1. [QS]धर्मी व्यक्ति नाश होते हैं, [QE][QS2]और कोई इस बात की चिंता नहीं करता; [QE][QS]भक्त उठा लिये जाते हैं, [QE][QS2]परंतु कोई नहीं सोचता. [QE][QS]धर्मी जन आनेवाली परेशानी से [QE][QS2]बचने के लिये उठा लिये जाते हैं. [QE]
2. [QS]वे शांति पहचानते हैं, [QE][QS2]वे अपने बिछौने[* बिछौने मृत्यु का भी हो सकता है ] पर आराम पाते हैं; [QE][QS2]जो सीधी चाल चलते हैं. [QE][PBR]
3. [QS]“परंतु हे जादूगरनी, [QE][QS2]व्यभिचारी और उसकी संतान यहां आओ! [QE]
4. [QS]तुम किस पर हंसते हो? [QE][QS2]किसके लिए तुम्हारा मुंह ऐसा खुल रहा है [QE][QS2]किस पर जीभ निकालते हो? [QE][QS]क्या तुम अत्याचार [QE][QS2]व झूठ की संतान नहीं हो? [QE]
5. [QS]सब हरे वृक्ष के नीचे कामातुर होते हो और नालों में [QE][QS2]तथा चट्टानों की गुफाओं में अपने बालकों का वध करते रहते हो. [QE]
6. [QS]तुम्हारा संबंध तो चट्टान के उन चिकने पत्थरों से है; [QE][QS2]वही तुम्हारा भाग और अंश है. [QE][QS]तुम उन्हीं को अन्नबलि और पेय बलि चढ़ाते हो. [QE][QS2]क्या इन सबसे मेरा मन शांत हो जाएगा? [QE]
7. [QS]ऊंचे पर्वत पर तुमने अपना बिछौना लगाया है; [QE][QS2]और तुमने वहीं जाकर बलि चढ़ाई है. [QE]
8. [QS]द्वार तथा द्वार के चौखट के पीछे [QE][QS2]तुमने अपने अन्य देवताओं का चिन्ह बनाया है, तुमने अपने आपको मुझसे दूर कर लिया है. [QE][QS]तुमने वहां अपनी देह दिखाई, [QE][QS2]तब तुमने अपने बिछौने के स्थान को बढ़ा लिया; [QE][QS]तुमने उनके साथ अपने लिए एक संबंध बना लिया, [QE][QS2]तुम्हारे लिए उनका बिछौना प्रिय हो गया, [QE][QS]और उनकी नग्न शरीरों पर आसक्ति से नज़र डाली! [QE]
9. [QS]राजा से मिलने के लिए तुमने यात्रा की [QE][QS2]तथा सुगंध द्रव्य से श्रृंगार कर उसे तेल भेंट किया. [QE][QS]तुमने दूर देशों [QE][QS2]और अधोलोक में अपना दूत भेजा! [QE]
10. [QS]तुम तो लंबे मार्ग के कारण थक चुके थे, [QE][QS2]फिर भी तुमने यह न कहा कि, ‘व्यर्थ ही है यह.’ [QE][QS]तुममें नए बल का संचार हुआ, [QE][QS2]तब तुम थके नहीं. [QE][PBR]
11. [QS]“कौन था वह जिससे तुम डरती थी [QE][QS2]जब तुमने मुझसे झूठ कहा, [QE][QS]तथा मुझे भूल गई, [QE][QS2]तुमने तो मेरे बारे में सोचना ही छोड़ दिया था? [QE][QS]क्या मैं बहुत समय तक चुप न रहा [QE][QS2]तुम इस कारण मेरा भय नहीं मानती? [QE]
12. [QS]मैं तुम्हारे धर्म एवं कामों को बता दूंगा, [QE][QS2]लेकिन यह तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा. [QE]
13. [QS]बुलाने पर, [QE][QS2]तुम्हारी मूर्तियां ही तुम्हारी रक्षा करें! [QE][QS]किंतु होगा यह कि हवा उन्हें उड़ा ले जाएगी, [QE][QS2]केवल श्वास उन्हें दूर कर देगी. [QE][QS]परंतु वे जो मुझ पर भरोसा रखते हैं, [QE][QS2]वह देश के अधिकारी होंगे, [QE][QS2]तथा वह मेरे पवित्र पर्वत का स्वामी हो जाएगा.” [QE]
14. {#1भग्न हृदयों को याहवेह की शांति } [PS]तब यह कहा जाएगा: [QE][QS]“निर्माण करो, निर्माण करो, पांति बांधकर राजमार्ग बनाओ! [QE][QS2]हर एक रुकावट मेरी प्रजा के मार्ग से हटाई जाए.” [QE]
15. [QS]क्योंकि जो महान, उत्तम और सदा-सर्वदा जीवित रहते हैं— [QE][QS2]जिनका नाम ही पवित्र है, वे यों कहते हैं: [QE][QS]“मैं ऊंचे एवं पवित्र स्थान में निवास करता हूं, [QE][QS2]और दुःखी तथा नम्र लोगों के साथ भी रहता हूं, [QE][QS]ताकि मैं नम्र और दुःखी [QE][QS2]लोगों के मन को खुशी दूं. [QE]
16. [QS]क्योंकि मैं सदा-सर्वदा वाद-विवाद करता न रहूंगा, [QE][QS2]न ही मैं सर्वदा रुठा रहूंगा, [QE][QS]क्योंकि वे आत्माएं मेरी बनायी हुई हैं— [QE][QS2]और जीव मेरे सामने मूर्छित हो जाते हैं. [QE]
17. [QS]उसके लालच के कारण मैं उससे क्रोधित होकर; [QE][QS2]उसको दुःख दिया और मुंह छिपाया था, [QE][QS2]पर वह अपनी इच्छा से दूर चला गया था. [QE]
18. [QS]मैंने उसका चालचलन देखा है, फिर भी अब उसको चंगा करूंगा; [QE][QS2]मैं उसे ले चलूंगा तथा उसके शोक करनेवालों को शांति दूंगा, [QE]
2. [QS2]मैं उनके होंठों के फल का रचनेवाला हूं. [QE][QS]जो दूर हैं उन्हें शांति, और पास हैं उन्हें भी मैं शांति दूंगा,” [QE][QS2]यह याहवेह का वचन है, “मैं उसे चंगा करूंगा.” [QE]
20. [QS]परंतु दुष्ट लहराते हुए सागर समान है, [QE][QS2]जो स्थिर रह ही नहीं सकता, [QE][QS2]उसकी तरंगें कचरे और कीचड़ को उछालती रहती हैं. [QE]
21. [QS]मेरे परमेश्वर का वचन है, “दुष्टों के लिए शांति नहीं.” [QE][PBR]