पवित्र बाइबिल

भगवान का अनुग्रह उपहार
यशायाह
1. {#1नया यरूशलेम: नेकी का एक नगर } [QS]मुझको सिय्योन से प्रेम है [QE][QS2]अत: मैं उसके लिये बोलता रहूँगा। [QE][QS]मुझको यरूशलेम से प्रेम है [QE][QS2]अत: मैं चुप न होऊँगा। [QE][QS]मैं उस समय तक बोलता रहूँगा जब तक नेकी चमकती हुई ज्योति सी नहीं चमकेगी। [QE][QS2]मैं उस समय तक बोलता रहूँगा जब तक उद्धार आग की लपट सा भव्य बन कर नहीं धधकेगा। [QE]
2. [QS]फिर सभी देश तेरी नेकी को देखेंगे। [QE][QS2]तेरे सम्मान को सब राजा देखेंगे। [QE][QS]तभी तू एक नया नाम पायेगा। [QE][QS2]स्वयं यहोवा तुम लोगों के लिये वह नया नाम पायेगा। [QE]
3. [QS]यहोवा को तुम लोगों पर बहुत गर्व होगा। [QE][QS2]तुम यहोवा के हाथों में सुन्दर मुकुट के समान होगे। [QE]
4. [QS]फिर तुम कभी ऐसे जन नहीं कहलाओगे, ‘परमेश्वर के त्यागे हुए लोग।’ [QE][QS2]तुम्हारी धरती कभी ऐसी धरती नहीं कहलायेगी जिसे ‘परमेश्वर ने उजाड़ा।’ [QE][QS]तुम लोग ‘परमेश्वर के प्रिय जन’ कहलाओगे। [QE][QS2]तुम्हारी धरती ‘परमेश्वर की दुल्हिन’ कहलायेगी। [QE][QS]क्यों क्योंकि यहोवा तुमसे प्रेम करता है [QE][QS2]और तुम्हारी धरती उसकी हो जायेगी। [QE]
5. [QS]जैसे एक युवक कुँवारी को ब्याहता है। [QE][QS2]वैसे ही तेरे पुत्र तुझे ब्याह लेंगे। [QE][QS]और जैसे दुल्हा अपनी दल्हिन के संग आनन्दित होता है [QE][QS2]वैसे ही तुम्हारा परमेश्वर तुम्हारे संग प्रसन्न होगा। [QE][PBR]
6. [QS]यरूशलेम की चारदीवारी मैंने रखवाले (नबी) बैठा दिये हैं कि उसका ध्यान रखें। [QE][QS2]ये रखवाले मूक नहीं रहेंगे। [QE][QS2]यह रखवाले यहोवा को तुम्हारी जरूरतों की याद दिलाते हैं। [QE][PBR] [QS]हे रखवालों, तुम्हें चुप नहीं होना चाहिये। [QE][QS2]तुमको यहोवा से प्रार्थना करना बन्द नहीं करना चाहिये। [QE][QS2]तुमको सदा उसकी प्रार्थना करते ही रहना चाहिये। [QE]
7. [QS]जब तक वह फिर से यरूशलेम का निर्माण न कर दे, तब तक तुम उसकी प्रार्थना करते रहो। [QE][QS2]यरूशलेम एक ऐसा नगर है जिसका धरती के सभी लोग यश गायेंगे। [QE][PBR]
8. [QS]यहोवा ने स्वयं अपनी शक्ति को प्रमाण बनाते हुए वाचा की [QE][QS2]और यहोवा अपनी शक्ति के प्रयोग से ही उस वाचा को पालेगा। [QE][QS]यहोवा ने कहा था, “मैं तुम्हें वचन देता हूँ कि मैं तुम्हारे भोजन को कभी तुम्हारे शत्रु को न दूँगा। [QE][QS2]मैं तुम्हें वचन देता हूँ कि तुम्हारी बनायी दाखमधु तुम्हारा शत्रु कभी नहीं ले पायेगा। [QE]
9. [QS]जो व्यक्ति खाना जुटाता है, वही उसे खायेगा और वह व्यक्ति यहोवा के गुण गायेगा। [QE][QS2]वह व्यक्ति जो अंगूर बीनता है, वही उन अंगूरों की बनी दाखमधु पियेगा। [QE][QS]मेरी पवित्र धरती पर ऐसी बातें हुआ करेंगी।” [QE][PBR]
10. [QS]द्वार से होते हुए आओ! [QE][QS2]लोगों के लिये राहें साफ करो! [QE][QS]मार्ग को तैयार करो! [QE][QS2]राह पर के पत्थर हटा दो! [QE][QS]लोगों के लिये संकेत के रूप में झण्डा उठा दो! [QE][PBR]
11. [QS]यहोवा सभी दूर देशों के लिये बोल रहा है: [QE][QS2]“सिय्योन के लोगों से कह दो: [QE][QS]देखो, तुम्हारा उद्धारकर्ता आ रहा है। [QE][QS2]वह तुम्हारा प्रतिफल ला रहा है। [QE][QS]वह अपने साथ तुम्हारे लिये प्रतिफल ला रहा है।” [QE]
12. [QS]उसके लोग कहलायेंगे: [QE][QS2]“पवित्र जन,” “यहोवा के उद्धार पाये लोग।” [QE][QS]यरूशलेम कहलायेगा: “वह नगर जिसको यहोवा चाहता है,” [QE][QS2]“वह नगर जिसके साथ परमेश्वर है।” [QE]

