भजन संहिता 63 : 1 (ERVHI)
दाऊद का उस समय का एक पद जब वह यहूदा की मरूभूमि में था। हे परमेश्वर, तू मेरा परमेश्वर है। वैसे कितना मैं तुझको चाहता हूँ। जैसे उस प्यासी क्षीण धरती जिस पर जल न हो वैसे मेरी देह और मन तेरे लिए प्यासा है।
भजन संहिता 63 : 2 (ERVHI)
हाँ, तेरे मन्दिर में मैंने तेरे दर्शन किये। तेरी शक्ति और तेरी महिमा देख ली है।
भजन संहिता 63 : 3 (ERVHI)
तेरी भक्ति जीवन से बढ़कर उत्तम है। मेरे होंठ तेरी बढाई करते हैं।
भजन संहिता 63 : 4 (ERVHI)
हाँ, मैं निज जीवन में तेरे गुण गाऊँगा। मैं हाथ उपर उठाकर तेरे नाम पर तेरी प्रार्थना करूँगा।
भजन संहिता 63 : 5 (ERVHI)
मैं तृप्त होऊँगा मानों मैंने उत्तम पदार्थ खा लिए हों। मेरे होंठ तेरे गुण सदैव गायेंगे।
भजन संहिता 63 : 6 (ERVHI)
मैं आधी रात में बिस्तर पर लेटा हुआ तुझको याद करूँगा।
भजन संहिता 63 : 7 (ERVHI)
सचमुच तूने मेरी सहायता की है! मैं प्रसन्न हूँ कि तूने मुझको बचाया है!
भजन संहिता 63 : 8 (ERVHI)
मेरा मन तुझमें समता है। तू मेरा हाथ थामे हुए रहता है।
भजन संहिता 63 : 9 (ERVHI)
कुछ लोग मुझे मारने का जतन कर रहे हैं। किन्तु उनको नष्ट कर दिया जायेगा। वे अपनी कब्रों में समा जायेंगे।
भजन संहिता 63 : 10 (ERVHI)
उनको तलवारों से मार दिया जायेगा। उनके शवों को जंगली कुत्ते खायेंगे।
भजन संहिता 63 : 11 (ERVHI)
किन्तु राजा तो अपने परमेश्वर के साथ प्रसन्न होगा। वे लोग जो उसके आज्ञा मानने के वचन बद्ध हैं, उसकी स्तुति करेंगे। क्योंकि उसने सभी झूठों को पराजित किया।

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11