पवित्र बाइबिल

भगवान का अनुग्रह उपहार
अय्यूब
1. [PS]अय्यूब ने कहा: [PE][PBR] [QS]“मेरी आँखों ने यह सब पहले देखा है [QE][QS2]और पहले ही मैं सुन चुका हूँ जो कुछ तुम कहा करते हो। [QE][QS2]इस सब की समझ बूझ मुझे है। [QE]
2. [QS]मैं भी उतना ही जानता हूँ जितना तू जानता है, [QE][QS2]मैं तुझ से कम नहीं हूँ। [QE]
3. [QS]किन्तु मुझे इच्छा नहीं है कि मैं तुझ से तर्क करूँ, [QE][QS2]मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर से बोलना चाहता हूँ। [QE][QS2]अपने संकट के बारे में, मैं परमेश्वर से तर्क करना चाहता हूँ। [QE]
4. [QS]किन्तु तुम तीनो लोग अपने अज्ञान को मिथ्या विचारों से ढकना चाहते हो। [QE][QS2]तुम वो बेकार के चिकित्सक हो जो किसी को अच्छा नहीं कर सकता। [QE]
5. [QS]मेरी यह कामना है कि तुम पूरी तरह चुप हो जाओ, [QE][QS2]यह तुम्हारे लिये बुद्धिमत्ता की बात होगी जिसको तुम कर सकते हो! [QE][PBR]
6. [QS]“अब, मेरी युक्ति सुनो! [QE][QS2]सुनो जब मैं अपनी सफाई दूँ। [QE]
7. [QS]क्या तुम परमेश्वर के हेतु झूठ बोलोगे [QE][QS2]क्या यह तुमको सचमुच विश्वास है कि ये तुम्हारे झूठ परमेश्वर तुमसे बुलवाना चाहता है [QE]
8. [QS]क्या तुम मेरे विरुद्ध परमेश्वर का पक्ष लोगे [QE][QS2]check क्या तुम न्यायालय में परमेश्वर को बचाने जा रहे हो [QE]
9. [QS]यदि परमेश्वर ने तुमको अति निकटता से जाँच लिया तो [QE][QS2]क्या वह कुछ भी अच्छी बातपायेगा [QE][QS]क्या तुम सोचते हो कि तुम परमेश्वर को छल पाओगे, [QE][QS2]ठीक उसी तरह जैसे तुम लोगों को छलते हो [QE]
10. [QS]यदि तुम न्यायालय में छिपे छिपे किसी का पक्ष लोगे [QE][QS2]तो परमेश्वर निश्चय ही तुमको लताड़ेगा। [QE]
11. [QS]भव्य तेज तुमको डरायेगा [QE][QS2]और तुम भयभीत हो जाओगे। [QE]
12. [QS]तुम सोचते हो कि तुम चतुराई भरी और बुद्धिमत्तापूर्ण बातें करते हो, किन्तु तुम्हारे कथन राख जैसे व्यर्थ हैं। [QE][QS2]तुम्हारी युक्तियाँ माटी सी दुर्बल हैं। [QE][PBR]
13. [QS]“चुप रहो और मुझको कह लेने दो। [QE][QS2]फिर जो भी होना है मेरे साथ हो जाने दो। [QE]
