मत्ती 22 : 1 (HOV)
इस पर यीशु फिर उन से दृष्टान्तों में कहने लगा।
मत्ती 22 : 2 (HOV)
स्वर्ग का राज्य उस राजा के समान है, जिस ने अपने पुत्रा का ब्याह किया।
मत्ती 22 : 3 (HOV)
और उस ने अपने दासों को भेजा, कि नेवताहारियों को ब्याह के भोज में बुलाएं; परन्तु उन्हों ने आना न चाहा।
मत्ती 22 : 4 (HOV)
फिर उस ने और दासों को यह कहकर भेजा, कि नेवताहारियों से कहो, देखो; मैं भोज तैयार कर चुका हूं, और मेरे बैल और पले हुए पशु मारे गए हैं: और सब कुछ तैयार है; ब्याह के भोज में आओ।
मत्ती 22 : 5 (HOV)
परन्तु वे बेपरवाई करके चल दिए: कोई अपने खेत को, कोई अपने ब्योपार को।
मत्ती 22 : 6 (HOV)
औरों ने जो बच रहे थे उसके दासों को पकड़कर उन का अनादर किया और मार डाला।
मत्ती 22 : 7 (HOV)
राजा ने क्रोध किया, और अपनी सेना भेजकर उन हत्यारों को नाश किया, और उन के नगर फूंक दिया।
मत्ती 22 : 8 (HOV)
तब उस ने अपने दासों से कहा, ब्याह का भोज तो तैयार है, परन्तु नेवताहारी योग्य न ठहरे।
मत्ती 22 : 9 (HOV)
इसलिये चौराहों में जाओ, और जितने लोग तुम्हें मिलें, सब को ब्याह के भोज में बुला लाओ।
मत्ती 22 : 10 (HOV)
सो उन दासों ने सड़कों पर जाकर क्या बुरे, क्या भले, जितने मिले, सब को इकट्ठे किया; और ब्याह का घर जेवनहारों से भर गया।
मत्ती 22 : 11 (HOV)
जब राजा जेवनहारों के देखने को भीतर आया; तो उस ने वहां एक मनुष्य को देखा, जो ब्याह का वस्त्रा नहीं पहिने था।
मत्ती 22 : 12 (HOV)
उस ने उससे पूछा हे मित्रा; तू ब्याह का वस्त्रा पहिने बिना यहां क्यों आ गया? उसका मुंह बन्द हो गया।
मत्ती 22 : 13 (HOV)
तब राजा ने सेवकों से कहा, इस के हाथ पांव बान्धकर उसे बाहर अन्धियारे में डाल दो, वहां रोना, और दांत पीसना होगा।
मत्ती 22 : 14 (HOV)
क्योंकि बुलाए हुए तो बहुत परन्तु चुने हुए थोड़े हैं।।
मत्ती 22 : 15 (HOV)
तब फरीसियों ने जाकर आपस में विचार किया, कि उस को किस प्रकार बातों में फंसाएं।
मत्ती 22 : 16 (HOV)
सो उन्हों ने अपने चेलों को हेरोदियों के साथ उसके पास यह कहने को भेजा, कि हे गुरू; हम जानते हैं, कि तू सच्चा है; और परमेश्वर का मार्ग सच्चाई से सिखाता है; और किसी की परवा नहीं करता, क्योंकि तू मनुष्यों का मुंह देखकर बातें नही करता।
मत्ती 22 : 17 (HOV)
इस लिये हमें बता तू क्या समझता है? कैसर को कर देना उचित है, कि नहीं।
मत्ती 22 : 18 (HOV)
यीशु ने उन की दुष्टता जानकर कहा, हे कपटियों; मुझे क्यों परखते हो?
मत्ती 22 : 19 (HOV)
कर का सिक्का मुझे दिखाओ: तब वे उसके पास एक दीनार ले आए।
मत्ती 22 : 20 (HOV)
उस ने, उन से पूछा, यह मूर्त्ति और नाम किस का है?
मत्ती 22 : 21 (HOV)
उन्हों ने उस से कहा, कैसर का; तब उस ने, उन से कहा; जो कैसर का है, वह कैसर को; और जो परमेश्वर का है, वह परमेश्वर को दो।
मत्ती 22 : 22 (HOV)
यह सुनकर उन्हों ने अचम्भा किया, और उसे छोड़कर चले गए।।
मत्ती 22 : 23 (HOV)
