1. {इस्राएल के छुटकारे लिए प्रार्थना} [PS] हे परमेश्वर, अन्यजातियाँ तेरे निभागज भाग में घुस आईं; [QBR] उन्होंने तेरे पवित्र मन्दिर को अशुद्ध किया; [QBR] और यरूशलेम को खण्डहर कर दिया है। (लूका 21:24, प्रका. 11:2) [QBR]
2. उन्होंने तेरे दासों की शवों को आकाश के पक्षियों का आहार कर दिया, [QBR] और तेरे भक्तों का माँस पृथ्वी के वन-पशुओं को खिला दिया है। [QBR]
3. उन्होंने उनका लहू यरूशलेम के चारों ओर जल के समान बहाया, [QBR] और उनको मिट्टी देनेवाला कोई न था। (प्रका. 16:6) [QBR]
4. पड़ोसियों के बीच हमारी नामधराई हुई; [QBR] चारों ओर के रहनेवाले हम पर हँसते, और ठट्ठा करते हैं। [QBR]
5. हे यहोवा, कब तक*? क्या तू सदा के लिए क्रोधित रहेगा? [QBR] तुझ में आग की सी जलन कब तक भड़कती रहेगी? [QBR]
6. जो जातियाँ तुझको नहीं जानती, [QBR] और जिन राज्यों के लोग तुझ से प्रार्थना नहीं करते, [QBR] उन्हीं पर अपनी सब जलजलाहट भड़का! (1 थिस्सलु. 4:5, 2 थिस्सलु. 1:8) [QBR]
7. क्योंकि उन्होंने याकूब को निगल लिया, [QBR] और उसके वासस्थान को उजाड़ दिया है। [QBR]
8. हमारी हानि के लिये हमारे पुरखाओं के अधर्म के कामों को स्मरण न कर; [QBR] तेरी दया हम पर शीघ्र हो, क्योंकि हम बड़ी दुर्दशा में पड़े हैं। [QBR]
9. हे हमारे उद्धारकर्ता परमेश्वर, अपने नाम की महिमा के निमित्त हमारी सहायता कर; [QBR] और अपने नाम के निमित्त हमको छुड़ाकर हमारे पापों को ढाँप दे। [QBR]
10. अन्यजातियाँ क्यों कहने पाएँ कि उनका परमेश्वर कहाँ रहा? [QBR] तेरे दासों के खून का पलटा अन्यजातियों पर हमारी आँखों के सामने लिया जाए। (प्रका. 6:10, प्रका. 19:2) [QBR]
11. बन्दियों का कराहना तेरे कान तक पहुँचे*; [QBR] घात होनेवालों को अपने भुजबल के द्वारा बचा। [QBR]
12. हे प्रभु, हमारे पड़ोसियों ने जो तेरी निन्दा की है, [QBR] उसका सात गुणा बदला उनको दे! [QBR]
13. तब हम जो तेरी प्रजा और तेरी चराई की भेड़ें हैं, [QBR] तेरा धन्यवाद सदा करते रहेंगे; [QBR] और पीढ़ी से पीढ़ी तक तेरा गुणानुवाद करते रहेंगे। [PE]