भजन संहिता 147 : 1 (ERVHI)
यहोवा की प्रशंसा करो क्योंकि वह उत्तम है। हमारे परमेश्वर के प्रशंसा गीत गाओ। उसका गुणगान भला और सुखदायी है।
भजन संहिता 147 : 2 (ERVHI)
यहोवा ने यरूशलेम को बनाया है। परमेश्वर इस्राएली लोगों को वापस छुड़ाकर ले आया जिन्हें बंदी बनाया गया था।
भजन संहिता 147 : 3 (ERVHI)
परमेश्वर उनके टूटे मनों को चँगा किया करता और उनके घावों पर पट्टी बांधता है।
भजन संहिता 147 : 4 (ERVHI)
परमेश्वर सितारों को गिनता है और हर एक तारे का नाम जानता है।
भजन संहिता 147 : 5 (ERVHI)
हमारा स्वामी अति महान है। वह बहुत ही शक्तिशाली है। वे सीमाहीन बातें है जिनको वह जानता है।
भजन संहिता 147 : 6 (ERVHI)
यहोवा दीन जन को सहारा देता है। किन्तु वह दुष्ट को लज्जित किया करता है।
भजन संहिता 147 : 7 (ERVHI)
यहोवा को धन्यवाद करो। हमारे परमेश्वर का गुणगान वीणा के संग करो।
भजन संहिता 147 : 8 (ERVHI)
परमेश्वर मेघों से अम्बर को भरता है। परमेश्वर धरती के लिये वर्षा करता है। परमेश्वर पहाड़ों पर घास उगाता है।
भजन संहिता 147 : 9 (ERVHI)
परमेश्वर पशुओं को चारा देता है, छोटी चिड़ियों को चुग्गा देता है।
भजन संहिता 147 : 10 (ERVHI)
उनको युद्ध के घोड़े और शक्तिशाली सैनिक नहीं भाते हैं।
भजन संहिता 147 : 11 (ERVHI)
यहोवा उन लोगों से प्रसन्न रहता है। जो उसकी आराधना करते हैं। यहोवा प्रसन्न हैं, ऐसे उन लोगों से जिनकी आस्था उसके सच्चे प्रेम में है।
भजन संहिता 147 : 12 (ERVHI)
हे यरूशलेम, यहोवा के गुण गाओ! सिय्योन, अपने परमेश्वर की प्रशंसा करो!
भजन संहिता 147 : 13 (ERVHI)
हे यरूशलेम, तेरे फाटको को परमेश्वर सुदृढ़ करता है। तेरे नगर के लोगों को परमेश्वर आशीष देता है।
भजन संहिता 147 : 14 (ERVHI)
परमेश्वर तेरे देश में शांति को लाया है। सो युद्ध में शत्रुओं ने तेरा अन्न नहीं लूटा। तेरे पास खाने को बहुत अन्न है।
भजन संहिता 147 : 15 (ERVHI)
परमेश्वर धरती को आदेश देता है, और वह तत्काल पालन करती है।
भजन संहिता 147 : 16 (ERVHI)
परमेश्वर पाला गिराता जब तक धरातल वैसा श्वेत नहीं होता जाता जैसा उजला ऊन होता है। परमेश्वर तुषार की वर्षा करता है, जो हवा के साथ धूल सी उड़ती है।
भजन संहिता 147 : 17 (ERVHI)
परमेश्वर हिम शिलाएँ गगन से गिराता है। कोई व्यक्ति उस शीत को सह नहीं पाता है।
भजन संहिता 147 : 18 (ERVHI)
फिर परमेश्वर दूसरी आज्ञा देता है, और गर्म हवाएँ फिर बहने लग जाती हैं। बर्फ पिघलने लगती, और जल बहने लग जाता है।
भजन संहिता 147 : 19 (ERVHI)
परमेश्वर ने निज आदेश याकूब को (इस्राएल को) दिये थे। परमेश्वर ने इस्राएल को निज विधी का विधान और नियमों को दिया।
भजन संहिता 147 : 20 (ERVHI)
यहोवा ने किसी अन्य राष्ट्र के हेतु ऐसा नहीं किया। परमेश्वर ने अपने नियमों को, किसी अन्य जाति को नहीं सिखाया। यहोवा का यश गाओ।
❮
❯
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20