उसी दिन सदूकी जो कहते हैं कि मरे हुओं का पुनरूत्थान है ही नहीं उसके पास आए, और उस से पूछा।
मत्ती 22 : 24 (HOV)
कि हे गुरू; मूसा ने कहा था, कि यदि कोई बिना सन्तान मर जाए, तो उसका भाई उस की पत्नी को ब्याह करके अपने भाई के लिये वंश उत्पन्न करे।
मत्ती 22 : 25 (HOV)
अब हमारे यहां सात भाई थे; पहिला ब्याह करके मर गया; और सन्तान न होने के कारण अपनी पत्नी को अपने भाई के लिये छोड़ गया।
मत्ती 22 : 26 (HOV)
इसी प्रकार दूसरे और तीसरे ने भी किया, और सातों तक यही हुआ।
मत्ती 22 : 27 (HOV)
सब के बाद वह स्त्री भी मर गई।
मत्ती 22 : 28 (HOV)
सो जी उठने पर, वह उन सातों में से किस की पत्नी होगी? क्योंकि वह सब की पत्नी हो चुकी थी।
मत्ती 22 : 29 (HOV)
यीशु ने उन्हें उत्तर दिया, कि तुम पवित्रा शास्त्रा और परमेश्वर की सामर्थ नहीं जानते; इस कारण भूल में पड़ गए हो।
मत्ती 22 : 30 (HOV)
क्योंकि जी उठने पर ब्याह शादी न होगी; परन्तु वे स्वर्ग में परमेश्वर के दूतों की नाई होंगे।
मत्ती 22 : 31 (HOV)
परन्तु मरे हुओं के जी उठने के विषय में क्या तुम ने यह वचन नहीं पढ़ा जो परमेश्वर ने तुम से कहा।
मत्ती 22 : 32 (HOV)
कि मैं इब्राहीम का परमेश्वर, और इसहाक का परमेश्वर, और याकूब का परमेश्वर हूं? वह तो मरे हुओं का नहीं, परन्तु जीवतों का परमेश्वर है।
मत्ती 22 : 33 (HOV)
यह सुनकर लोग उसके उपदेश से चकित हुए।
मत्ती 22 : 34 (HOV)
जब फरीसियों ने सुना, कि उस ने सदूकियों का मुंह बन्द कर दिया; तो वे इकट्ठे हुए।
मत्ती 22 : 35 (HOV)
और उन में से एक व्यवस्थापक ने परखने के लिये, उस से पूछा।
मत्ती 22 : 36 (HOV)
हे गुरू; व्यवस्था में कौन सी आज्ञा बड़ी है?
मत्ती 22 : 37 (HOV)
उस ने उस से कहा, तू परमेश्वर अपने प्रभु से अपने सारे मन और अपने सारे प्राण और अपनी सारी बुद्धि के साथ प्रेम रख।
मत्ती 22 : 38 (HOV)
बड़ी और मुख्य आज्ञा तो यही है।
मत्ती 22 : 39 (HOV)
और उसी के समान यह दूसरी भी है, कि तू अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रख।
मत्ती 22 : 40 (HOV)
ये ही दो आज्ञाएं सारी व्यवस्था और भविष्यद्वक्ताओं का आधार है।।
मत्ती 22 : 41 (HOV)
जब फरीसी इकट्ठे थे, तो यीशु ने उन से पूछा।
मत्ती 22 : 42 (HOV)
कि मसीह के विषय में तुम क्या समझते हो? वह किस का सन्तान है? उन्हों ने उस से कहा, दाऊद का।
मत्ती 22 : 43 (HOV)
उस ने उन से पूछा, तो दाऊद आत्मा में होकर उसे प्रभु क्यों कहता है?
मत्ती 22 : 44 (HOV)
कि प्रभु ने, मेरे प्रभु से कहा; मेरे दहिने बैठ, जब तक कि मैं तेरे बैरियों को तेरे पांवों के नीचे न कर दूं।
मत्ती 22 : 45 (HOV)
भला, जब दाऊद उसे प्रभु कहता है, तो वह उसका पुत्रा क्योंकर ठहरा?
मत्ती 22 : 46 (HOV)
उसके उत्तर में कोई भी एक बात न कह सका; परन्तु उस दिन से किसी को फिर उस से कुछ पूछने का हियाव न हुआ।।

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46

BG:

Opacity:

Color:


Size:


Font: