पवित्र बाइबिल

भगवान का अनुग्रह उपहार
अय्यूब
1. {एलीहू का वचन} [PS] तब उन तीनों पुरुषों ने यह देखकर कि अय्यूब अपनी दृष्टि में निर्दोष है* उसको उत्तर देना छोड़ दिया।
2. और बूजी बारकेल का पुत्र एलीहू* जो राम के कुल का था, उसका क्रोध भड़क उठा। अय्यूब पर उसका क्रोध इसलिए भड़क उठा, कि उसने परमेश्‍वर को नहीं, अपने ही को निर्दोष ठहराया।
3. फिर अय्यूब के तीनों मित्रों के विरुद्ध भी उसका क्रोध इस कारण भड़का, कि वे अय्यूब को उत्तर न दे सके, तो भी उसको दोषी ठहराया।
4. एलीहू तो अपने को उनसे छोटा जानकर अय्यूब की बातों के अन्त की बाट जोहता रहा।
5. परन्तु जब एलीहू ने देखा कि ये तीनों पुरुष कुछ उत्तर नहीं देते, तब उसका क्रोध भड़क उठा।
6. तब बूजी बारकेल का पुत्र एलीहू कहने लगा, [QBR] “मैं तो जवान हूँ, और तुम बहुत बूढ़े हो; [QBR] इस कारण मैं रुका रहा, और अपना विचार तुम को बताने से डरता था। [QBR]
7. मैं सोचता था, 'जो आयु में बड़े हैं वे ही बात करें, [QBR] और जो बहुत वर्ष के हैं, वे ही बुद्धि सिखाएँ।' [QBR]
8. परन्तु मनुष्य में आत्मा तो है ही, [QBR] और सर्वशक्तिमान अपनी दी हुई साँस से उन्हें समझने की शक्ति देता है। [QBR]
9. जो बुद्धिमान हैं वे बड़े-बड़े लोग ही नहीं [QBR] और न्याय के समझनेवाले बूढ़े ही नहीं होते। [QBR]
10. इसलिए मैं कहता हूँ, 'मेरी भी सुनो; [QBR] मैं भी अपना विचार बताऊँगा।' [QBR]
11. “मैं तो तुम्हारी बातें सुनने को ठहरा रहा, [QBR] मैं तुम्हारे प्रमाण सुनने के लिये ठहरा रहा; [QBR] जब कि तुम कहने के लिये शब्द ढूँढ़ते रहे। [QBR]
12. मैं चित्त लगाकर तुम्हारी सुनता रहा। [QBR] परन्तु किसी ने अय्यूब के पक्ष का खण्डन नहीं किया, [QBR] और न उसकी बातों का उत्तर दिया। [QBR]
13. तुम लोग मत समझो कि हमको ऐसी बुद्धि मिली है, [QBR] कि उसका खण्डन मनुष्य नहीं परमेश्‍वर ही कर सकता है*। [QBR]
14. जो बातें उसने कहीं वह मेरे विरुद्ध तो नहीं कहीं, [QBR] और न मैं तुम्हारी सी बातों से उसको उत्तर दूँगा। [QBR]
15. “वे विस्मित हुए, और फिर कुछ उत्तर नहीं दिया; [QBR] उन्होंने बातें करना छोड़ दिया। [QBR]
16. इसलिए कि वे कुछ नहीं बोलते और चुपचाप खड़े हैं, [QBR] क्या इस कारण मैं ठहरा रहूँ? [QBR]
17. परन्तु अब मैं भी कुछ कहूँगा, [QBR] मैं भी अपना विचार प्रगट करूँगा। [QBR]
18. क्योंकि मेरे मन में बातें भरी हैं, [QBR] और मेरी आत्मा मुझे उभार रही है। [QBR]
19. मेरा मन उस दाखमधु के समान है, जो खोला न गया हो; [QBR] वह नई कुप्पियों के समान फटा जाता है। [QBR]
20. शान्ति पाने के लिये मैं बोलूँगा; [QBR] मैं मुँह खोलकर उत्तर दूँगा। [QBR]
21. न मैं किसी आदमी का पक्ष करूँगा, [QBR] और न मैं किसी मनुष्य को चापलूसी की पदवी दूँगा। [QBR]
22. क्योंकि मुझे तो चापलूसी करना आता ही नहीं, [QBR] नहीं तो मेरा सृजनहार क्षण भर में मुझे उठा लेता*। [PE]

