गिनती 2 : 1 (OCVHI)
पड़ाव-व्यवस्था याहवेह ने मोशेह तथा अहरोन को यह आज्ञा दी:
गिनती 2 : 2 (OCVHI)
“इस्राएल के वंश प्रत्येक अपने-अपने झंडे के नीचे ही पड़ाव डाला करेंगे. ये झंडे उनके पिता के गोत्रों की निशानी होंगे. वे मिलनवाले तंबू के आस-पास उसकी ओर मुख किए हुए अपने-अपने शिविर खड़े करेंगे.”
गिनती 2 : 3 (OCVHI)
वे, जो अपने शिविर सूर्योदय की दिशा, पूर्व में स्थापित करेंगे, वह होगा यहूदाह गोत्र, वे अपने शिविर अपने झंडे के नीचे स्थापित करेंगे. यहूदाह के गोत्र का प्रधान होगा अम्मीनादाब का पुत्र नाहशोन.
गिनती 2 : 4 (OCVHI)
उनके सैनिकों की संख्या है 74, 600
गिनती 2 : 5 (OCVHI)
उनके निकट होगा इस्साखार का शिविर. इस्साखार के गोत्र का प्रधान होगा ज़ुअर का पुत्र नेथानेल.
गिनती 2 : 6 (OCVHI)
उसके सैनिकों की संख्या है 54, 400
गिनती 2 : 7 (OCVHI)
इसके बाद होगा ज़ेबुलून का शिविर. ज़ेबुलून गोत्र का प्रधान होगा हेलोन का पुत्र एलियाब
गिनती 2 : 8 (OCVHI)
उसके सैनिकों की संख्या है 57, 400
गिनती 2 : 9 (OCVHI)
यहूदाह के शिविर के लिए गिने गए सैनिक, जिन्हें उनके दलों के अनुसार तैयार किया गया था, वे गिनती में 1,86,400 थे. वे सबसे पहले कूच करेंगे.
गिनती 2 : 10 (OCVHI)
दक्षिण दिशा: ये रियूबेन के झंडे के नीचे उसके सैनिकों का शिविर होगा तथा रियूबेन गोत्र का प्रधान शेदेउर का पुत्र एलिज़ुर होगा.
गिनती 2 : 11 (OCVHI)
उसके सैनिकों की संख्या है 46, 500
गिनती 2 : 12 (OCVHI)
इसके पास वाला शिविर होगा शिमओन गोत्र का, तथा उनका प्रधान होगा ज़ुरीशद्दाय का पुत्र शेलुमिएल.
गिनती 2 : 13 (OCVHI)
इनके सैनिकों की संख्या है 59, 300
गिनती 2 : 14 (OCVHI)
इसके बाद गाद का गोत्र, और इनका प्रधान था देउएल का पुत्र एलियासाफ़.
गिनती 2 : 15 (OCVHI)
इसके सैनिकों की संख्या है 45, 650
गिनती 2 : 16 (OCVHI)
रियूबेन के शिविर के गिने गए सैनिकों की संख्या है 1,51, 450 ये कूच करते हुए दूसरे स्थान पर रहा करेंगे.
गिनती 2 : 17 (OCVHI)
इनके बाद मिलन वाला तंबू और लेवियों का शिविर कूच करेगा. लेवियों का शिविर सारे शिविरों के बीच होगा. जिस प्रकार वे अपने शिविर स्थापित करते हैं, उसी क्रम में वे कूच करेंगे; अपने-अपने झंडों के साथ.
गिनती 2 : 18 (OCVHI)
पश्चिमी दिशा में: उनके झंडे के नीचे एफ्राईम गोत्र की सेना का शिविर होगा. इनका प्रधान होगा अम्मीहूद का पुत्र एलीशामा.
गिनती 2 : 19 (OCVHI)
उसकी सेना की, गिन कर लिखी गई संख्या है 40, 500
गिनती 2 : 20 (OCVHI)
उसके पास होंगे मनश्शेह के गोत्र. उनका प्रधान था पेदाहज़ुर का पुत्र गमालिएल.
गिनती 2 : 21 (OCVHI)
उनके सैनिकों की संख्या है 32, 200
गिनती 2 : 22 (OCVHI)
इसके बाद बिन्यामिन गोत्र के लोग. उनका प्रधान था गिदयोनी का पुत्र अबीदान.
गिनती 2 : 23 (OCVHI)
उसके सैनिकों की संख्या 35,400 गिनी गई.
गिनती 2 : 24 (OCVHI)
एफ्राईम गोत्र के दलों के अनुसार की गई सैनिकों की गिनती में संख्या है, 1,08, 100 यात्रा के अवसर पर वे तीसरे स्थान पर रहेंगे.
गिनती 2 : 25 (OCVHI)
उत्तर दिशा में उनके झंडे के नीचे दान गोत्र के सैनिकों का स्थान होगा. इनका प्रधान था अम्मीशद्दाय का पुत्र अहीएज़र.
गिनती 2 : 26 (OCVHI)
उसके सैनिकों की संख्या है 62, 700
गिनती 2 : 27 (OCVHI)
इनसे लगा हुआ दूसरा शिविर आशेर गोत्र का होगा. इनका प्रधान था ओखरन का पुत्र पागिएल.
गिनती 2 : 28 (OCVHI)
इसके गिने हुए सैनिकों की संख्या है 41,500
गिनती 2 : 29 (OCVHI)
इसके बाद होगा नफताली गोत्र का शिविर. इनका प्रधान था एनन का पुत्र अहीरा.
गिनती 2 : 30 (OCVHI)
उसके सैनिक गिनती में 53,400 थे.
गिनती 2 : 31 (OCVHI)
दान के सैनिकों की संख्या हुई 1,57, 600 वे सभी अपने-अपने झंडे के नीचे सबसे पीछे चला करेंगे.
गिनती 2 : 32 (OCVHI)
ये ही थे सारे इस्राएली, जिनकी गिनती उनके गोत्रों के अनुसार की गई थी. वे सभी, जिनकी गिनती उनके दलों के अनुसार की गई थी, संख्या में 6,03,550 थे.
गिनती 2 : 33 (OCVHI)
किंतु इस गिनती में लेवी नहीं गिने गए, क्योंकि यह मोशेह को दी गई याहवेह की आज्ञा थी.
गिनती 2 : 34 (OCVHI)
इस्राएल के घराने ने यह प्रक्रिया पूरी कर ली. वे मोशेह को दी गई याहवेह की आज्ञा के अनुसार शिविर डाला करते थे, इसी क्रम में अपने-अपने गोत्र के अनुसार अपने-अपने गोत्र और कुटुंब में यात्रा करते थे.

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34