पवित्र बाइबिल

ऐसी तो रीड वर्शन (ESV)
भजन संहिता
1. [PS]*मन्दिर का आरोहण गीत। *[PE][QS]मैं ऊपर पर्वतों को देखता हूँ। [QE][QS2]किन्तु सचमुच मेरी सहायता कहाँ से आएगी [QE]
2. [QS]मुझको तो सहारा यहोवा से मिलेगा जो स्वर्ग [QE][QS2]और धरती का बनाने वाला है। [QE]
3. [QS]परमेश्वर तुझको गिरने नहीं देगा। [QE][QS2]तेरा बचानेवाला कभी भी नहीं सोएगा। [QE]
4. [QS]इस्राएल का रक्षक कभी भी ऊँघता नहीं है। [QE][QS2]यहोवा कभी सोता नहीं है। [QE]
5. [QS]यहोवा तेरा रक्षक है। [QE][QS2]यहोवा अपनी महाशक्ति से तुझको बचाता है। [QE]
6. [QS]दिन के समय सूरज तुझे हानि नहीं पहुँचा सकता। [QE][QS2]रात में चाँद तेरी हानि नहीं कर सकता। [QE]
7. [QS]यहोवा तुझे हर संकट से बचाएगा। [QE][QS2]यहोवा तेरी आत्मा की रक्षा करेगा। [QE]
8. [QS]आते और जाते हुए यहोवा तेरी रक्षा करेगा। [QE][QS2]यहोवा तेरी सदा सर्वदा रक्षा करेगा! [QE][PBR]
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 121 / 150
1 मन्दिर का आरोहण गीत। मैं ऊपर पर्वतों को देखता हूँ। किन्तु सचमुच मेरी सहायता कहाँ से आएगी 2 मुझको तो सहारा यहोवा से मिलेगा जो स्वर्ग और धरती का बनाने वाला है। 3 परमेश्वर तुझको गिरने नहीं देगा। तेरा बचानेवाला कभी भी नहीं सोएगा। 4 इस्राएल का रक्षक कभी भी ऊँघता नहीं है। यहोवा कभी सोता नहीं है। 5 यहोवा तेरा रक्षक है। यहोवा अपनी महाशक्ति से तुझको बचाता है। 6 दिन के समय सूरज तुझे हानि नहीं पहुँचा सकता। रात में चाँद तेरी हानि नहीं कर सकता। 7 यहोवा तुझे हर संकट से बचाएगा। यहोवा तेरी आत्मा की रक्षा करेगा। 8 आते और जाते हुए यहोवा तेरी रक्षा करेगा। यहोवा तेरी सदा सर्वदा रक्षा करेगा!
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 121 / 150
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References