14. [QS]मैं स्वयं को संकट में डाल रहा हूँ [QE][QS2]और मैं स्वयं अपना जीवन अपने हाथों में ले रहा हूँ। [QE]
15. [QS]चाहे परमेश्वर मुझे मार दे। [QE][QS2]मुझे कुछ आशा नहीं है, तो भी मैं अपना मुकदमा उसके सामने लड़ूँगा। [QE]
16. [QS]किन्तु सम्भव है कि परमेश्वर मुझे बचा ले, क्योंकि मैं उसके सामने निडर हूँ। [QE][QS2]कोई भी बुरा व्यक्ति परमेश्वर से आमने सामने मिलने का साहस नहीं कर सकता। [QE]
17. [QS]उसे ध्यान से सुन जिसे मैं कहता हूँ, [QE][QS2]उस पर कान दे जिसकी व्याख्या मैं करता हूँ। [QE]
18. [QS]अब मैं अपना बचाव करने को तैयार हूँ। [QE][QS2]यह मुझे पता है कि [QE][QS2]मुझको निर्दोष सिद्ध किया जायेगा। [QE]
19. [QS]कोई भी व्यक्ति यह प्रमाणित नहीं कर सकता कि मैं गलत हूँ। [QE][QS2]यदि कोई व्यक्ति यह सिद्ध कर दे तो मैं चुप हो जाऊँगा और प्राण दे दूँगा। [QE][PBR]
20. [QS]“हे परमेश्वर, तू मुझे दो बाते दे दे, [QE][QS2]फिर मैं तुझ से नहीं छिपूँगा। [QE]
21. [QS]मुझे दण्ड देना और डराना छोड़ दे, [QE][QS2]अपने आतंको से मुझे छोड़ दे। [QE]
22. [QS]फिर तू मुझे पुकार और मैं तुझे उत्तर दूँगा, [QE][QS2]अथवा मुझको बोलने दे और तू मुझको उत्तर दे। [QE]
23. [QS]कितने पाप मैंने किये हैं [QE][QS2]कौन सा अपराध मुझसे बन पड़ा [QE][QS2]मुझे मेरे पाप और अपराध दिखा। [QE]
24. [QS]हे परमेश्वर, तू मुझसे क्यों बचता है [QE][QS2]और मेरे साथ शत्रु जैसा व्यवहार क्यों करता है [QE]
25. [QS]क्या तू मुझको डरायेगा [QE][QS2]मैं (अय्यूब) एक पत्ता हूँ जिसके पवन उड़ाती है। [QE][QS2]एक सूखे तिनके पर तू प्रहार कर रहा है। [QE]
26. [QS]हे परमेश्वर, तू मेरे विरोध में कड़वी बात बोलता है। [QE][QS2]तू मुझे ऐसे पापों के लिये दु:ख देता है जो मैंने लड़कपन में किये थे। [QE]
27. [QS]मेरे पैरों में तूने काठ डाल दिया है, तू मेरे हर कदम पर आँख गड़ाये रखता है। [QE][QS2]मेरे कदमों की तूने सीमायें बाँध दी हैं। [QE]
28. [QS]मैं सड़ी वस्तु सा क्षीण होता जाता हूँ [QE][QS2]कीड़ें से खाये हुये [QE][QS2]कपड़े के टुकड़े जैसा।” [QE][PBR]

