पवित्र बाइबिल

इंडियन रिवाइज्ड वर्शन (ISV)
भजन संहिता
1. {परमेश्‍वर का नगर सिय्योन की स्तुति में } [QS][PS]*कोरहवंशियों का भजन *[PE][PBR]उसकी नींव पवित्र पर्वतों में है; [QE]
2. [QS]और यहोवा सिय्योन के फाटकों से याकूब के सारे निवासों से बढ़कर प्रीति रखता है। [QE]
3. [QS]हे परमेश्‍वर के नगर, [QE][QS]तेरे विषय महिमा की बातें कही गई हैं। (सेला) [QE]
4. [QS]मैं अपने जान-पहचानवालों से रहब और बाबेल की भी चर्चा करूँगा; [QE][QS]पलिश्त, सोर और कूश को देखो: [QE][QS]“यह वहाँ उत्‍पन्‍न हुआ था*।” [QE]
5. [QS]और सिय्योन के विषय में यह कहा जाएगा, [QE][QS]“इनमें से प्रत्येक का जन्म उसमें हुआ था।” [QE][QS]और परमप्रधान आप ही उसको स्थिर रखे। [QE]
6. [QS]यहोवा जब देश-देश के लोगों के नाम लिखकर गिन लेगा, तब यह कहेगा, [QE][QS]“यह वहाँ उत्‍पन्‍न हुआ था।” (सेला) [QE]
7. [QS]गवैये और नृतक दोनों कहेंगे, [QE][QS]“हमारे सब सोते तुझी में पाए जाते हैं।” [QE]
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 87 / 150
1 {परमेश्‍वर का नगर सिय्योन की स्तुति में } कोरहवंशियों का भजन उसकी नींव पवित्र पर्वतों में है; 2 और यहोवा सिय्योन के फाटकों से याकूब के सारे निवासों से बढ़कर प्रीति रखता है। 3 हे परमेश्‍वर के नगर, तेरे विषय महिमा की बातें कही गई हैं। (सेला) 4 मैं अपने जान-पहचानवालों से रहब और बाबेल की भी चर्चा करूँगा; पलिश्त, सोर और कूश को देखो: “यह वहाँ उत्‍पन्‍न हुआ था*।” 5 और सिय्योन के विषय में यह कहा जाएगा, “इनमें से प्रत्येक का जन्म उसमें हुआ था।” और परमप्रधान आप ही उसको स्थिर रखे। 6 यहोवा जब देश-देश के लोगों के नाम लिखकर गिन लेगा, तब यह कहेगा, “यह वहाँ उत्‍पन्‍न हुआ था।” (सेला) 7 गवैये और नृतक दोनों कहेंगे, “हमारे सब सोते तुझी में पाए जाते हैं।”
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 87 / 150
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References