Notes

No Verse Added

Total 66 अध्याय, Selected अध्याय 62 / 66
यशायाह 62:17
#1नया यरूशलेम: नेकी का एक नगर 1 मुझको सिय्योन से प्रेम है QS2 अत: मैं उसके लिये बोलता रहूँगा। मुझको यरूशलेम से प्रेम है QS2 अत: मैं चुप न होऊँगा। मैं उस समय तक बोलता रहूँगा जब तक नेकी चमकती हुई ज्योति सी नहीं चमकेगी। QS2 मैं उस समय तक बोलता रहूँगा जब तक उद्धार आग की लपट सा भव्य बन कर नहीं धधकेगा। 2 फिर सभी देश तेरी नेकी को देखेंगे। QS2 तेरे सम्मान को सब राजा देखेंगे। तभी तू एक नया नाम पायेगा। QS2 स्वयं यहोवा तुम लोगों के लिये वह नया नाम पायेगा। 3 यहोवा को तुम लोगों पर बहुत गर्व होगा। QS2 तुम यहोवा के हाथों में सुन्दर मुकुट के समान होगे। 4 फिर तुम कभी ऐसे जन नहीं कहलाओगे, ‘परमेश्वर के त्यागे हुए लोग।’ QS2 तुम्हारी धरती कभी ऐसी धरती नहीं कहलायेगी जिसे ‘परमेश्वर ने उजाड़ा।’ तुम लोग ‘परमेश्वर के प्रिय जन’ कहलाओगे। QS2 तुम्हारी धरती ‘परमेश्वर की दुल्हिन’ कहलायेगी। क्यों क्योंकि यहोवा तुमसे प्रेम करता है QS2 और तुम्हारी धरती उसकी हो जायेगी। 5 जैसे एक युवक कुँवारी को ब्याहता है। QS2 वैसे ही तेरे पुत्र तुझे ब्याह लेंगे। और जैसे दुल्हा अपनी दल्हिन के संग आनन्दित होता है QS2 वैसे ही तुम्हारा परमेश्वर तुम्हारे संग प्रसन्न होगा। PBR 6 यरूशलेम की चारदीवारी मैंने रखवाले (नबी) बैठा दिये हैं कि उसका ध्यान रखें। QS2 ये रखवाले मूक नहीं रहेंगे। QS2 यह रखवाले यहोवा को तुम्हारी जरूरतों की याद दिलाते हैं। PBR हे रखवालों, तुम्हें चुप नहीं होना चाहिये। QS2 तुमको यहोवा से प्रार्थना करना बन्द नहीं करना चाहिये। QS2 तुमको सदा उसकी प्रार्थना करते ही रहना चाहिये। 7 जब तक वह फिर से यरूशलेम का निर्माण न कर दे, तब तक तुम उसकी प्रार्थना करते रहो। QS2 यरूशलेम एक ऐसा नगर है जिसका धरती के सभी लोग यश गायेंगे। PBR 8 यहोवा ने स्वयं अपनी शक्ति को प्रमाण बनाते हुए वाचा की QS2 और यहोवा अपनी शक्ति के प्रयोग से ही उस वाचा को पालेगा। यहोवा ने कहा था, “मैं तुम्हें वचन देता हूँ कि मैं तुम्हारे भोजन को कभी तुम्हारे शत्रु को न दूँगा। QS2 मैं तुम्हें वचन देता हूँ कि तुम्हारी बनायी दाखमधु तुम्हारा शत्रु कभी नहीं ले पायेगा। 9 जो व्यक्ति खाना जुटाता है, वही उसे खायेगा और वह व्यक्ति यहोवा के गुण गायेगा। QS2 वह व्यक्ति जो अंगूर बीनता है, वही उन अंगूरों की बनी दाखमधु पियेगा। मेरी पवित्र धरती पर ऐसी बातें हुआ करेंगी।” PBR 10 द्वार से होते हुए आओ! QS2 लोगों के लिये राहें साफ करो! मार्ग को तैयार करो! QS2 राह पर के पत्थर हटा दो! लोगों के लिये संकेत के रूप में झण्डा उठा दो! PBR 11 यहोवा सभी दूर देशों के लिये बोल रहा है: QS2 “सिय्योन के लोगों से कह दो: देखो, तुम्हारा उद्धारकर्ता आ रहा है। QS2 वह तुम्हारा प्रतिफल ला रहा है। वह अपने साथ तुम्हारे लिये प्रतिफल ला रहा है।” 12 उसके लोग कहलायेंगे: QS2 “पवित्र जन,” “यहोवा के उद्धार पाये लोग।” यरूशलेम कहलायेगा: “वह नगर जिसको यहोवा चाहता है,” QS2 “वह नगर जिसके साथ परमेश्वर है।”
Total 66 अध्याय, Selected अध्याय 62 / 66
Common Bible Languages
West Indian Languages
×

Alert

×

hindi Letters Keypad References