ़िरौन को उसकी सेना समेत लाल समुद्र में डाल दिया, उसकी करुणा सदा की है।
भजन संहिता अध्याय 136
16 वह अपनी प्रजा को जंगल में ले चला, उसकी करुणा सदा की है।
17 उसने बड़े-बड़े राजा मारे, उसकी करुणा सदा की है।
18 उसने प्रतापी राजाओं को भी मारा, उसकी करुणा सदा की है'
19 एमोरियों के राजा सीहोन को, उसकी करुणा सदा की है;
भजन संहिता अध्याय 136
20 और बाशान के राजा ओग को घात किया, उसकी करुणा सदा की है।
21 और उनके देश को भाग होने के लिये, उसकी करुणा सदा की है;
22 अपने दास इस्राएलियों के भाग होने के लिये दे दिया, उसकी करुणा सदा की है।
23 उसने हमारी दुर्दशा में हमारी सुधि ली*, उसकी करुणा सदा की है;
भजन संहिता अध्याय 136
24 और हमको द्रोहियों से छुड़ाया है, उसकी करुणा सदा की है।
25 वह सब प्राणियों को आहार देता है*, उसकी करुणा सदा की है।
26 स्वर्ग के परमेश्वर का धन्यवाद करो, उसकी करुणा सदा की है।