पवित्र बाइबिल

ऐसी तो रीड वर्शन (ESV)
भजन संहिता
1. [QS]यहोवा की प्रशंसा करो! [QE][QS]हे यहोवा के सेवकों यहोवा की स्तुति करो, उसका गुणगान करो! [QE][QS2]यहोवा के नाम की प्रशंसा करो! [QE]
2. [QS]यहोवा का नाम आज और सदा सदा के लिये और अधिक धन्य हो। [QE][QS2]यह मेरी कामना है। [QE]
3. [QS]मेरी यह कामना है, यहोवा के नाम का गुण पूरब से जहाँ सूरज उगता है, [QE][QS2]पश्चिम तक उस स्थान में जहाँ सूरज डूबता है गाया जाये। [QE]
4. [QS]यहोवा सभी राष्ट्रों से महान है। [QE][QS2]उसकी महिमा आकाशों तक उठती है। [QE]
5. [QS]हमारे परमेश्वर के समान कोई भी व्यक्ति नहीं है। [QE][QS2]परमेश्वर ऊँचे अम्बर में विराजता है। [QE]
6. [QS]ताकि परमेश्वर अम्बर [QE][QS2]और नीचे धरती को देख पाये। [QE]
7. [QS]परमेश्वर दीनों को धूल से उठाता है। [QE][QS2]परमेश्वर भिखारियों को कूड़े के घूरे से उठाता है। [QE]
8. [QS]परमेश्वर उन्हें महत्त्वपूर्ण बनाता है। [QE][QS2]परमेश्वर उन लोगों को महत्त्वपूर्ण मुखिया बनाता है। [QE]
9. [QS]चाहै कोई निपूती बाँझ स्त्री हो, परमेश्वर उसे बच्चे दे देगा [QE][QS2]और उसको प्रसन्न करेगा। [QE][PBR] [QS]यहोवा का गुणगान करो! [QE][PBR]
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 113 / 150
1 यहोवा की प्रशंसा करो! हे यहोवा के सेवकों यहोवा की स्तुति करो, उसका गुणगान करो! यहोवा के नाम की प्रशंसा करो! 2 यहोवा का नाम आज और सदा सदा के लिये और अधिक धन्य हो। यह मेरी कामना है। 3 मेरी यह कामना है, यहोवा के नाम का गुण पूरब से जहाँ सूरज उगता है, पश्चिम तक उस स्थान में जहाँ सूरज डूबता है गाया जाये। 4 यहोवा सभी राष्ट्रों से महान है। उसकी महिमा आकाशों तक उठती है। 5 हमारे परमेश्वर के समान कोई भी व्यक्ति नहीं है। परमेश्वर ऊँचे अम्बर में विराजता है। 6 ताकि परमेश्वर अम्बर और नीचे धरती को देख पाये। 7 परमेश्वर दीनों को धूल से उठाता है। परमेश्वर भिखारियों को कूड़े के घूरे से उठाता है। 8 परमेश्वर उन्हें महत्त्वपूर्ण बनाता है। परमेश्वर उन लोगों को महत्त्वपूर्ण मुखिया बनाता है। 9 चाहै कोई निपूती बाँझ स्त्री हो, परमेश्वर उसे बच्चे दे देगा और उसको प्रसन्न करेगा। यहोवा का गुणगान करो!
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 113 / 150
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References