1. {यहोवा की स्तुति के लये दाऊद का गीत} [PS] यहोवा ने दाऊद को शाऊल तथा अन्य सभी शत्रुओं से बचाया था। दाऊद ने उस समय यह गीत गाया,
2. यहोवा मेरी चट्टान, मरा गढ़ मेरा शरण—स्थल है। [QBR2]
3. मैं सहायता पाने को परमेश्वर तक दौड़ूँगा। [QBR] वह मेरी सुरक्षा—चट्टान है। परमेश्वर मेरी ढाल है। [QBR2] उसकी शक्ति मेरी रक्षक है। [QBR2] यहोवा मेरी ऊँचा गढ़ है, [QBR] और मेरी सुरक्षा का स्थान है। [QBR2] मेरा रक्षक कष्टों से मेरी रक्षा करता है। [QBR]
4. उन्होंने मेरा उपहास किया। [QBR2] मैंने सहायता के लिये यहोवा को पुकारा, [QBR2] यहोवा ने मुझे मेरे शत्रुओं से बचाया!
5. मेरे शत्रु मुझे मारना चाहते थे। [QBR2] मृत्यु—तरंगों ने मुझे लपेट लिया। [QBR]
6. विपत्तियाँ बाढ़—सी आई, उन्होंने मुझे भयभीत किया। [QBR2] कब्र की रस्सियाँ मेरे चारों ओर लिपटीं, मैं मृत्यु के जाल में फँसा। [QBR]
7. मैं विपत्ति में था, किन्तु मैंने यहोवा को पुकारा। [QBR2] हाँ, मैंने अपने परमेश्वर को पुकारा वह अपने उपासना गृह में था, [QBR] उसने मेरी पुकार सुनी, [QBR2] मेरी सहायता की पुकार उसके कानों में पड़ी। [QBR]
8. तब धरती में कम्पन हुआ, धरती डोल उठी, [QBR2] आकाश के आधार स्तम्भ काँप उठे। [QBR2] क्यों? क्योंकि यहोवा क्रोधित था। [QBR]
9. उसकी नाक से धुआँ निकला, [QBR2] उसके मुख से जलती चिनगारियाँ छिटकी, [QBR2] उससे दहकते अंगारे निकल पड़े। [QBR]
10. यहोवा ने आकाश को फाड़ कर खोल डाला, [QBR2] और नीचे आया, वह सघन काले मेघ पर खड़ा हुआ! [QBR]
11. यहोवा करूब (स्वर्गदूत) पर बैठा, और उड़ा, [QBR2] वह पवन के पंखों पर चढ़ कर उड़ गया। [QBR]
12. यहोवा ने तुम्बू—से काले मेघों को अपने चारों ओर लपेट लिया, [QBR2] उसने सघन मेघों से जल इकट्ठा किया। [QBR]
13. उसका तेज इतना प्रखर था, [QBR2] मानो बिजली की मचक वहीं से आई हो। [QBR]
14. यहोवा गगन से गरज! परमेश्वर, [QBR2] अति उच्च, बोला। [QBR]
15. यहोवा ने बाण से शत्रुओं को बिखराया, [QBR2] यहोवा ने बिजली भेजी, और लोग भय से भागे।
16. धरती की नींव का आवरण हट गया, [QBR2] तब लोग सागर की गहराई देख सकते थे। [QBR] वे हटे, क्योंकि यहोवा ने बातें की, [QBR2] उसकी अपनी नाक से तप्त वायु निकलने के कारण।
17. यहोवा गगन से नीचे पहुँचा, यहोवा ने मुझे पकड़ लिया, [QBR2] उसने मुझे गहरे जल (विपत्ति) से निकाल लिया। [QBR]
18. उसने उन लोगों से बचाया, जो घृणा करते थे, [QBR2] मुझसे मेरे शत्रु मुझसे अधिक शक्तिशाली थे, अत: उसने मेरी रक्षा की। [QBR]
19. मैं विपत्ति में था, जब मेरे शत्रुओं का मुझ पर आक्रमण हुआ, [QBR2] किन्तु मेरे यहोवा ने मेरी साहयता की। [QBR]
20. यहोवा मुझे सुरक्षा में ले आया, उसने मेरी रक्षा की, [QBR2] क्योंकि वह मुझसे प्रेम करता है। [QBR]
21. यहोवा मुझे पुरस्कार देता है, क्योंकि मैंने उचित किया। [QBR2] यहोवा मुझे पुरस्कार देता है, क्योंकि मेरे हाथ पाप रहित हैं। [QBR]
22. क्यों? क्योंकि मैंने यहोवा के नियमों का पालन किया। [QBR2] मैंने अपने परमेश्वर के विरुद्ध पाप नहीं किया। [QBR]
23. मैं सदा याद करता हूँ यहोवा का निर्णय, [QBR2] मैं उसके नियमों को मानता हूँ। [QBR]
24. यहोवा जानता है—मैं अपराधी नहीं हूँ, [QBR2] मैं अपने को पापों से दूर रखता हूँ। [QBR]
25. यही कारण है कि यहोवा मुझे पुरस्कार देता है, मैं न्यायोचित रहता हूँ। [QBR2] यहोवा देखता है, कि मैं स्वच्छ जीवन बिताता हूँ।
26. यदि कोई व्यक्ति तुझसे प्रेम करेगा तो तू, अपनी प्रेमपूर्ण दया उस पर करोगा। [QBR2] यदि कोई तेरे प्रति सच्चा है, तब तू भी उसके प्रति सच्चा होगा! [QBR]