Notes

No Verse Added

Total 42 अध्याय, Selected अध्याय 32 / 42
अय्यूब 32:16
एलीहू का वचन 1 तब उन तीनों पुरुषों ने यह देखकर कि अय्यूब अपनी दृष्टि में निर्दोष है* उसको उत्तर देना छोड़ दिया। 2 और बूजी बारकेल का पुत्र एलीहू* जो राम के कुल का था, उसका क्रोध भड़क उठा। अय्यूब पर उसका क्रोध इसलिए भड़क उठा, कि उसने परमेश्‍वर को नहीं, अपने ही को निर्दोष ठहराया। 3 फिर अय्यूब के तीनों मित्रों के विरुद्ध भी उसका क्रोध इस कारण भड़का, कि वे अय्यूब को उत्तर न दे सके, तो भी उसको दोषी ठहराया। 4 एलीहू तो अपने को उनसे छोटा जानकर अय्यूब की बातों के अन्त की बाट जोहता रहा। 5 परन्तु जब एलीहू ने देखा कि ये तीनों पुरुष कुछ उत्तर नहीं देते, तब उसका क्रोध भड़क उठा। 6 तब बूजी बारकेल का पुत्र एलीहू कहने लगा, “मैं तो जवान हूँ, और तुम बहुत बूढ़े हो; इस कारण मैं रुका रहा, और अपना विचार तुम को बताने से डरता था। 7 मैं सोचता था, 'जो आयु में बड़े हैं वे ही बात करें, और जो बहुत वर्ष के हैं, वे ही बुद्धि सिखाएँ।' 8 परन्तु मनुष्य में आत्मा तो है ही, और सर्वशक्तिमान अपनी दी हुई साँस से उन्हें समझने की शक्ति देता है। 9 जो बुद्धिमान हैं वे बड़े-बड़े लोग ही नहीं और न्याय के समझनेवाले बूढ़े ही नहीं होते। 10 इसलिए मैं कहता हूँ, 'मेरी भी सुनो; मैं भी अपना विचार बताऊँगा।' 11 “मैं तो तुम्हारी बातें सुनने को ठहरा रहा, मैं तुम्हारे प्रमाण सुनने के लिये ठहरा रहा; जब कि तुम कहने के लिये शब्द ढूँढ़ते रहे। 12 मैं चित्त लगाकर तुम्हारी सुनता रहा। परन्तु किसी ने अय्यूब के पक्ष का खण्डन नहीं किया, और न उसकी बातों का उत्तर दिया। 13 तुम लोग मत समझो कि हमको ऐसी बुद्धि मिली है, कि उसका खण्डन मनुष्य नहीं परमेश्‍वर ही कर सकता है*। 14 जो बातें उसने कहीं वह मेरे विरुद्ध तो नहीं कहीं, और न मैं तुम्हारी सी बातों से उसको उत्तर दूँगा। 15 “वे विस्मित हुए, और फिर कुछ उत्तर नहीं दिया; उन्होंने बातें करना छोड़ दिया। 16 इसलिए कि वे कुछ नहीं बोलते और चुपचाप खड़े हैं, क्या इस कारण मैं ठहरा रहूँ? 17 परन्तु अब मैं भी कुछ कहूँगा, मैं भी अपना विचार प्रगट करूँगा। 18 क्योंकि मेरे मन में बातें भरी हैं, और मेरी आत्मा मुझे उभार रही है। 19 मेरा मन उस दाखमधु के समान है, जो खोला न गया हो; वह नई कुप्पियों के समान फटा जाता है। 20 शान्ति पाने के लिये मैं बोलूँगा; मैं मुँह खोलकर उत्तर दूँगा। 21 न मैं किसी आदमी का पक्ष करूँगा, और न मैं किसी मनुष्य को चापलूसी की पदवी दूँगा। 22 क्योंकि मुझे तो चापलूसी करना आता ही नहीं, नहीं तो मेरा सृजनहार क्षण भर में मुझे उठा लेता*।
Total 42 अध्याय, Selected अध्याय 32 / 42
Common Bible Languages
West Indian Languages
×

Alert

×

hindi Letters Keypad References