पवित्र बाइबिल

भगवान का अनुग्रह उपहार
अय्यूब
1. {#1अय्यूब अपनी बात जारी रखता है } [PS]अपनी बात को जारी रखते हुये अय्यूब ने कहा: [PE][PBR]
2. [QS]“काश! मेरा जीवन वैसा ही होता जैसा गुजरे महीनों में था। [QE][QS2]जब परमेश्वर मेरी रखवाली करता था, और मेरा ध्यान रखता था। [QE]
3. [QS]मैं ऐसे उस समय की इच्छा करता हूँ जब परमेश्वर का प्रकाश मेरे शीश पर चमक रहा था। [QE][QS2]मुझको प्रकाश दिखाने को उस समय जब मैं अन्धेरे से हो कर चला करता था। [QE]
4. [QS]ऐसे उन दिनों की मैं इच्छा करता हूँ, जब मेरा जीवन सफल था और परमेश्वर मेरा निकट मित्र था। [QE][QS2]वे ऐसे दिन थे जब परमेश्वर ने मेरे घर को आशीष दी थी। [QE]
5. [QS]ऐसे समय की मैं इच्छा करता हूँ, जब सर्वशक्तिशाली परमेश्वर अभी तक मेरे साथ में था [QE][QS2]और मेरे पास मेरे बच्चे थे। [QE]
6. [QS]ऐसा तब था जब मेरा जीवन बहुत अच्छा था, ऐसा लगा करता था कि दूध—दही की नदियाँ बहा करती थी, [QE][QS2]और मेरे हेतू चट्टाने जैतून के तेल की नदियाँ उँडेल रही हैं। [QE][PBR]
7. [QS]“ये वे दिन थे जब मैं नगर—द्वार और खुले स्थानों में जाता था, [QE][QS2]और नगर नेताओं के साथ बैठता था। [QE]
8. [QS]वहाँ सभी लोग मेरा मान किया करते थे। [QE][QS2]युवा पुरुष जब मुझे देखते थे तो मेरी राह से हट जाया करते थे। [QE][QS2]और वृद्ध पुरुष मेरे प्रति सम्मान दर्शाने के लिये उठ खड़े होते थे। [QE]
9. [QS]जब लोगों के मुखिया मुझे देख लेते थे, [QE][QS2]तो बोलना बन्द किया करते थे। [QE]
10. [QS]यहाँ तक की अत्यन्त महत्वपूर्ण नेता भी अपना स्वर नीचा कर लेते थे, [QE][QS2]जब मैं उनके निकट जाया करता था। [QE][QS]हाँ! ऐसा लगा करता था कि [QE][QS2]उनकी जिहवायें उनके तालू से चिपकी हों। [QE]
11. [QS]जिस किसी ने भी मुझको बोलते सुना, मेरे विषय में अच्छी बात कही, [QE][QS2]जिस किसी ने भी मुझको देखा था, मेरी प्रशंसा की थी। [QE]
12. [QS]क्यों क्योंकि जब किसी दीन ने सहायता के लिये पुकारा, मैंने सहायता की। [QE][QS2]उस बच्चे को मैंने सहारा दिया जिसके माँ बाप नहीं और जिसका कोई भी नहीं ध्यान रखने को। [QE]