27. यदि कोई तेरे लिये अच्छा जीवन बिताता है, तब तू भी उसके लिये अच्छा बनेगा। [QBR2] किन्तु यदि कोई व्यक्ति तेरे विरुद्ध होता है, तब तू भी उसके विरुद्ध होगा। [QBR]
28. तू विपत्ति में विन्रम लोगों को बचायेगा, [QBR2] किन्तु तू घमण्डी को नीचा करेगा। [QBR]
29. यहोवा तू मेरा दीपक है, [QBR2] यहोवा मेर चारों ओर के अंधेर को प्रकाश में बदलता है। [QBR]
30. तू सैनिकों के दल को हराने में, मेरी सहायता करता है। [QBR2] परमेश्वर की शक्ति से मैं दीवर के ऊपर चढ़ सकता हूँ।
31. परमेश्वर की शक्ति पूर्ण है। [QBR2] यहोवा के वचन की जाँच हो चुकी है। [QBR2] यहोवा रक्षा के लिये, अपने पास भागने वाले हर व्यक्ति की ढाल है। [QBR]
32. यहोवा के अतिरिक्त कोई अन्य परमेश्वर नहीं, [QBR2] हमारे परमेश्वर के अतिरिक्त अन्य कोई आश्रय—शिला नहीं। [QBR]
33. परमेश्वर मेरा दृढ़ गढ़ है [QBR2] वह निर्दोषों की शुद्ध आत्माओं की सहायता करता है। [QBR]
34. यहोवा मेरे पैरों को हिरन के पैरों—सा तेज बनाता है, [QBR2] वह उच्च स्थानों पर मुझे दृढ़ करता है। [QBR]
35. यहोवा मुझे युद्ध की शिक्षा देता है, अत: [QBR2] मेरी भुजायें पीतल के धनुष को चला सकती हैं।
36. तू ढाल की तरह, मेरी रक्षा करता है। [QBR2] तेरी सहायता ने मुझे विजेता बनाया है। [QBR]
37. तूने मेरा मार्ग विस्तृत किया है, [QBR2] जिससे मेरे पैर फिसले नहीं। [QBR]
38. मैंने अपने शत्रुओं का पीछा किया, मैंने उन्हें नष्ट किया, [QBR2] मैं तब तक नहीं लौटा, जब तक शत्रु नष्ट न हुए। [QBR]
39. मैंने अपने शत्रुओं को नष्ट किया है, [QBR2] मैंने उन्हें पूरी तरह नष्ट किया है। [QBR] वे फिर उठ नहीं सकते, [QBR2] हाँ मेरे शत्रु मेरे पैरों के तले गिरे।
40. परमेश्वर तूने मुझे युद्ध के लिये, शक्तिशाली बनाया। [QBR2] तूने मेरे शत्रुओं को हराया है। [QBR]
41. तूने मेरे शत्रुओं को भगाया है, [QBR2] अत: मैं उन लोगों को हरा सकता हूँ जो मुझसे घृणा करते हैं। [QBR]
42. मेरे शत्रुओं ने सहायता चाही, [QBR2] किन्तु उनका रक्षक कोई नहीं था। [QBR] उन्होंने यहोवा से सहायता माँगी, [QBR2] लेकिन उसने उत्तर नहीं दिया। [QBR]
43. मैं अपने शत्रुओं को कूटकर टुकड़े—टुकड़े करता हूँ, [QBR2] वे भूमि पर धूलि से हो जाते हैं। [QBR] मैंने उन्हें सड़क की कीचड़ की [QBR2] तरह रौंद दिया।
44. तूने तब भी मुझे बचाया है, जब मेरे लोगों ने मेरे विरुद्ध लड़ाई की। [QBR2] तूने मुझे राष्ट्रों का शासक बनाये रखा, [QBR2] वे लोग भी मेरी सेवा करेंगे, जिन्हें मैं नहीं जानता। [QBR]
45. अन्य देशों के लोग मेरी आज्ञा मानते हैं, [QBR2] जैसे ही सुनते हैं, तो शीघ्र ही मेरी आज्ञा स्वीकार करते हैं। [QBR]
46. अन्य देशों के लोग भयभीत होंगे, [QBR2] वे अपने छिपने के स्थानों से भय से काँपते निकलेंगे।
47. यहोवा शाश्वत है, [QBR2] मेरी आश्रय चट्टान [*चट्टान परमेश्वर का नाम। इससे ज्ञात होता है कि वह एक गढ़ या सुरक्षा के दृढ़ स्थान की तरह है।] की स्तुति करो! [QBR2] परमेश्वर महान है! वह आश्रय—चट्टान है, जो मेरा रक्षक है। [QBR]
48. वह परमेश्वर है, जो मेर शत्रुओं को मेरे लिये दण्ड देता है। [QBR2] वह लोगों को मेरे अधीन करता है। [QBR2]
49. वह मुझे मेरे शत्रुओं से मुक्त करता है। हाँ, तूने मुझे मेरे शत्रुओं से ऊपर उठाया। [QBR2] तू मुझे, प्रहार करने के इच्छुकों से बचाता है। [QBR]
50. यहोव, इसी कारण, हे यहोवा मैंने राष्ट्रों के बीच में तुझ को धन्यवाद दिया, [QBR2] यही कारण है कि मैं तेरे नाम की महिमा गाता हूँ।
51. यहोवा अपने राजा की सहायता, युद्ध में विजय पाने में करता है, [QBR2] योहवा अपने चुने हुये राजा से प्रेम दया करता है। [QBR2] वह दाऊद और उसकी सन्तान पर सदा दयालु रहेगा। [PE]