पवित्र बाइबिल

भगवान का अनुग्रह उपहार
एज्रा
1. {#1लौट रहे निर्वासितों की सूची } [LS4] इस प्रदेश के लोग, जो बाबेल के राजा नबूकदनेज्ज़र द्वारा बंधुआई में ले जाए गए थे और जो बंधुआई से यहूदिया और येरूशलेम, अपने-अपने नगर को लौट आए थे, वे इस प्रकार है
2. ये वे हैं, जो ज़ेरुब्बाबेल के साथ आए थे: येशुआ, नेहेमियाह, सेराइयाह, रीलाइयाह, मोरदकय, बिलषान, मिसपार, बिगवाई, रेहुम और बाअनाह. [LE][PBR] [LS4]इस्राएली प्रजा के पुरुषों की संख्या अपने-अपने कुलों के अनुसार निम्न लिखित है: [LE]

3. पारोश
2,172

4. शेपाथियाह
372

5. आराह
775

6. पाहाथ-मोआब के वंशजों में से येशुआ एवं योआब के वंशज
2,812

7. एलाम
1,254

8. ज़त्तू
945

9. ज़क्काई
760

10. बानी
642

11. बेबाइ
623

12. अजगाद
1,222

13. अदोनिकम
666

14. बिगवाई
2,056

15. आदिन
454

16. हिज़किय्याह की ओर से अतेर के वंशज
98

17. बेज़ाइ के वंशज
323

18. यारोह के वंशज
112

19. हाषूम
223

20. गिब्बर
95

21. बेथलेहेम के निवासी
123

22. नेतोपाह के निवासी
56

23. अनाथोथ के निवासी
128

24. अज़मावेथ के निवासी
42

25. किरयथ-यआरीम के कफीराह तथा बएरोथ के निवासी
743

26. रामाह तथा गेबा के निवासी
621

27. मिकमाश के निवासी
122

28. बेथेल तथा अय के निवासी
223

29. नेबो के निवासी
52

30. मकबिष के निवासी
156

31. उस अन्य एलाम के वंशज
1,254

32. हारिम के वंशज
320

33. लोद, हदिद तथा ओनो
725

34. येरीख़ो के निवासी
345

35. सेनाआह
3,630
[PBR]
36. [LS4] पुरोहित: [LE]
येशुआ के परिवार से येदाइयाह के वंशज 973

37. इम्मर
1,052

38. पशहूर
1,247

39. हारिम
1,017
[PBR]
40. [LS4] लेवी: [LE]
होदवियाह के वंशजों में से कदमिएल तथा येशुआ, होदवियाह के वंशज 74
[PBR]
41. [LS4] गायक: [LE]
आसफ के वंशज 128
[PBR]
42. [LS4] द्वारपाल: [LE]
शल्लूम, अतेर, तालमोन,
अक्कूब, हतिता और शेबाई 139
[PBR]
43. [LS4] मंदिर सेवक इनके वंशज थे: [LE]
ज़ीहा, हासुफ़ा, तब्बओथ,

44. केरोस, सियाहा, पदोन,

45. लेबानाह, हागाबाह, अक्कूब,

46. हागाब, शामलाई, हनान,

47. गिद्देल, गाहर, रेआइयाह,

48. रेज़िन, नेकोदा, गज्ज़ाम,

49. उज्जा, पासेह, बेसाई,

50. आसनाह, मिऊनी, नेफिसिम,

51. बकबुक, हकूफा, हरहूर,

52. बाज़लुथ, मेहिदा, हरषा,

53. बारकोस, सीसरा, तेमाह,

54. नेज़ीयाह, हातिफा.

55. [LS4] शलोमोन के सेवकों के वंशज: [LE]
हसोफेरेथ, पेरुदा, सोताई,

56. याला, दारकोन, गिद्देल,

57. शेपाथियाह, हत्तील, पोचेरेथ-हज्ज़ेबाइम, आमि.