Notes

No Verse Added

Total 42 अध्याय, Selected अध्याय 13 / 42
अय्यूब 13:3
1 अय्यूब ने कहा: PBR “मेरी आँखों ने यह सब पहले देखा है QS2 और पहले ही मैं सुन चुका हूँ जो कुछ तुम कहा करते हो। QS2 इस सब की समझ बूझ मुझे है। 2 मैं भी उतना ही जानता हूँ जितना तू जानता है, QS2 मैं तुझ से कम नहीं हूँ। 3 किन्तु मुझे इच्छा नहीं है कि मैं तुझ से तर्क करूँ, QS2 मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर से बोलना चाहता हूँ। QS2 अपने संकट के बारे में, मैं परमेश्वर से तर्क करना चाहता हूँ। 4 किन्तु तुम तीनो लोग अपने अज्ञान को मिथ्या विचारों से ढकना चाहते हो। QS2 तुम वो बेकार के चिकित्सक हो जो किसी को अच्छा नहीं कर सकता। 5 मेरी यह कामना है कि तुम पूरी तरह चुप हो जाओ, QS2 यह तुम्हारे लिये बुद्धिमत्ता की बात होगी जिसको तुम कर सकते हो! PBR 6 “अब, मेरी युक्ति सुनो! QS2 सुनो जब मैं अपनी सफाई दूँ। 7 क्या तुम परमेश्वर के हेतु झूठ बोलोगे QS2 क्या यह तुमको सचमुच विश्वास है कि ये तुम्हारे झूठ परमेश्वर तुमसे बुलवाना चाहता है 8 क्या तुम मेरे विरुद्ध परमेश्वर का पक्ष लोगे QS2 check क्या तुम न्यायालय में परमेश्वर को बचाने जा रहे हो 9 यदि परमेश्वर ने तुमको अति निकटता से जाँच लिया तो QS2 क्या वह कुछ भी अच्छी बातपायेगा क्या तुम सोचते हो कि तुम परमेश्वर को छल पाओगे, QS2 ठीक उसी तरह जैसे तुम लोगों को छलते हो 10 यदि तुम न्यायालय में छिपे छिपे किसी का पक्ष लोगे QS2 तो परमेश्वर निश्चय ही तुमको लताड़ेगा। 11 भव्य तेज तुमको डरायेगा QS2 और तुम भयभीत हो जाओगे। 12 तुम सोचते हो कि तुम चतुराई भरी और बुद्धिमत्तापूर्ण बातें करते हो, किन्तु तुम्हारे कथन राख जैसे व्यर्थ हैं। QS2 तुम्हारी युक्तियाँ माटी सी दुर्बल हैं। PBR 13 “चुप रहो और मुझको कह लेने दो। QS2 फिर जो भी होना है मेरे साथ हो जाने दो। 14 मैं स्वयं को संकट में डाल रहा हूँ QS2 और मैं स्वयं अपना जीवन अपने हाथों में ले रहा हूँ। 15 चाहे परमेश्वर मुझे मार दे। QS2 मुझे कुछ आशा नहीं है, तो भी मैं अपना मुकदमा उसके सामने लड़ूँगा। 16 किन्तु सम्भव है कि परमेश्वर मुझे बचा ले, क्योंकि मैं उसके सामने निडर हूँ। QS2 कोई भी बुरा व्यक्ति परमेश्वर से आमने सामने मिलने का साहस नहीं कर सकता। 17 उसे ध्यान से सुन जिसे मैं कहता हूँ, QS2 उस पर कान दे जिसकी व्याख्या मैं करता हूँ। 18 अब मैं अपना बचाव करने को तैयार हूँ। QS2 यह मुझे पता है कि QS2 मुझको निर्दोष सिद्ध किया जायेगा। 19 कोई भी व्यक्ति यह प्रमाणित नहीं कर सकता कि मैं गलत हूँ। QS2 यदि कोई व्यक्ति यह सिद्ध कर दे तो मैं चुप हो जाऊँगा और प्राण दे दूँगा। PBR 20 “हे परमेश्वर, तू मुझे दो बाते दे दे, QS2 फिर मैं तुझ से नहीं छिपूँगा। 21 मुझे दण्ड देना और डराना छोड़ दे, QS2 अपने आतंको से मुझे छोड़ दे। 22 फिर तू मुझे पुकार और मैं तुझे उत्तर दूँगा, QS2 अथवा मुझको बोलने दे और तू मुझको उत्तर दे। 23 कितने पाप मैंने किये हैं QS2 कौन सा अपराध मुझसे बन पड़ा QS2 मुझे मेरे पाप और अपराध दिखा। 24 हे परमेश्वर, तू मुझसे क्यों बचता है QS2 और मेरे साथ शत्रु जैसा व्यवहार क्यों करता है 25 क्या तू मुझको डरायेगा QS2 मैं (अय्यूब) एक पत्ता हूँ जिसके पवन उड़ाती है। QS2 एक सूखे तिनके पर तू प्रहार कर रहा है। 26 हे परमेश्वर, तू मेरे विरोध में कड़वी बात बोलता है। QS2 तू मुझे ऐसे पापों के लिये दु:ख देता है जो मैंने लड़कपन में किये थे। 27 मेरे पैरों में तूने काठ डाल दिया है, तू मेरे हर कदम पर आँख गड़ाये रखता है। QS2 मेरे कदमों की तूने सीमायें बाँध दी हैं। 28 मैं सड़ी वस्तु सा क्षीण होता जाता हूँ QS2 कीड़ें से खाये हुये QS2 कपड़े के टुकड़े जैसा।” PBR
Total 42 अध्याय, Selected अध्याय 13 / 42
Common Bible Languages
West Indian Languages
×

Alert

×

hindi Letters Keypad References