13. [QS]मुझको मरते हुये व्यक्ति की आशीष मिली, [QE][QS2]मैंने उन विधवाओं को जो जरुरत में थी, [QE][QS2]मैंने सहारा दिया और उनको खुश किया। [QE]
14. [QS]मेरा वस्त्र खरा जीवन था, [QE][QS2]निष्पक्षता मेरे चोगे और मेरी पगड़ी सी थी। [QE]
15. [QS]मैं अंधो के लिये आँखे बन गया [QE][QS2]और मैं उनके पैर बना जिनके पैर नहीं थे। [QE]
16. [QS]दीन लोगों के लिये मैं पिता के तुल्य था, [QE][QS2]मैं पक्ष लिया करता था ऐसे अनजानों का जो विपत्ति में पड़े थे। [QE]
17. [QS]मैं दुष्ट लोगों की शक्ति नष्ट करता था। [QE][QS2]निर्दोष लोगों को मैं दुष्टों से छुड़ाता था। [QE][PBR]
18. [QS]“मैं सोचा करता था कि सदा जीऊँगा [QE][QS2]ओर बहुत दिनों बाद फिर अपने ही घर में प्राण त्यागूँगा। [QE]
19. [QS]मैं एक ऐसा स्वस्थ वृक्ष बनूँगा जिसकी जड़े सदा जल में रहती हों [QE][QS2]और जिसकी शाखायें सदा ओस से भीगी रहती हों। [QE]
20. [QS]मेरी शान सदा ही नई बनी रहेगी, [QE][QS2]मैं सदा वैसा ही बलवान रहूँगा जैसे, [QE][QS2]मेरे हाथ में एक नया धनुष। [QE][PBR]
21. [QS]“पहले, लोग मेरी बात सुना करते थे, [QE][QS2]और वे जब मेरी सम्मत्ति की प्रतीक्षा किया करते थे, [QE][QS2]तो चुप रहा करते थे। [QE]
22. [QS]मेरे बोल चुकने के बाद, उन लोगों के पास जो मेरी बात सुनते थे, कुछ भी बोलने को नहीं होता था। [QE][QS2]मेरे शब्द धीरे—धीरे उनके कानों में वर्षा की तरह पड़ा करते थे। [QE]
23. [QS]लोग जैसे वर्षा की बाट जोहते हैं वैसे ही वे मेरे बोलने की बाट जोहा करते थे। [QE][QS2]मेरे शब्दों को वे पी जाया करते थे, जैसे मेरे शब्द बसन्त में वर्षा हों। [QE]
24. [QS]जब मैं दया करने को उन पर मुस्कराता था, तो उन्हें इसका यकीन नहीं होता था। [QE][QS2]फिर मेरा प्रसन्न मुख दु:खी जन को सुख देता था। [QE]
25. [QS]मैंने उत्तरदायित्व लिया और लोगों के लिये निर्णय किये, मैं नेता बन गया। [QE][QS2]मैंने उनकी सेना के दलों के बीच राजा जैसा जीवन जिया। [QE][QS]check मैं ऐसा व्यक्ति था जो उन लोगों को चैन देता था जो बहुत ही दु:खी है। [QE][PBR]