58. मंदिर के सेवक और शलोमोन के सेवकों की कुल गिनती:
392
[PBR]
59. [LS4] ये वे हैं, जो तेल-मेलाह, तेल-हरषा, करूब, अद्दान तथा इम्मर से आए, तथा इनके पास अपनी वंशावली के सबूत नहीं थे, कि वे इस्राएल के वंशज थे भी या नहीं: [LE]

60. देलाइयाह के वंशज, तोबियाह के वंशज तथा नेकोदा के वंशज
652
[PBR]
61. [LS4] पुरोहितों में: [LE][LS]होबाइयाह के वंशज, [LE][LS2]हक्कोज़ के वंशज तथा बारज़िल्लाई, जिसने गिलआदवासी बारज़िल्लाई की पुत्रियों में से एक के साथ विवाह किया था और उसने उन्हीं का नाम रख लिया. [LE]
62. [LS4] इन्होंने अपने पुरखों के पंजीकरण की खोज की, किंतु इन्हें सच्चाई मालूम न हो सकी; तब इन्हें सांस्कृतिक रूप से अपवित्र माना गया तथा इन्हें पुरोहित जवाबदारी से दूर रखा गया.
63. अधिपति ने उन्हें आदेश दिया कि वे उस समय तक अति पवित्र भोजन न खाएं, जब तक वहां कोई ऐसा पुरोहित न हो, जो उरीम तथा थुम्मिन से सलाह न ले लें. [LE][PBR]
64. [LS4] सारी सभा की पूरी संख्या हुई 42,360.
65. इनके अलावा 7,337 दास-दासियां तथा 200 गायक-गायिकाएं भी थी.
66. उनके 736 घोड़े, 245 खच्चर,
67. 435 ऊंट तथा 6,720 गधे थे. [LE][PBR]
68. [PS]कुलों के कुछ प्रधान जब येरूशलेम में याहवेह के भवन में पहुंचे, उन्होंने अपनी इच्छा के अनुसार परमेश्वर के भवन को उसी नींव पर दोबारा बनाने के लिए दान दिया.
69. उन्होंने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार इस काम के लिए 61,000 सोने के सिक्‍के, 5,000 चांदी के सिक्‍के तथा 100 पुरोहित वस्त्र खजाने में जमा करा दिए. [PE]
70. [PS]इस समय पुरोहित, लेवी, द्वारपाल, गायक, कुछ सामान्य प्रजाजन, मंदिर के सेवक, जो सभी इस्राएल वंशज ही थे, अपने-अपने नगरों में रहने लगे. पूरा इस्राएल अपने-अपने नगर में बस चुका था. [PE]
Total 10 अध्याय, Selected अध्याय 2 / 10
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
लौट रहे निर्वासितों की सूची 1 इस प्रदेश के लोग, जो बाबेल के राजा नबूकदनेज्ज़र द्वारा बंधुआई में ले जाए गए थे और जो बंधुआई से यहूदिया और येरूशलेम, अपने-अपने नगर को लौट आए थे, वे इस प्रकार है 2 ये वे हैं, जो ज़ेरुब्बाबेल के साथ आए थे: येशुआ, नेहेमियाह, सेराइयाह, रीलाइयाह, मोरदकय, बिलषान, मिसपार, बिगवाई, रेहुम और बाअनाह. इस्राएली प्रजा के पुरुषों की संख्या अपने-अपने कुलों के अनुसार निम्न लिखित है:
3 पारोश 2,172
4 शेपाथियाह 372
5 आराह 775
6 पाहाथ-मोआब के वंशजों में से येशुआ एवं योआब के वंशज 2,812
7 एलाम 1,254
8 ज़त्तू 945
9 ज़क्काई 760
10 बानी 642
11 बेबाइ 623
12 अजगाद 1,222
13 अदोनिकम 666
14 बिगवाई 2,056
15 आदिन 454
16 हिज़किय्याह की ओर से अतेर के वंशज 98
17 बेज़ाइ के वंशज 323
18 यारोह के वंशज 112
19 हाषूम 223
20 गिब्बर 95
21 बेथलेहेम के निवासी 123
22 नेतोपाह के निवासी 56
23 अनाथोथ के निवासी 128
24 अज़मावेथ के निवासी 42
25 किरयथ-यआरीम के कफीराह तथा बएरोथ के निवासी 743
