भजन संहिता 57 : 1 (IRVHI)
शत्रुओं से सुरक्षा के लिये प्रार्थना प्रधान बजानेवाले के लिये अल-तशहेत राग में दाऊद का मिक्ताम जब वह शाऊल से भागकर गुफा में छिप गया था हे परमेश्‍वर, मुझ पर दया कर, मुझ पर दया कर, क्योंकि मैं तेरा शरणागत हूँ; और जब तक ये विपत्तियाँ निकल न जाएँ, तब तक मैं तेरे पंखों के तले शरण लिए रहूँगा।

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11