पवित्र बाइबिल

इंडियन रिवाइज्ड वर्शन (ISV)
भजन संहिता
1. {#1पवित्रता के लिये स्तुतिगान }[PBR][QS]यहोवा राजा हुआ है; देश-देश के लोग काँप उठें! [QE][QS]वह करूबों पर विराजमान है; पृथ्वी डोल उठे! (प्रका. 11:18, प्रका. 19:6) [QE]
2. [QS]यहोवा सिय्योन में महान है; [QE][QS]और वह देश-देश के लोगों के ऊपर प्रधान है। [QE]
3. [QS]वे तेरे महान और भययोग्य नाम का धन्यवाद करें! [QE][QS]वह तो पवित्र है। [QE]
4. [QS]राजा की सामर्थ्य न्याय से मेल रखती है, [QE][QS]तू ही ने सच्चाई को स्थापित किया; [QE][QS]न्याय और धर्म को याकूब में तू ही ने चालू किया है। [QE]
5. [QS]हमारे परमेश्‍वर यहोवा को सराहो; [QE][QS]और उसके चरणों की चौकी के सामने दण्डवत् करो! [QE][QS]वह पवित्र है! [QE]
6. [QS]उसके याजकों में मूसा और हारून, [QE][QS]और उसके प्रार्थना करनेवालों में से शमूएल यहोवा को पुकारते थे*, और वह उनकी सुन लेता था। [QE]
7. [QS]वह बादल के खम्भे में होकर उनसे बातें करता था; [QE][QS]और वे उसकी चितौनियों और उसकी दी हुई विधियों पर चलते थे। [QE]
8. [QS]हे हमारे परमेश्‍वर यहोवा, तू उनकी सुन लेता था; [QE][QS]तू उनके कामों का पलटा तो लेता था [QE][QS]तो भी उनके लिये क्षमा करनेवाला परमेश्‍वर था। [QE]
9. [QS]हमारे परमेश्‍वर यहोवा को सराहो, [QE][QS]और उसके पवित्र पर्वत पर दण्डवत् करो; [QE][QS]क्योंकि हमारा परमेश्‍वर यहोवा पवित्र है! [QE]
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 99 / 150
पवित्रता के लिये स्तुतिगान 1 यहोवा राजा हुआ है; देश-देश के लोग काँप उठें! वह करूबों पर विराजमान है; पृथ्वी डोल उठे! (प्रका. 11:18, प्रका. 19:6) 2 यहोवा सिय्योन में महान है; और वह देश-देश के लोगों के ऊपर प्रधान है। 3 वे तेरे महान और भययोग्य नाम का धन्यवाद करें! वह तो पवित्र है। 4 राजा की सामर्थ्य न्याय से मेल रखती है, तू ही ने सच्चाई को स्थापित किया; न्याय और धर्म को याकूब में तू ही ने चालू किया है। 5 हमारे परमेश्‍वर यहोवा को सराहो; और उसके चरणों की चौकी के सामने दण्डवत् करो! वह पवित्र है! 6 उसके याजकों में मूसा और हारून, और उसके प्रार्थना करनेवालों में से शमूएल यहोवा को पुकारते थे*, और वह उनकी सुन लेता था। 7 वह बादल के खम्भे में होकर उनसे बातें करता था; और वे उसकी चितौनियों और उसकी दी हुई विधियों पर चलते थे। 8 हे हमारे परमेश्‍वर यहोवा, तू उनकी सुन लेता था; तू उनके कामों का पलटा तो लेता था तो भी उनके लिये क्षमा करनेवाला परमेश्‍वर था। 9 हमारे परमेश्‍वर यहोवा को सराहो, और उसके पवित्र पर्वत पर दण्डवत् करो; क्योंकि हमारा परमेश्‍वर यहोवा पवित्र है!
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 99 / 150
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References