पवित्र बाइबिल

भगवान का अनुग्रह उपहार
भजन संहिता
1. {फसह का गीत} [PS] जब इस्राएल ने मिस्र से, अर्थात् याकूब के घराने ने अन्य भाषावालों के मध्य से कूच किया, [QBR]
2. तब यहूदा यहोवा का पवित्रस्‍थान [QBR] और इस्राएल उसके राज्य के लोग हो गए। [QBR]
3. समुद्र देखकर भागा, [QBR] यरदन नदी उलटी बही। (भज. 77:16) [QBR]
4. पहाड़ मेढ़ों के समान उछलने लगे, [QBR] और पहाड़ियाँ भेड़-बकरियों के बच्चों के समान उछलने लगीं। [QBR]
5. हे समुद्र, तुझे क्या हुआ, कि तू भागा? [QBR] और हे यरदन तुझे क्या हुआ कि तू उलटी बही? [QBR]
6. हे पहाड़ों, तुम्हें क्या हुआ, कि तुम भेड़ों के समान, [QBR] और हे पहाड़ियों तुम्हें क्या हुआ, कि तुम भेड़-बकरियों के बच्चों के समान उछलीं? [QBR]
7. हे पृथ्वी प्रभु के सामने, [QBR] हाँ, याकूब के परमेश्‍वर के सामने थरथरा। (भज. 96:9) [QBR]
8. वह चट्टान को जल का ताल, [QBR] चकमक के पत्थर को जल का सोता बना डालता है। [PE]

Notes

No Verse Added

Total 150 Chapters, Current Chapter 114 of Total Chapters 150
भजन संहिता 114:1
1. {फसह का गीत} PS जब इस्राएल ने मिस्र से, अर्थात् याकूब के घराने ने अन्य भाषावालों के मध्य से कूच किया,
2. तब यहूदा यहोवा का पवित्रस्‍थान
और इस्राएल उसके राज्य के लोग हो गए।
3. समुद्र देखकर भागा,
यरदन नदी उलटी बही। (भज. 77:16)
4. पहाड़ मेढ़ों के समान उछलने लगे,
और पहाड़ियाँ भेड़-बकरियों के बच्चों के समान उछलने लगीं।
5. हे समुद्र, तुझे क्या हुआ, कि तू भागा?
और हे यरदन तुझे क्या हुआ कि तू उलटी बही?
6. हे पहाड़ों, तुम्हें क्या हुआ, कि तुम भेड़ों के समान,
और हे पहाड़ियों तुम्हें क्या हुआ, कि तुम भेड़-बकरियों के बच्चों के समान उछलीं?
7. हे पृथ्वी प्रभु के सामने,
हाँ, याकूब के परमेश्‍वर के सामने थरथरा। (भज. 96:9)
8. वह चट्टान को जल का ताल,
चकमक के पत्थर को जल का सोता बना डालता है। PE
Total 150 Chapters, Current Chapter 114 of Total Chapters 150
×

Alert

×

hindi Letters Keypad References