पवित्र बाइबिल

ऐसी तो रीड वर्शन (ESV)
भजन संहिता
1. [PS]*तार वाद्यों के संगीत निर्देशक के लिए एक स्तुति गीत। *[PE][QS]हे परमेश्वर, मुझ पर करूणा कर, और मुझे आशीष दे। [QE][QS2]कृपा कर के, हमको स्वीकार कर। [QE][PBR]
2. [QS]हे परमेश्वर, धरती पर हर व्यक्ति तेरे विषय में जाने। [QE][QS2]हर राष्ट्र यह जान जाये कि लोगों की तू कैसे रक्षा करता है। [QE]
3. [QS]हे परमेश्वर, लोग तेरे गुण गायें! [QE][QS2]सभी लोग तेरी प्रशंसा करें। [QE]
4. [QS]सभी राष्ट्र आनन्द मनावें और आनन्दिन हो! [QE][QS2]क्योंकि तू लोगों का न्याय निष्पक्ष करता। [QE][QS2]और हर राष्ट्र पर तेरा शासन है। [QE]
5. [QS]हे परमेश्वर, लोग तेरे गुण गायें! [QE][QS2]सभी लोग तेरी प्रशंसा करें। [QE]
6. [QS]हे परमेश्वर, हे हमारे परमेश्वर, हमको आशीष दे। [QE][QS2]हमारी धरती हमको भरपूर फसल दें। [QE]
7. [QS]हे परमेश्वर, हमको आशीष दे। [QE][QS2]पृथ्वी के सभी लोग परमेश्वर से डरे, उसका आदर करे। [QE][PBR]
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 67 / 150
1 तार वाद्यों के संगीत निर्देशक के लिए एक स्तुति गीत। हे परमेश्वर, मुझ पर करूणा कर, और मुझे आशीष दे। कृपा कर के, हमको स्वीकार कर। 2 हे परमेश्वर, धरती पर हर व्यक्ति तेरे विषय में जाने। हर राष्ट्र यह जान जाये कि लोगों की तू कैसे रक्षा करता है। 3 हे परमेश्वर, लोग तेरे गुण गायें! सभी लोग तेरी प्रशंसा करें। 4 सभी राष्ट्र आनन्द मनावें और आनन्दिन हो! क्योंकि तू लोगों का न्याय निष्पक्ष करता। और हर राष्ट्र पर तेरा शासन है। 5 हे परमेश्वर, लोग तेरे गुण गायें! सभी लोग तेरी प्रशंसा करें। 6 हे परमेश्वर, हे हमारे परमेश्वर, हमको आशीष दे। हमारी धरती हमको भरपूर फसल दें। 7 हे परमेश्वर, हमको आशीष दे। पृथ्वी के सभी लोग परमेश्वर से डरे, उसका आदर करे।
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 67 / 150
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References