पवित्र बाइबिल

भगवान का अनुग्रह उपहार
भजन संहिता
1. [QS]इस्राएल ने मिस्र छोड़ा। [QE][QS2]याकूब (इस्राएल) ने उस अनजान देश को छोड़ा। [QE]
2. [QS]उस समय यहूदा परमेश्वर का विशेष व्यक्ति बना, [QE][QS2]इस्राएल उसका राज्य बन गया। [QE]
3. [QS]इसे लाल सागर देखा, वह भाग खड़ा हुआ। [QE][QS2]यरदन नदी उलट कर बह चली। [QE]
4. [QS]पर्वत मेढ़े के समान नाच उठे! [QE][QS2]पहाड़ियाँ मेमनों जैसी नाची। [QE][PBR]
5. [QS]हे लाल सागर, तू क्यों भाग उठा हे यरदन नदी, [QE][QS2]तू क्यों उलटी बही [QE]
6. [QS]पर्वतों, क्यों तुम मेढ़े के जैसे नाचे [QE][QS2]और पहाड़ियों, तुम क्यों मेमनों जैसी नाची [QE][PBR]
7. [QS]यकूब के परमेश्वर, स्वामी यहोवा के सामने धरती काँप उठी। [QE]
8. [QS]परमेश्वर ने ही चट्टानों को चीर के जल को बाहर बहाया। [QE][QS2]परमेश्वर ने पक्की चट्टान से जल का झरना बहाया था। [QE][PBR]
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 114 / 150
1 इस्राएल ने मिस्र छोड़ा। याकूब (इस्राएल) ने उस अनजान देश को छोड़ा। 2 उस समय यहूदा परमेश्वर का विशेष व्यक्ति बना, इस्राएल उसका राज्य बन गया। 3 इसे लाल सागर देखा, वह भाग खड़ा हुआ। यरदन नदी उलट कर बह चली। 4 पर्वत मेढ़े के समान नाच उठे! पहाड़ियाँ मेमनों जैसी नाची। 5 हे लाल सागर, तू क्यों भाग उठा हे यरदन नदी, तू क्यों उलटी बही 6 पर्वतों, क्यों तुम मेढ़े के जैसे नाचे और पहाड़ियों, तुम क्यों मेमनों जैसी नाची 7 यकूब के परमेश्वर, स्वामी यहोवा के सामने धरती काँप उठी। 8 परमेश्वर ने ही चट्टानों को चीर के जल को बाहर बहाया। परमेश्वर ने पक्की चट्टान से जल का झरना बहाया था।
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 114 / 150
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References