1. [PS]*तार वाले वाद्यों पर संगीत निर्देशक के लिये दाऊद का समय का एक भक्ति गीत जब जीपियों में जाकर शाऊल से कहा था, हम सोचते हैं दाऊद हमारे लोगों के बीच छिपा है। *[PE][QS]हे परमेश्वर, तू अपनी निज शक्ति को प्रयोग कर के काम में ले [QE][QS2]और मुझे मुक्त करने को बचा ले। [QE]
2. [QS]हे परमेश्वर, मेरी प्रार्थना सुन। [QE][QS2]मैं जो कहता हूँ सुन। [QE]
3. [QS]अजनबी लोग मेरे विरूद्ध उठ खड़े हुए और बलशाली लोग मुझे मारने का जतन कर रहे हैं। [QE][QS2]हे परमेश्वर, ऐसे ये लोग तेरे विषय में सोचते भी नहीं। [QE][PBR]
4. [QS]देखो, मेरा परमेश्वर मेरी सहायता करेगा। [QE][QS2]मेरा स्वामी मुझको सहारा देगा। [QE]
5. [QS]मेरा परमेश्वर उन लोगों को दण्ड देगा, जो मेरे विरूद्ध उठ खड़े हुए हैं। [QE][QS2]परमेश्वर मेरे प्रति सच्चा सिद्ध होगा, और वह उन लोगों को नष्ट कर देगा। [QE][PBR]
6. [QS]हे परमेश्वर मैं स्वेच्छा से तुझे बलियाँ अर्पित करुँगा। [QE][QS2]हे परमेश्वर, मैं तेरे नेक भजन की प्रशंसा करुँगा। [QE]
7. [QS]किन्तु, मैं तुझसे विनय करता हूँ, कि मुझको तू मेरे दू;खों से बचा ले। [QE][QS]तू मुझको मेरे शत्रुओं को हारा हुआ दिखा दे। [QE][PBR]