पवित्र बाइबिल

इंडियन रिवाइज्ड वर्शन (ISV)
भजन संहिता
1. {#1मनुष्य की मूर्खता और दुष्टता } [QS][PS]*प्रधान बजानेवाले के लिये महलत की राग पर दाऊद का मश्कील *[PE][PBR]मूर्ख ने अपने मन में कहा, “कोई परमेश्‍वर है ही नहीं।” [QE][QS]वे बिगड़ गए, उन्होंने कुटिलता के घिनौने काम किए हैं; [QE][QS]कोई सुकर्मी नहीं। [QE]
2. [QS]परमेश्‍वर ने स्वर्ग पर से मनुष्यों के ऊपर दृष्टि की [QE][QS]ताकि देखे कि कोई बुद्धि से चलनेवाला [QE][QS]या परमेश्‍वर को खोजनेवाला है कि नहीं। [QE]
3. [QS]वे सब के सब हट गए; सब एक साथ बिगड़ गए; [QE][QS]कोई सुकर्मी नहीं, एक भी नहीं। (भज. 14:1-3, रोम. 3:10-12) [QE]
4. [QS]क्या उन सब अनर्थकारियों को कुछ भी ज्ञान नहीं, [QE][QS]जो मेरे लोगों को रोटी के समान खाते है [QE][QS]पर परमेश्‍वर का नाम नहीं लेते है? [QE]
5. [QS]वहाँ उन पर भय छा गया जहाँ भय का कोई कारण न था। [QE][QS]क्योंकि यहोवा ने उनकी हड्डियों को, जो तेरे विरुद्ध छावनी डाले पड़े थे, तितर-बितर कर दिया; [QE][QS]तूने तो उन्हें लज्जित कर दिया* इसलिए कि [QE][QS]परमेश्‍वर ने उनको त्याग दिया है। [QE]
6. [QS]भला होता कि इस्राएल का पूरा उद्धार सिय्योन से निकलता! [QE][QS]जब परमेश्‍वर अपनी प्रजा को बन्धुवाई से लौटा ले आएगा। [QE][QS]तब याकूब मगन और इस्राएल आनन्दित होगा। [QE]
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 53 / 150
मनुष्य की मूर्खता और दुष्टता 1 प्रधान बजानेवाले के लिये महलत की राग पर दाऊद का मश्कील मूर्ख ने अपने मन में कहा, “कोई परमेश्‍वर है ही नहीं।” वे बिगड़ गए, उन्होंने कुटिलता के घिनौने काम किए हैं; कोई सुकर्मी नहीं। 2 परमेश्‍वर ने स्वर्ग पर से मनुष्यों के ऊपर दृष्टि की ताकि देखे कि कोई बुद्धि से चलनेवाला या परमेश्‍वर को खोजनेवाला है कि नहीं। 3 वे सब के सब हट गए; सब एक साथ बिगड़ गए; कोई सुकर्मी नहीं, एक भी नहीं। (भज. 14:1-3, रोम. 3:10-12) 4 क्या उन सब अनर्थकारियों को कुछ भी ज्ञान नहीं, जो मेरे लोगों को रोटी के समान खाते है पर परमेश्‍वर का नाम नहीं लेते है? 5 वहाँ उन पर भय छा गया जहाँ भय का कोई कारण न था। क्योंकि यहोवा ने उनकी हड्डियों को, जो तेरे विरुद्ध छावनी डाले पड़े थे, तितर-बितर कर दिया; तूने तो उन्हें लज्जित कर दिया* इसलिए कि परमेश्‍वर ने उनको त्याग दिया है। 6 भला होता कि इस्राएल का पूरा उद्धार सिय्योन से निकलता! जब परमेश्‍वर अपनी प्रजा को बन्धुवाई से लौटा ले आएगा। तब याकूब मगन और इस्राएल आनन्दित होगा।
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 53 / 150
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References