1. [PS]*‘यदूतून’ राग पर संगीत निर्देशक के लिये दाऊद का एक पद। *[PE][QS]मैं धीरज के साथ [QE][QS2]अपने उद्धार के लिए यहोवा का बाट जोहता हूँ। [QE]
2. [QS]परमेश्वर मेरा गढ़ है। परमेश्वर मुझको बचाता है। [QE][QS2]ऊँचे पर्वत पर, परमेश्वर मेरा सुरक्षा स्थान है। मुझको महा सेनायें भी पराजित नहीं कर सकतीं। [QE][PBR]
3. [QS]तू मुझ पर कब तक वार करता रहेगा [QE][QS2]मैं एक झूकी दीवार सा हो गया हूँ, [QE][QS]और एक बाड़े सा [QE][QS2]जो गिरने ही वाला है। [QE]
4. [QS]वे लोग मेरे नाश का कुचक्र रच रहें हैं। [QE][QS2]मेरे विषय में वे झूठी बातें बनाते हैं। [QE][QS]लोगों के बीच में, [QE][QS2]वे मेरी बढाई करते, [QE][QS2]किन्तु वे मुझको लुके—छिपे कोसते हैं। [QE][PBR]
5. [QS]मैं यहोवा की बाट धीरज के साथ जोहता हूँ। [QE][QS2]बस परमेश्वर ही अपने उद्धार के लिए मेरी आशा है। [QE]
6. [QS]परमेश्वर मेरा गढ़ है। परमेश्वर मुझको बचाता है। [QE][QS2]ऊँचे पर्वत में परमेश्वर मेरा सुरक्षा स्थान है। [QE]
7. [QS]महिमा और विजय, मुझे परमेश्वर से मिलती है। [QE][QS2]वह मेरा सुदृढ़ गढ़ है। परमेश्वर मेरा सुरक्षा स्थल है। [QE]
8. [QS]लोगों, परमेश्वर पर हर घड़ी भरोसा रखो! [QE][QS2]अपनी सब समस्यायें परमेश्वर से कहो। [QE][QS2]परमेश्वर हमारा सुरक्षा स्थल है। [QE][PBR]
9. [QS]सचमुच लोग कोई मदद नहीं कर सकते। [QE][QS2]सचमुच तुम उनके भरोसे सहायता पाने को नहीं रह सकते! [QE][QS]परमेश्वर की तुलना में [QE][QS2]वे हवा के झोंके के समान हैं। [QE]
10. [QS]तुम बल पर भरोसा मत रखो की तुम शक्ति के साथ वस्तुओं को छीन लोगे। [QE][QS2]मत सोचो तुम्हें चोरी करने से कोई लाभ होगा। [QE][QS]और यदि धनवान भी हो जाये [QE][QS2]तो कभी दौलत पर भरोसा मत करो, कि वह तुमको बचा लेगी। [QE]
11. [QS]एक बात ऐसी है जो परमेश्वर कहता है, जिसके भरोसे तुम सचमुच रह सकते हो: [QE][QS2]“शक्ति परमेश्वर से आती है!” [QE][PBR]
12. [QS]मेरे स्वामी, तेरा प्रेम सच्चा है। [QE][QS2]तू किसी जन को उसके उन कामों का प्रतिफल अथवा दण्ड देता है, जिन्हें वह करता है। [QE][PBR]