पवित्र बाइबिल

भगवान का अनुग्रह उपहार
योएल
1. [PS]याहवेह का वह वचन जो पथूएल के पुत्र योएल के पास आया. [PE][PBR]
2. {#1टिड्डियों का धावा } [QS]हे अगुओ, यह बात सुनो; [QE][QS2]हे देश में रहनेवाले सब लोगों, मेरी बात सुनो. [QE][QS]क्या तुम्हारे समय में [QE][QS2]या तुम्हारे पूर्वजों के समय में ऐसी कोई बात कभी हुई? [QE]
3. [QS]अपने बच्चों को यह बात बताओ, [QE][QS2]और तुम्हारे बच्‍चे यह बात अपने बच्चों को बताएं, [QE][QS2]और वे बच्‍चे उनके अगली पीढ़ी को बताएं. [QE]
4. [QS]टिड्डियों के झुंड ने जो छोड़ दिया था [QE][QS2]उसे बड़े टिड्डियों ने खा लिया है; [QE][QS]बड़े टिड्डियों ने जो छोड़ दिया था [QE][QS2]उसे छोटे टिड्डियों ने खा लिया है; [QE][QS]और छोटे टिड्डियों ने छोड़ दिया था [QE][QS2]उसे दूसरे टिड्डियों ने खा लिया है. [QE][PBR]
5. [QS]हे मतवालो, जागो, और रोओ! [QE][QS2]हे सब शराब पीने वालों, विलाप करो; [QE][QS]नई दाखमधु के कारण विलाप करो, [QE][QS2]क्योंकि इसे तुम्हारे मुंह से छीन लिया गया है. [QE]
6. [QS]मेरे देश पर एक-एक जाति ने आक्रमण कर दिया है, [QE][QS2]वह एक शक्तिशाली सेना है और उनकी संख्या अनगिनत है; [QE][QS]उसके दांत सिंह के दांत के समान, [QE][QS2]और उसकी दाढ़ें सिंहनी की दाढ़ के समान हैं. [QE]
7. [QS]उसने मेरी अंगूर की लताओं को उजाड़ दिया है [QE][QS2]और मेरे अंजीर के पेड़ों को नष्ट कर दिया है. [QE][QS]उसने उनकी छाल को छील दिया है, [QE][QS2]और उनकी शाखाओं को सफेद छोड़कर [QE][QS2]उनकी छाल को फेंक दिया है. [QE][PBR]
8. [QS]तुम ऐसे विलाप करो, जैसे एक कुंवारी टाट के कपड़े पहिने [QE][QS2]अपनी युवावस्था के सगाई के पुरुष के लिये शोक करती है. [QE]
9. [QS]याहवेह के भवन में अब [QE][QS2]न तो अन्‍नबलि और न ही पेय बलि चढ़ाई जाती है. [QE][QS]याहवेह की सेवा करनेवाले पुरोहित [QE][QS2]विलाप कर रहे हैं. [QE]
10. [QS]खेत नष्ट हो गये हैं, [QE][QS2]ज़मीन सूख गई है; [QE][QS]अनाज नष्ट हो गया है, [QE][QS2]नई दाखमधु सूख गई है, [QE][QS2]जैतून का तेल समाप्‍त होता है. [QE][PBR]
11. [QS]हे किसानो, निराश हो, [QE][QS2]हे अंगूर की लता लगानेवालो, विलाप करो; [QE][QS]गेहूं और जौ के लिये दुःख मनाओ, [QE][QS2]क्योंकि खेत की फसल नाश हो गई है. [QE]
12. [QS]अंगूर की लता सूख गई है [QE][QS2]और अंजीर का पेड़ मुरझा गया है; [QE][QS]अनार, खजूर तथा सेब के पेड़— [QE][QS2]मैदान के सब पेड़—सूख गये हैं. [QE][QS]इसमें संदेह नहीं कि [QE][QS2]लोगों का आनंद जाता रहा है. [QE]
13. {#1विलाप करने के लिए आह्वान } [QS]हे पुरोहितो, शोक-वस्त्र पहनकर विलाप करो; [QE][QS2]तुम जो वेदी पर सेवा करते हो, विलाप करो. [QE][QS]तुम जो मेरे परमेश्वर की सेवा करते हो, [QE][QS2]आओ, और शोक-वस्त्र पहनकर रात बिताओ; [QE][QS]क्योंकि तुम्हारे परमेश्वर के भवन में [QE][QS2]अन्‍नबलि और पेय बलि चढ़ाना बंद कर दिया गया है. [QE]
14. [QS]एक पवित्र उपवास की घोषणा करो; [QE][QS2]एक विशेष सभा करो. [QE][QS]अगुओं को और उन सबको [QE][QS2]जो देश में रहते हैं [QE][QS]याहवेह तुम्हारे परमेश्वर के भवन में बुलाओ, [QE][QS2]और याहवेह के सामने गिड़गिड़ाकर विनती करो. [QE][PBR]
15. [QS]उस दिन के लिये हाय! [QE][QS2]क्योंकि याहवेह का दिन निकट है; [QE][QS2]यह सर्वशक्तिमान की ओर से विनाश का दिन होकर आएगा. [QE][PBR]
16. [QS]क्या हमारे देखते-देखते [QE][QS2]भोजन वस्तुओं की पूर्ति बंद नहीं हुईं— [QE][QS]और इसी प्रकार हमारे परमेश्वर के भवन से [QE][QS2]आनंद और खुशी खत्म नहीं हो गई? [QE]
