पवित्र बाइबिल

इंडियन रिवाइज्ड वर्शन (ISV)
भजन संहिता
1. {#1पापियों का एक चित्र } [QS][PS]*प्रधान बजानेवाले के लिये दाऊद का भजन *[PE][PBR]मूर्ख ने* अपने मन में कहा है, “कोई परमेश्‍वर है ही नहीं।” [QE][QS]वे बिगड़ गए, उन्होंने घिनौने काम किए हैं, [QE][QS]कोई सुकर्मी नहीं। [QE]
2. [QS]यहोवा ने स्वर्ग में से मनुष्यों पर दृष्टि की है [QE][QS]कि देखे कि कोई बुद्धिमान, [QE][QS]कोई यहोवा का खोजी है या नहीं। [QE]
3. [QS]वे सब के सब भटक गए, वे सब भ्रष्ट हो गए; [QE][QS]कोई सुकर्मी नहीं, एक भी नहीं। (रोमी. 3:10-11) [QE]
4. [QS]क्या किसी अनर्थकारी को कुछ भी ज्ञान नहीं रहता, [QE][QS]जो मेरे लोगों को ऐसे खा जाते हैं जैसे रोटी, [QE][QS]और यहोवा का नाम नहीं लेते? [QE]
5. [QS]वहाँ उन पर भय छा गया, [QE][QS]क्योंकि परमेश्‍वर धर्मी लोगों के बीच में निरन्तर रहता है। [QE]
6. [QS]तुम तो दीन की युक्ति की हँसी उड़ाते हो [QE][QS]परन्तु यहोवा उसका शरणस्थान है। [QE]
7. [QS]भला हो कि इस्राएल का उद्धार सिय्योन से* प्रगट होता! [QE][QS]जब यहोवा अपनी प्रजा को दासत्व से लौटा ले आएगा, [QE][QS]तब याकूब मगन और इस्राएल आनन्दित होगा। (भज. 53:6, लूका 1:69) [QE]
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 14 / 150
पापियों का एक चित्र 1 प्रधान बजानेवाले के लिये दाऊद का भजन मूर्ख ने* अपने मन में कहा है, “कोई परमेश्‍वर है ही नहीं।” वे बिगड़ गए, उन्होंने घिनौने काम किए हैं, कोई सुकर्मी नहीं। 2 यहोवा ने स्वर्ग में से मनुष्यों पर दृष्टि की है कि देखे कि कोई बुद्धिमान, कोई यहोवा का खोजी है या नहीं। 3 वे सब के सब भटक गए, वे सब भ्रष्ट हो गए; कोई सुकर्मी नहीं, एक भी नहीं। (रोमी. 3:10-11) 4 क्या किसी अनर्थकारी को कुछ भी ज्ञान नहीं रहता, जो मेरे लोगों को ऐसे खा जाते हैं जैसे रोटी, और यहोवा का नाम नहीं लेते? 5 वहाँ उन पर भय छा गया, क्योंकि परमेश्‍वर धर्मी लोगों के बीच में निरन्तर रहता है। 6 तुम तो दीन की युक्ति की हँसी उड़ाते हो परन्तु यहोवा उसका शरणस्थान है। 7 भला हो कि इस्राएल का उद्धार सिय्योन से* प्रगट होता! जब यहोवा अपनी प्रजा को दासत्व से लौटा ले आएगा, तब याकूब मगन और इस्राएल आनन्दित होगा। (भज. 53:6, लूका 1:69)
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 14 / 150
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References