नहेमायाह 10 : 1 (HOV)
जिन्हों ने छाप लगाई वे ये हैं, अर्थात् हकल्याह का पुत्रा नहेमायाह जो अधिपति था, और सिदकिरयाह;
नहेमायाह 10 : 2 (HOV)
मरायाह, अजर्याह, यिर्मयाह;
नहेमायाह 10 : 3 (HOV)
पशहूर, अमर्याह, मल्किरयाह;
नहेमायाह 10 : 4 (HOV)
हतूश, शबन्याह, मल्लूक;
नहेमायाह 10 : 5 (HOV)
हारीम, मरेयोत, ओबद्याह;
नहेमायाह 10 : 6 (HOV)
दानिरयेल, गिन्नतोन, बारूक;
नहेमायाह 10 : 7 (HOV)
मशुल्लाम, अबिरयाह, मिरयामीन;
नहेमायाह 10 : 8 (HOV)
माज्याह, बिलगै और शमायाह; ये ही तो याजक थे।
नहेमायाह 10 : 9 (HOV)
और लेवी ये थे : आजन्याह का पुत्रा येशू, हेनादाद की सन्तान में से बिन्नई और कदमीएल;
नहेमायाह 10 : 10 (HOV)
और उनके भाई शबन्याह, होदिरयाह, कलीता, पलायाह, हानान;
नहेमायाह 10 : 11 (HOV)
मीका, रहोब, हशब्याह;
नहेमायाह 10 : 12 (HOV)
जक्कूर, शेरेब्याह, शबन्याह।
नहेमायाह 10 : 13 (HOV)
होदिरयाह, बानी और बनीन;
नहेमायाह 10 : 14 (HOV)
फिर प्रजा के प्रधान ये थे : परोश, पहत्मोआब, एलाम, जत्तू, बानी;
नहेमायाह 10 : 15 (HOV)
बुनी, अजगाद, बेबै;
नहेमायाह 10 : 16 (HOV)
अदोनिरयाह, बिग्वै, आदीन;
नहेमायाह 10 : 17 (HOV)
आतेर, हिजकिरयाह, मज्जूर;
नहेमायाह 10 : 18 (HOV)
होदिरयाह, हाशूम, बेसै;
नहेमायाह 10 : 19 (HOV)
हारीफ, अनातोत, नोबै;
नहेमायाह 10 : 20 (HOV)
मग्पीआश, मशुल्लाम, हेजीर;
नहेमायाह 10 : 21 (HOV)
मशेजबेल, सादोक, य ू;
नहेमायाह 10 : 22 (HOV)
पलत्याह, हानान, अनायाह;
नहेमायाह 10 : 23 (HOV)
होशे, हनन्याह, हश्शूब;
नहेमायाह 10 : 24 (HOV)
हल्लोहेश, पिल्हा, शोबेक;
नहेमायाह 10 : 25 (HOV)
रहूम, हशब्ना, माशेयाह;
नहेमायाह 10 : 26 (HOV)
अहिरयाह, हानान, आनान;
नहेमायाह 10 : 27 (HOV)
मल्लूक, हारीम और बाना।
नहेमायाह 10 : 28 (HOV)
शेष लोग अर्थात् याजक, लेवीय, द्वारपाल, गवैये और नतीन लोग, निदान जितने परमेश्वर की व्यवस्था मानने के लिये देश देश के लोगों से अलग हुए थे, उन सभें ने अपनी स्त्रियों और उन बेटें- बेटियों समेत जो समझनेवाले थे,
नहेमायाह 10 : 29 (HOV)
अपने भाई रईसों से मिलकर शपथ खाई, कि हम परमेश्वर की उस व्यवस्था पर चलेंगे जो उसके दास मूसा के द्वारा दी गई है, और अपने प्रभु यहोवा की सब आज्ञाएं, नियम और विधियां मानने में चौकसी करेंगे।
नहेमायाह 10 : 30 (HOV)
और हम न तो अपनी बेटियां इस देश के लोगों को ब्याह देंगे, और न अपने बेटों के लिये उनकी बेटियां ब्याह लेंगे।
नहेमायाह 10 : 31 (HOV)
