भजन संहिता 92 : 1 (HOV)
यहोवा का धन्यवाद करना भला है, हे परमप्रधान, तेरे नाम का भजन गाना;
भजन संहिता 92 : 2 (HOV)
प्रात:काल को तेरी करूणा, और प्रति रात तेरी सच्चाई का प्रचार करना,
भजन संहिता 92 : 3 (HOV)
दस तारवाले बाजे और सारंगी पर, और वीणा पर गम्भीर स्वर से गाना भला है।
भजन संहिता 92 : 4 (HOV)
क्योंकि, हे यहोवा, तू ने मुझ को अपने काम से आनन्दित किया है; और मैं तेरे हाथों के कामों के कारण जयजयकार करूंगा।।
भजन संहिता 92 : 5 (HOV)
हे यहोवा, तेरे काम क्या ही बड़े है! तेरी कल्पनाएं बहुत गम्भीर है!
भजन संहिता 92 : 6 (HOV)
पशु समान मनुष्य इसको नहीं समझता, और मूर्ख इसका विचार नहीं करता:
भजन संहिता 92 : 7 (HOV)
कि दुष्ट जो घास की नाईं फूलते- फलते हैं, और सब अनर्थकारी जो प्रफुल्लित होते हैं, यह इसलिये होता है, कि वे सर्वदा के लिये नाश हो जाएं,
भजन संहिता 92 : 8 (HOV)
परन्तु हे यहोवा, तू सदा विराजमान रहेगा।
भजन संहिता 92 : 9 (HOV)
क्योंकि ये यहोवा, तेरे शत्रु, हां तेरे शत्रु नाश होंगे; सब अनर्थकारी तितर बितर होंगे।।
भजन संहिता 92 : 10 (HOV)
परन्तु मेरा सींग तू ने जंगली सांढ़ का सा ऊंचा किया है; मैं टटके तेल से चुपड़ा गया हूं।
भजन संहिता 92 : 11 (HOV)
और मैं अपने द्रोहियों पर दृष्टि करके, और उन कुकर्मियों का हाल मेरे विरूद्ध उठे थे, सुनकर सन्तुष्ट हुआ हूं।।
भजन संहिता 92 : 12 (HOV)
धर्मी लोग खजूर की नाई फूले फलेंगे, और लबानोन के देवदार की नाई बढ़ते रहेंगे।
भजन संहिता 92 : 13 (HOV)
वे यहोवा के भवन में रोपे जाकर, हमारे परमेश्वर के आंगनों में फूले फलेंगे।
भजन संहिता 92 : 14 (HOV)
वे पुराने होने पर भी फलते रहेंगे, और रस भरे और लहलहाते रहेंगे,
भजन संहिता 92 : 15 (HOV)
जिस से यह प्रगट हो, कि यहोवा सीधा है; वह मेरी चट्टान है, और उस में कुटिलता कुछ भी नहीं।।

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15

BG:

Opacity:

Color:


Size:


Font: