1. [PS]*दाऊद का एक पद। *[PE][QS]हे परमेश्वर, मैं अपने पूर्ण मन से तेरे गीत गाता हूँ। [QE][QS2]मैं सभी देवों के सामने मैं तेरे पद गाऊँगा। [QE]
2. [QS]हे परमेश्वर, मैं तेरे पवित्र मन्दिर की और दण्डवत करुँगा। [QE][QS2]मैं तेरे नाम, तेरा सत्य प्रेम, और तेरी भक्ति बखानूँगा। [QE][QS]तू अपने वचन की शक्ति के लिये प्रसिद्ध है। अब तो उसे तूने और भी महान बना दिया। [QE]
3. [QS]हे परमेश्वर, मैंने तुझे सहायता पाने को पुकारा। [QE][QS2]तूने मुझे उत्तर दिया! तूने मुझे बल दिया। [QE][PBR]
4. [QS]हे यहोवा, मेरी यह इच्छा है कि धरती के सभी राजा तेरा गुण गायें। [QE][QS2]जो बातें तूने कहीं हैं उन्होंने सुनीं हैं। [QE]
5. [QS]मैं तो यह चाहता हूँ, कि वे सभी राजा [QE][QS2]यहोवा की महान महिमा का न करें। [QE]
6. [QS]परमेश्वर महान है, [QE][QS2]किन्तु वह दीन जन का ध्यान रखता है। [QE][QS]परमेश्वर को अहंकारी लोगों के कामों का पता है [QE][QS2]किन्तु वह उनसे दूर रहता है। [QE]
7. [QS]हे परमेश्वर, यदि मैं संकट में पडूँ तो मुझको जीवित रख। [QE][QS2]यदि मेरे शत्रु मुझ पर कभी क्रोध करे तो उन से मुझे बचा ले। [QE]
8. [QS]हे यहोवा, वे वस्तुएँ जिनको मुझे देने का वचन दिया है मुझे दे। [QE][QS2]हे यहोवा, तेरा सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है। [QE][QS2]हे यहोवा, तूने हमको रचा है सो तू हमको मत बिसरा। [QE][PBR]