पवित्र बाइबिल

भगवान का अनुग्रह उपहार
अय्यूब
1. {बिल्दद का अय्यूब को उत्तर} [PS] फिर शूह प्रदेश के निवासी बिल्दद ने उत्तर देते हुये कहा:
2. “परमेश्वर शासक है और हर व्यक्ति को चाहिये की [QBR2] परमेश्वर से डरे और उसका मान करे। [QBR2] परमेश्वर अपने स्वर्ग के राज्य में शांति रखता है। [QBR]
3. कोई उसकी सेनाओं को गिन नहीं सकता है, [QBR2] परमेश्वर का प्रकाश सब पर चमकता है। [QBR]
4. किन्तु सचमुच परमेश्वर के आगे कोई व्यक्ति उचित नहीं ठहर सकता है। [QBR2] कोई व्यक्ति जो स्त्री से उत्पन्न हुआ सचमुच निर्दोष नहीं हो सकता है। [QBR]
5. परमेश्वर की आँखों के सामने चाँद तक चमकीला नहीं है। [QBR2] परमेश्वर की आँखों के सामने तारे निर्मल नहीं हैं। [QBR]
6. मनुष्य तो बहुत कम भले है। [QBR2] मनुष्य तो बस गिंडार है एक ऐसा कीड़ा जो बेकार का होता है।” [PE]

Notes

No Verse Added

Total 42 अध्याय, Selected अध्याय 25 / 42
अय्यूब 25:28
बिल्दद का अय्यूब को उत्तर 1 फिर शूह प्रदेश के निवासी बिल्दद ने उत्तर देते हुये कहा: 2 “परमेश्वर शासक है और हर व्यक्ति को चाहिये की परमेश्वर से डरे और उसका मान करे। परमेश्वर अपने स्वर्ग के राज्य में शांति रखता है। 3 कोई उसकी सेनाओं को गिन नहीं सकता है, परमेश्वर का प्रकाश सब पर चमकता है। 4 किन्तु सचमुच परमेश्वर के आगे कोई व्यक्ति उचित नहीं ठहर सकता है। कोई व्यक्ति जो स्त्री से उत्पन्न हुआ सचमुच निर्दोष नहीं हो सकता है। 5 परमेश्वर की आँखों के सामने चाँद तक चमकीला नहीं है। परमेश्वर की आँखों के सामने तारे निर्मल नहीं हैं। 6 मनुष्य तो बहुत कम भले है। मनुष्य तो बस गिंडार है एक ऐसा कीड़ा जो बेकार का होता है।”
Total 42 अध्याय, Selected अध्याय 25 / 42
Common Bible Languages
West Indian Languages
×

Alert

×

hindi Letters Keypad References