1. [PS]ये आमोस द्वारा कहे गये वचन हैं, जो उसने भूकंप के दो वर्ष पहले इस्राएल के संबंध में एक दर्शन देखकर उस समय में कहे थे, जब यहूदिया पर राजा उज्जियाह का तथा इस्राएल पर यहोआश के पुत्र यरोबोअम का शासन था. आमोस तकोआ नगर के चरवाहों में से एक था. [PE][PBR] [PBR]
2. [PS]आमोस ने कहा: [PE][QS]“ज़ियोन से याहवेह का स्वर गर्जन करता है [QE][QS2]और येरूशलेम से उनका शब्द गूंजता है; [QE][QS]चरवाहों के चरागाह मुरझा गए हैं, [QE][QS2]तथा कर्मेल पर्वत का शिखर झुलस गया है.” [QE]
3. {#1इस्राएल के पड़ोसियों का न्याय } [PS]यह याहवेह का कहना है: [PE][QS]“दमेशेक नगर के तीन, [QE][QS2]नहीं वरन चार अपराधों के कारण, मैं उसे दंड देने से पीछे नहीं हटूंगा. [QE][QS]क्योंकि उसने गिलआद पर [QE][QS2]लोहे के तीक्ष्ण शस्त्रों से प्रहार किया है, [QE]
4. [QS]तब मैं हाज़ाएल के परिवार पर आग बरसाऊंगा [QE][QS2]और वह बेन-हदद के गढ़ को नष्ट कर देगी. [QE]
5. [QS]दमेशेक नगर के प्रवेश द्वार को मैं तोड़ डालूंगा; [QE][QS2]और आवेन[* आवेन अर्थ दुष्टता ] घाटी के राजा को, [QE][QS]और बेथ-एदेन में राजदंड धरनेवाले को, मैं नाश कर दूंगा. [QE][QS2]अरामवासी कीर में बंधुआई में चले जाएंगे,” [QE][QS2]यह याहवेह का कहना है. [QE]
6. [PS]याहवेह का यह कहना है: [PE][QS]“अज्जाह[† अज्जाह या गाज़ा ] नगर के तीन, [QE][QS2]नहीं वरन चार अपराधों के कारण, मैं दंड देने से पीछे नहीं हटूंगा. [QE][QS]क्योंकि उसने पूरे प्रजा को बंधुआई में ले गया [QE][QS2]और उन्हें एदोम को बेच दिया है, [QE]
7. [QS]तब मैं अज्जाह नगर की दीवारों पर आग बरसाऊंगा [QE][QS2]जो उसके राजमहलों को जलाकर नष्ट कर देगी. [QE]
8. [QS]मैं अशदोद के राजा को, [QE][QS2]और अश्कलोन में राजदंड धरनेवाले को नाश कर दूंगा. [QE][QS]एक्रोन पर मैं अपने हाथों से तब तक वार करूंगा, [QE][QS2]जब तक कि आखिरी फिलिस्तीनी भी मार न डाला जाए,” [QE][QS2]यह प्रभु याहवेह का कहना है. [QE]
9. [PS]याहवेह का यह कहना है: [PE][QS]“सोर नगर के तीन, [QE][QS2]नहीं वरन चार अपराधों के कारण, मैं दंड देने से पीछे नहीं हटूंगा. [QE][QS]क्योंकि उसने संपूर्ण बंधुआई के समूह को एदोम को बेच दिया है, [QE][QS2]और भाईचारे की वाचा का अनादर किया है, [QE]
10. [QS]तब मैं सोर की दीवारों पर आग बरसाऊंगा [QE][QS2]जो उसके राजमहलों को जलाकर नष्ट कर देगी.” [QE]
11. [PS]याहवेह का यह कहना है: [PE][QS]“एदोम के तीन पापों के कारण, [QE][QS2]तीन नहीं वरन चार पापों के कारण, मैं दंड देने से पीछे नहीं हटूंगा. [QE][QS]क्योंकि उसने तलवार लेकर अपने भाई को खदेड़ा [QE][QS2]और देश की महिलाओं को घात किया, [QE][QS]क्रोध में वह निरंतर उनका संहार करता गया [QE][QS2]उसका रोष सदा बना रहा, [QE]
12. [QS]मैं तेमान पर आग बरसाऊंगा [QE][QS2]जो बोज़राह के राजमहलों को जलाकर भस्म कर देगी.” [QE]
13. [PS]याहवेह का यह कहना है: [PE][QS]“अम्मोनवासियों के तीन, [QE][QS2]नहीं वरन चार अपराधों के कारण, मैं उसे दंड देने से पीछे न हटूंगा. [QE][QS]क्योंकि उसने गिलआद की गर्भवती स्त्रियों के पेट इसलिये चीर दिए [QE][QS2]ताकि वह अपनी सीमा का विस्तार कर सके, [QE]
14. [QS]तब युद्ध के उस दिन जब शोरगुल हो रहा होगा, [QE][QS2]जब उग्र आंधी और उपद्रव हो रहा होगा [QE][QS]तब मैं रब्बाह नगर की दीवारों पर आग लगा दूंगा, [QE][QS2]जो उसके राजमहलों को जलाकर नष्ट कर देगी. [QE]
15. [QS]अम्मोन के राजा [QE][QS2]और उसके कर्मचारी एक साथ बंधुआई में चले जाएंगे,” [QE][QS2]यह याहवेह का कहना है. [QE]