26 रामाह तथा गेबा के निवासी 621
27 मिकमाश के निवासी 122
28 बेथेल तथा अय के निवासी 223
29 नेबो के निवासी 52
30 मकबिष के निवासी 156
31 उस अन्य एलाम के वंशज 1,254
32 हारिम के वंशज 320
33 लोद, हदिद तथा ओनो 725
34 येरीख़ो के निवासी 345
35 सेनाआह 3,630
36 पुरोहित:
येशुआ के परिवार से येदाइयाह के वंशज 973
37 इम्मर 1,052
38 पशहूर 1,247
39 हारिम 1,017
40 लेवी:
होदवियाह के वंशजों में से कदमिएल तथा येशुआ, होदवियाह के वंशज 74
41 गायक:
आसफ के वंशज 128
42 द्वारपाल:
शल्लूम, अतेर, तालमोन,
अक्कूब, हतिता और शेबाई 139
43 मंदिर सेवक इनके वंशज थे:
ज़ीहा, हासुफ़ा, तब्बओथ,
44 केरोस, सियाहा, पदोन,
45 लेबानाह, हागाबाह, अक्कूब,
46 हागाब, शामलाई, हनान,
47 गिद्देल, गाहर, रेआइयाह,
48 रेज़िन, नेकोदा, गज्ज़ाम,
49 उज्जा, पासेह, बेसाई,
50 आसनाह, मिऊनी, नेफिसिम,
51 बकबुक, हकूफा, हरहूर,
52 बाज़लुथ, मेहिदा, हरषा,
53 बारकोस, सीसरा, तेमाह,
54 नेज़ीयाह, हातिफा.
55 शलोमोन के सेवकों के वंशज:
हसोफेरेथ, पेरुदा, सोताई,
56 याला, दारकोन, गिद्देल,
57 शेपाथियाह, हत्तील, पोचेरेथ-हज्ज़ेबाइम, आमि.
58 मंदिर के सेवक और शलोमोन के सेवकों की कुल गिनती: 392
59 ये वे हैं, जो तेल-मेलाह, तेल-हरषा, करूब, अद्दान तथा इम्मर से आए, तथा इनके पास अपनी वंशावली के सबूत नहीं थे, कि वे इस्राएल के वंशज थे भी या नहीं:
60 देलाइयाह के वंशज, तोबियाह के वंशज तथा नेकोदा के वंशज 652
61 पुरोहितों में: होबाइयाह के वंशज, हक्कोज़ के वंशज तथा बारज़िल्लाई, जिसने गिलआदवासी बारज़िल्लाई की पुत्रियों में से एक के साथ विवाह किया था और उसने उन्हीं का नाम रख लिया. 62 इन्होंने अपने पुरखों के पंजीकरण की खोज की, किंतु इन्हें सच्चाई मालूम न हो सकी; तब इन्हें सांस्कृतिक रूप से अपवित्र माना गया तथा इन्हें पुरोहित जवाबदारी से दूर रखा गया. 63 अधिपति ने उन्हें आदेश दिया कि वे उस समय तक अति पवित्र भोजन न खाएं, जब तक वहां कोई ऐसा पुरोहित न हो, जो उरीम तथा थुम्मिन से सलाह न ले लें. 64 सारी सभा की पूरी संख्या हुई 42, 360. 65 इनके अलावा 7,337 दास-दासियां तथा 200 गायक-गायिकाएं भी थी. 66 उनके 736 घोड़े, 245 खच्चर, 67 435 ऊंट तथा 6,720 गधे थे. 68 कुलों के कुछ प्रधान जब येरूशलेम में याहवेह के भवन में पहुंचे, उन्होंने अपनी इच्छा के अनुसार परमेश्वर के भवन को उसी नींव पर दोबारा बनाने के लिए दान दिया. 69 उन्होंने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार इस काम के लिए 61,000 सोने के सिक्‍के, 5,000 चांदी के सिक्‍के तथा 100 पुरोहित वस्त्र खजाने में जमा करा दिए. 70 इस समय पुरोहित, लेवी, द्वारपाल, गायक, कुछ सामान्य प्रजाजन, मंदिर के सेवक, जो सभी इस्राएल वंशज ही थे, अपने-अपने नगरों में रहने लगे. पूरा इस्राएल अपने-अपने नगर में बस चुका था.
Total 10 अध्याय, Selected अध्याय 2 / 10
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References