Notes

No Verse Added

Total 42 अध्याय, Selected अध्याय 29 / 42
अय्यूब 29:26
#1अय्यूब अपनी बात जारी रखता है 1 अपनी बात को जारी रखते हुये अय्यूब ने कहा: PBR 2 “काश! मेरा जीवन वैसा ही होता जैसा गुजरे महीनों में था। QS2 जब परमेश्वर मेरी रखवाली करता था, और मेरा ध्यान रखता था। 3 मैं ऐसे उस समय की इच्छा करता हूँ जब परमेश्वर का प्रकाश मेरे शीश पर चमक रहा था। QS2 मुझको प्रकाश दिखाने को उस समय जब मैं अन्धेरे से हो कर चला करता था। 4 ऐसे उन दिनों की मैं इच्छा करता हूँ, जब मेरा जीवन सफल था और परमेश्वर मेरा निकट मित्र था। QS2 वे ऐसे दिन थे जब परमेश्वर ने मेरे घर को आशीष दी थी। 5 ऐसे समय की मैं इच्छा करता हूँ, जब सर्वशक्तिशाली परमेश्वर अभी तक मेरे साथ में था QS2 और मेरे पास मेरे बच्चे थे। 6 ऐसा तब था जब मेरा जीवन बहुत अच्छा था, ऐसा लगा करता था कि दूध—दही की नदियाँ बहा करती थी, QS2 और मेरे हेतू चट्टाने जैतून के तेल की नदियाँ उँडेल रही हैं। PBR 7 “ये वे दिन थे जब मैं नगर—द्वार और खुले स्थानों में जाता था, QS2 और नगर नेताओं के साथ बैठता था। 8 वहाँ सभी लोग मेरा मान किया करते थे। QS2 युवा पुरुष जब मुझे देखते थे तो मेरी राह से हट जाया करते थे। QS2 और वृद्ध पुरुष मेरे प्रति सम्मान दर्शाने के लिये उठ खड़े होते थे। 9 जब लोगों के मुखिया मुझे देख लेते थे, QS2 तो बोलना बन्द किया करते थे। 10 यहाँ तक की अत्यन्त महत्वपूर्ण नेता भी अपना स्वर नीचा कर लेते थे, QS2 जब मैं उनके निकट जाया करता था। हाँ! ऐसा लगा करता था कि QS2 उनकी जिहवायें उनके तालू से चिपकी हों। 11 जिस किसी ने भी मुझको बोलते सुना, मेरे विषय में अच्छी बात कही, QS2 जिस किसी ने भी मुझको देखा था, मेरी प्रशंसा की थी। 12 क्यों क्योंकि जब किसी दीन ने सहायता के लिये पुकारा, मैंने सहायता की। QS2 उस बच्चे को मैंने सहारा दिया जिसके माँ बाप नहीं और जिसका कोई भी नहीं ध्यान रखने को। 13 मुझको मरते हुये व्यक्ति की आशीष मिली, QS2 मैंने उन विधवाओं को जो जरुरत में थी, QS2 मैंने सहारा दिया और उनको खुश किया। 14 मेरा वस्त्र खरा जीवन था, QS2 निष्पक्षता मेरे चोगे और मेरी पगड़ी सी थी। 15 मैं अंधो के लिये आँखे बन गया QS2 और मैं उनके पैर बना जिनके पैर नहीं थे। 16 दीन लोगों के लिये मैं पिता के तुल्य था, QS2 मैं पक्ष लिया करता था ऐसे अनजानों का जो विपत्ति में पड़े थे। 17 मैं दुष्ट लोगों की शक्ति नष्ट करता था। QS2 निर्दोष लोगों को मैं दुष्टों से छुड़ाता था। PBR 18 “मैं सोचा करता था कि सदा जीऊँगा QS2 ओर बहुत दिनों बाद फिर अपने ही घर में प्राण त्यागूँगा। 19 मैं एक ऐसा स्वस्थ वृक्ष बनूँगा जिसकी जड़े सदा जल में रहती हों QS2 और जिसकी शाखायें सदा ओस से भीगी रहती हों। 20 मेरी शान सदा ही नई बनी रहेगी, QS2 मैं सदा वैसा ही बलवान रहूँगा जैसे, QS2 मेरे हाथ में एक नया धनुष। PBR 21 “पहले, लोग मेरी बात सुना करते थे, QS2 और वे जब मेरी सम्मत्ति की प्रतीक्षा किया करते थे, QS2 तो चुप रहा करते थे। 22 मेरे बोल चुकने के बाद, उन लोगों के पास जो मेरी बात सुनते थे, कुछ भी बोलने को नहीं होता था। QS2 मेरे शब्द धीरे—धीरे उनके कानों में वर्षा की तरह पड़ा करते थे। 23 लोग जैसे वर्षा की बाट जोहते हैं वैसे ही वे मेरे बोलने की बाट जोहा करते थे। QS2 मेरे शब्दों को वे पी जाया करते थे, जैसे मेरे शब्द बसन्त में वर्षा हों। 24 जब मैं दया करने को उन पर मुस्कराता था, तो उन्हें इसका यकीन नहीं होता था। QS2 फिर मेरा प्रसन्न मुख दु:खी जन को सुख देता था। 25 मैंने उत्तरदायित्व लिया और लोगों के लिये निर्णय किये, मैं नेता बन गया। QS2 मैंने उनकी सेना के दलों के बीच राजा जैसा जीवन जिया। check मैं ऐसा व्यक्ति था जो उन लोगों को चैन देता था जो बहुत ही दु:खी है। PBR
Total 42 अध्याय, Selected अध्याय 29 / 42
Common Bible Languages
West Indian Languages
×

Alert

×

hindi Letters Keypad References