पवित्र बाइबिल

ऐसी तो रीड वर्शन (ESV)
भजन संहिता
1. [PS]*आरोहण गीत। *[PE][QS]हे यहोवा, मैं गहन कष्ट में हूँ [QE][QS2]सो सहारा पाने को मैं तुम्हें पुकारता हूँ। [QE]
2. [QS]मेरे स्वामी, तू मेरी सुन ले। [QE][QS2]मेरी सहायता की पुकार पर कान दे। [QE]
3. [QS]हे यहोवा, यदि तू लोगों को उनके सभी पापों का सचमुच दण्ड दे [QE][QS2]तो फिर कोई भी बच नहीं पायेगा। [QE]
4. [QS]हे यहोवा, निज भक्तों को क्षमा कर। [QE][QS2]फिर तेरी अराधना करने को वहाँ लोग होंगे। [QE][PBR]
5. [QS]मैं यहोवा की बाट जोह रहा हूँ कि वह मुझको सहायता दे। [QE][QS2]मेरी आत्मा उसकी प्रतीक्षा में है। [QE][QS2]यहोवा जो कहता है उस पर मेरा भरोसा है। [QE]
6. [QS]मैं अपने स्वामी की बाट जोहता हूँ। [QE][QS2]मैं उस रक्षक सा हूँ जो उषा के आने की प्रतीक्षा में लगा रहता है। [QE]
7. [QS]इस्राएल, यहोवा पर विश्वास कर। [QE][QS2]केवल यहोवा के साथ सच्चा प्रेम मिलता है। [QE][QS]यहोवा हमारी बार—बार रक्षा किया करता है। [QE]
[QS2]8. यहोवा इस्राएल को उनके सारे पापों के लिए क्षमा करेगा। [QE][PBR]
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 130 / 150
1 आरोहण गीत। हे यहोवा, मैं गहन कष्ट में हूँ सो सहारा पाने को मैं तुम्हें पुकारता हूँ। 2 मेरे स्वामी, तू मेरी सुन ले। मेरी सहायता की पुकार पर कान दे। 3 हे यहोवा, यदि तू लोगों को उनके सभी पापों का सचमुच दण्ड दे तो फिर कोई भी बच नहीं पायेगा। 4 हे यहोवा, निज भक्तों को क्षमा कर। फिर तेरी अराधना करने को वहाँ लोग होंगे। 5 मैं यहोवा की बाट जोह रहा हूँ कि वह मुझको सहायता दे। मेरी आत्मा उसकी प्रतीक्षा में है। यहोवा जो कहता है उस पर मेरा भरोसा है। 6 मैं अपने स्वामी की बाट जोहता हूँ। मैं उस रक्षक सा हूँ जो उषा के आने की प्रतीक्षा में लगा रहता है। 7 इस्राएल, यहोवा पर विश्वास कर। केवल यहोवा के साथ सच्चा प्रेम मिलता है। यहोवा हमारी बार—बार रक्षा किया करता है। 8 यहोवा इस्राएल को उनके सारे पापों के लिए क्षमा करेगा।
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 130 / 150
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References