और जब इस देश के लोग विश्रामदिन को अन्न वा और बिकाऊ वस्तुएं बेचने को ले आयेंगे तब हम उन से न तो विश्रामदिन को न किसी पवित्रा दिन को कुछ लेंगे; और सातवें वर्ष में भूमि पड़ी रहने देंगे, और अपने अपनेणि की वसूली छोड़ देंगे।
नहेमायाह 10 : 32 (HOV)
फिर हम लोगों ने ऐसा नियम बान्ध लिया जिस से हम को अपने परमेश्वर के भवन की उपासना के लिये एक एक तिहाई शेकेल देना पड़ेगो
नहेमायाह 10 : 33 (HOV)
अर्थात् भेंट की रोटी और नित्य अन्नबलि और नित्य होमबलि के लिये, और विश्रामदिनों और नये चान्द और नियत पब्ब के बलिदानों और और पवित्रा भेंटों और इस्राएल के प्रायश्चित्त के निमित्त पाप बलियों के लिये, निदान अपने परमेश्वर के भवन के सारे काम के लिये।
नहेमायाह 10 : 34 (HOV)
फिर क्या याजक, क्या लेवीय, क्या साधारण लोग, हम सभों ने इस बात के ठहराने के लिये चिटि्ठयां डालीं, कि अपने पितरों के घरानों के अनुसार प्रति वर्ष में ठहराए हुए समयों पर लकड़ी की भेंट व्यवस्था में लिखी हुई बात के अनुसार हम अपने परमेश्वर यहोवा की वेदी पर जलाने के लिये अपने परमेश्वर के भवन में लाया करेंगे।
नहेमायाह 10 : 35 (HOV)
और अपनी अपनी भूमि की पहिली उपज और सब भांति के वृक्षों के पहिले फल प्रति वर्ष यहोवा के भवन में ले आएंगे।
नहेमायाह 10 : 36 (HOV)
और व्यवस्था में लिखी हुई बात के अनुसार, अपने अपने पहिलौठे बेटों और पशुओं, अर्थात् पहिलौठे बछड़ों और मेम्नों को अपने परमेश्वर के भवन में उन याजकों के पास लाया करेंगे, जो हमारे परमेश्वर के भवन में सेवा टहल करते हैं।
नहेमायाह 10 : 37 (HOV)
और अपना पहिला गूंधा हुआ आटा, और उठाई हुई भेंटे, और सब प्रकार के वृक्षों के फल, और नया दाखमधु, और टटका तेल, अपने परमेश्वर के भवन की कोठरियों में याजकों के पास, और अपनी अपनी भूमि की उपज का दशमांश लेवियों के पास लाया करेंगे; क्योंकि वे लेवीय हैं, जो हमारी खेती के सब नगरों में दशमांश लेते हैं।
नहेमायाह 10 : 38 (HOV)
और जब जब लेवीय दशमांश लें, तब तब उनके संग हारून की सन्तान का कोई याजक रहा करे; और लेवीय दशमांशों का दशमांश हमारे परमेश्वर के भवन की कोठरियों में अर्थात् भणडार में पहुंचाया करेंगे।
नहेमायाह 10 : 39 (HOV)
क्योंकि जिन कोठरियों में पवित्रा स्थान के पात्रा और सेवा टहल करनेवाले याजक और द्वारपाल और गवैये रहते हैं, उन में इस्राएली और लेवीय, अनाज, नये दाखपधु, और टटके तेल की उठाई हुई भेंटे पहुंचाएंगे। निदान हम अपने परमेश्वर के भवन को न छोड़ेंगे।

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39

BG:

Opacity:

Color:


Size:


Font: