1. {#1उद्धार के लिये प्रार्थना } [QS][PS]*प्रधान बजानेवाले के लिये, दाऊद का तारकले बाजों के साथ मश्कील जब जीपियों ने आकर शाऊल से कहा, “क्या दाऊद हमारे बीच में छिपा नहीं रहता?” *[PE][PBR]हे परमेश्वर अपने नाम के द्वारा मेरा उद्धार कर*, [QE][QS]और अपने पराक्रम से मेरा न्याय कर। [QE]
2. [QS]हे परमेश्वर, मेरी प्रार्थना सुन ले; [QE][QS]मेरे मुँह के वचनों की ओर कान लगा। [QE]
3. [QS]क्योंकि परदेशी मेरे विरुद्ध उठे हैं, [QE][QS]और कुकर्मी मेरे प्राण के गाहक हुए हैं; [QE][QS]उन्होंने परमेश्वर को अपने सम्मुख नहीं जाना। (सेला) [QE]
4. [QS]देखो, परमेश्वर मेरा सहायक है; [QE][QS]प्रभु मेरे प्राण को सम्भालनेवाला है। [QE]
5. [QS]वह मेरे द्रोहियों की बुराई को उन्हीं पर लौटा देगा; [QE][QS]हे परमेश्वर, अपनी सच्चाई के कारण उनका विनाश कर। [QE]
6. [QS]मैं तुझे स्वेच्छाबलि चढ़ाऊँगा*; [QE][QS]हे यहोवा, मैं तेरे नाम का धन्यवाद करूँगा, [QE][QS]क्योंकि यह उत्तम है। [QE]
7. [QS]क्योंकि तूने मुझे सब दुःखों से छुड़ाया है, [QE][QS]और मैंने अपने शत्रुओं पर विजयपूर्ण दृष्टि डाली है। [QE]