पवित्र बाइबिल

समकालीन संस्करण खोलें (OCV)
यशायाह

यशायाह अध्याय 12

स्तुति के गीत 1 उस दिन तुम कहोगे: “याहवेह, मैं आपका आभार मानूंगा. यद्यपि आप मुझसे क्रोधित थे, अब आपका गुस्सा शांत हो गया और आपने मुझे शांति दी है. 2 परमेश्वर मेरे उद्धारकर्ता हैं; मैं भरोसा रखूंगा और न डरूंगा. क्योंकि याह, हां याहवेह ही, मेरा बल और मेरा गीत हैं; वे मेरे उद्धारकर्ता हो गए हैं.” 3 तुम उद्धार के स्रोतों से आनंदपूर्वक जल भरोगे. 4 उस दिन तुम कहोगे: “याहवेह की प्रशंसा करो, उनके नाम की दोहाई दो; जनताओं में उनके कामों का प्रचार करो, उन्हें यह याद दिलाओ कि प्रभु का नाम गौरवान्वित है. 5 गीतों से याहवेह की स्तुति करो, क्योंकि उन्होंने प्रतापमय काम किए हैं; और सारी पृथ्वी पर यह प्रकट हो जाए. 6 ज़ियोन के लोगों, ऊंचे स्वर से जय जयकार करो, क्योंकि इस्राएल के पवित्र परमेश्वर तुम्हारे साथ हैं.”
1. {#1स्तुति के गीत } उस दिन तुम कहोगे: “याहवेह, मैं आपका आभार मानूंगा. यद्यपि आप मुझसे क्रोधित थे, अब आपका गुस्सा शांत हो गया और आपने मुझे शांति दी है. 2. परमेश्वर मेरे उद्धारकर्ता हैं; मैं भरोसा रखूंगा और न डरूंगा. क्योंकि याह, हां याहवेह ही, मेरा बल और मेरा गीत हैं; वे मेरे उद्धारकर्ता हो गए हैं.” 3. तुम उद्धार के स्रोतों से आनंदपूर्वक जल भरोगे. 4. उस दिन तुम कहोगे: “याहवेह की प्रशंसा करो, उनके नाम की दोहाई दो; जनताओं में उनके कामों का प्रचार करो, उन्हें यह याद दिलाओ कि प्रभु का नाम गौरवान्वित है. 5. गीतों से याहवेह की स्तुति करो, क्योंकि उन्होंने प्रतापमय काम किए हैं; और सारी पृथ्वी पर यह प्रकट हो जाए. 6. ज़ियोन के लोगों, ऊंचे स्वर से जय जयकार करो, क्योंकि इस्राएल के पवित्र परमेश्वर तुम्हारे साथ हैं.”
  • यशायाह अध्याय 1  
  • यशायाह अध्याय 2  
  • यशायाह अध्याय 3  
  • यशायाह अध्याय 4  
  • यशायाह अध्याय 5  
  • यशायाह अध्याय 6  
  • यशायाह अध्याय 7  
  • यशायाह अध्याय 8  
  • यशायाह अध्याय 9  
  • यशायाह अध्याय 10  
  • यशायाह अध्याय 11  
  • यशायाह अध्याय 12  
  • यशायाह अध्याय 13  
  • यशायाह अध्याय 14  
  • यशायाह अध्याय 15  
  • यशायाह अध्याय 16  
  • यशायाह अध्याय 17  
  • यशायाह अध्याय 18  
  • यशायाह अध्याय 19  
  • यशायाह अध्याय 20  
  • यशायाह अध्याय 21  
  • यशायाह अध्याय 22  
  • यशायाह अध्याय 23  
  • यशायाह अध्याय 24  
  • यशायाह अध्याय 25  
  • यशायाह अध्याय 26  
  • यशायाह अध्याय 27  
  • यशायाह अध्याय 28  
  • यशायाह अध्याय 29  
  • यशायाह अध्याय 30  
  • यशायाह अध्याय 31  
  • यशायाह अध्याय 32  
  • यशायाह अध्याय 33  
  • यशायाह अध्याय 34  
  • यशायाह अध्याय 35  
  • यशायाह अध्याय 36  
  • यशायाह अध्याय 37  
  • यशायाह अध्याय 38  
  • यशायाह अध्याय 39  
  • यशायाह अध्याय 40  
  • यशायाह अध्याय 41  
  • यशायाह अध्याय 42  
  • यशायाह अध्याय 43  
  • यशायाह अध्याय 44  
  • यशायाह अध्याय 45  
  • यशायाह अध्याय 46  
  • यशायाह अध्याय 47  
  • यशायाह अध्याय 48  
  • यशायाह अध्याय 49  
  • यशायाह अध्याय 50  
  • यशायाह अध्याय 51  
  • यशायाह अध्याय 52  
  • यशायाह अध्याय 53  
  • यशायाह अध्याय 54  
  • यशायाह अध्याय 55  
  • यशायाह अध्याय 56  
  • यशायाह अध्याय 57  
  • यशायाह अध्याय 58  
  • यशायाह अध्याय 59  
  • यशायाह अध्याय 60  
  • यशायाह अध्याय 61  
  • यशायाह अध्याय 62  
  • यशायाह अध्याय 63  
  • यशायाह अध्याय 64  
  • यशायाह अध्याय 65  
  • यशायाह अध्याय 66  
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References