1. {#1सहायता के लिये प्रार्थना } [QS][PS]*प्रधान बजानेवाले के लिये: स्मरण कराने के लिये दाऊद का भजन *[PE][PBR]हे परमेश्वर, मुझे छुड़ाने के लिये, हे यहोवा, मेरी सहायता करने के लिये फुर्ती कर! [QE]
2. [QS]जो मेरे प्राण के खोजी हैं, [QE][QS]वे लज्जित और अपमानित हो जाए*! [QE][QS]जो मेरी हानि से प्रसन्न होते हैं, [QE][QS]वे पीछे हटाए और निरादर किए जाएँ। [QE]
3. [QS]जो कहते हैं, “आहा, आहा!” [QE][QS]वे अपनी लज्जा के मारे उलटे फेरे जाएँ। [QE]
4. [QS]जितने तुझे ढूँढ़ते हैं, वे सब तेरे कारण हर्षित और आनन्दित हों! [QE][QS]और जो तेरा उद्धार चाहते हैं, वे निरन्तर कहते रहें, “परमेश्वर की बड़ाई हो!” [QE]
5. [QS]मैं तो दीन और दरिद्र हूँ; [QE][QS]हे परमेश्वर मेरे लिये फुर्ती कर! [QE][QS]तू मेरा सहायक और छुड़ानेवाला है; [QE][QS]हे यहोवा विलम्ब न कर! [QE]