पवित्र बाइबिल

इंडियन रिवाइज्ड वर्शन (ISV)
भजन संहिता
1. {#1सिय्योन को हर्षित वापसी } [QS][PS]*यात्रा का गीत *[PE][PBR]जब यहोवा सिय्योन में लौटनेवालों को लौटा ले आया, [QE][QS]तब हम स्वप्न देखनेवाले से हो गए*। [QE]
2. [QS]तब हम आनन्द से हँसने [QE][QS]और जयजयकार करने लगे; [QE][QS]तब जाति-जाति के बीच में कहा जाता था, [QE][QS]“यहोवा ने, इनके साथ बड़े-बड़े काम किए हैं।” [QE]
3. [QS]यहोवा ने हमारे साथ बड़े-बड़े काम किए हैं; [QE][QS]और इससे हम आनन्दित हैं। [QE]
4. [QS]हे यहोवा, दक्षिण देश के नालों के समान, [QE][QS]हमारे बन्दियों को लौटा ले आ! [QE]
5. [QS]जो आँसू बहाते हुए बोते हैं, [QE][QS]वे जयजयकार करते हुए लवने पाएँगे*। [QE]
6. [QS]चाहे बोनेवाला बीज लेकर रोता हुआ चला जाए, [QE][QS]परन्तु वह फिर पूलियाँ लिए जयजयकार करता हुआ निश्चय लौट आएगा। (लूका 6:21) [QE]
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 126 / 150
सिय्योन को हर्षित वापसी 1 यात्रा का गीत जब यहोवा सिय्योन में लौटनेवालों को लौटा ले आया, तब हम स्वप्न देखनेवाले से हो गए*। 2 तब हम आनन्द से हँसने और जयजयकार करने लगे; तब जाति-जाति के बीच में कहा जाता था, “यहोवा ने, इनके साथ बड़े-बड़े काम किए हैं।” 3 यहोवा ने हमारे साथ बड़े-बड़े काम किए हैं; और इससे हम आनन्दित हैं। 4 हे यहोवा, दक्षिण देश के नालों के समान, हमारे बन्दियों को लौटा ले आ! 5 जो आँसू बहाते हुए बोते हैं, वे जयजयकार करते हुए लवने पाएँगे*। 6 चाहे बोनेवाला बीज लेकर रोता हुआ चला जाए, परन्तु वह फिर पूलियाँ लिए जयजयकार करता हुआ निश्चय लौट आएगा। (लूका 6:21)
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 126 / 150
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References