17. [QS]मिट्टी के ढेलों के नीचे [QE][QS2]बीज झुलस गये हैं. [QE][QS]भण्डारगृह खंडहर हो रहे हैं, [QE][QS2]भण्डारगृह ढहा दिये गये हैं, [QE][QS2]क्योंकि उपज हुई ही नहीं. [QE]
18. [QS]पशु कैसे कराह रहे हैं! [QE][QS2]पशुओं के झुंड के झुंड विचलित हो भटक रहे हैं [QE][QS]क्योंकि उनके लिए चरागाह नहीं है; [QE][QS2]यहां तक कि भेड़ों के झुंड भी कष्ट में हैं. [QE][PBR]
19. [QS]हे याहवेह, मैं आपको पुकारता हूं, [QE][QS2]क्योंकि सुनसान जगह के चरागाहों को आग ने नष्ट कर दिया है [QE][QS2]और आग की ज्वाला ने मैदान के सब पेड़ों को जला डाला है. [QE]
20. [QS]और तो और जंगली जानवर आपकी चाह करते हैं; [QE][QS2]जल के सोते सूख चुके हैं [QE][QS2]और सुनसान जगह के चरागाहों को आग ने नष्ट कर दिया है. [QE]
Total 3 अध्याय, Selected अध्याय 1 / 3
1 2 3
1 याहवेह का वह वचन जो पथूएल के पुत्र योएल के पास आया. टिड्डियों का धावा 2 हे अगुओ, यह बात सुनो; हे देश में रहनेवाले सब लोगों, मेरी बात सुनो. क्या तुम्हारे समय में या तुम्हारे पूर्वजों के समय में ऐसी कोई बात कभी हुई? 3 अपने बच्चों को यह बात बताओ, और तुम्हारे बच्‍चे यह बात अपने बच्चों को बताएं, और वे बच्‍चे उनके अगली पीढ़ी को बताएं. 4 टिड्डियों के झुंड ने जो छोड़ दिया था उसे बड़े टिड्डियों ने खा लिया है; बड़े टिड्डियों ने जो छोड़ दिया था उसे छोटे टिड्डियों ने खा लिया है; और छोटे टिड्डियों ने छोड़ दिया था उसे दूसरे टिड्डियों ने खा लिया है. 5 हे मतवालो, जागो, और रोओ! हे सब शराब पीने वालों, विलाप करो; नई दाखमधु के कारण विलाप करो, क्योंकि इसे तुम्हारे मुंह से छीन लिया गया है. 6 मेरे देश पर एक-एक जाति ने आक्रमण कर दिया है, वह एक शक्तिशाली सेना है और उनकी संख्या अनगिनत है; उसके दांत सिंह के दांत के समान, और उसकी दाढ़ें सिंहनी की दाढ़ के समान हैं. 7 उसने मेरी अंगूर की लताओं को उजाड़ दिया है और मेरे अंजीर के पेड़ों को नष्ट कर दिया है. उसने उनकी छाल को छील दिया है, और उनकी शाखाओं को सफेद छोड़कर उनकी छाल को फेंक दिया है. 8 तुम ऐसे विलाप करो, जैसे एक कुंवारी टाट के कपड़े पहिने अपनी युवावस्था के सगाई के पुरुष के लिये शोक करती है. 9 याहवेह के भवन में अब न तो अन्‍नबलि और न ही पेय बलि चढ़ाई जाती है. याहवेह की सेवा करनेवाले पुरोहित विलाप कर रहे हैं. 10 खेत नष्ट हो गये हैं, ज़मीन सूख गई है; अनाज नष्ट हो गया है, नई दाखमधु सूख गई है, जैतून का तेल समाप्‍त होता है. 11 हे किसानो, निराश हो, हे अंगूर की लता लगानेवालो, विलाप करो; गेहूं और जौ के लिये दुःख मनाओ, क्योंकि खेत की फसल नाश हो गई है. 12 अंगूर की लता सूख गई है और अंजीर का पेड़ मुरझा गया है; अनार, खजूर तथा सेब के पेड़— मैदान के सब पेड़—सूख गये हैं. इसमें संदेह नहीं कि लोगों का आनंद जाता रहा है. विलाप करने के लिए आह्वान 13 हे पुरोहितो, शोक-वस्त्र पहनकर विलाप करो; तुम जो वेदी पर सेवा करते हो, विलाप करो. तुम जो मेरे परमेश्वर की सेवा करते हो, आओ, और शोक-वस्त्र पहनकर रात बिताओ; क्योंकि तुम्हारे परमेश्वर के भवन में अन्‍नबलि और पेय बलि चढ़ाना बंद कर दिया गया है. 14 एक पवित्र उपवास की घोषणा करो; एक विशेष सभा करो. अगुओं को और उन सबको जो देश में रहते हैं याहवेह तुम्हारे परमेश्वर के भवन में बुलाओ, और याहवेह के सामने गिड़गिड़ाकर विनती करो. 15 उस दिन के लिये हाय! क्योंकि याहवेह का दिन निकट है; यह सर्वशक्तिमान की ओर से विनाश का दिन होकर आएगा. 16 क्या हमारे देखते-देखते भोजन वस्तुओं की पूर्ति बंद नहीं हुईं— और इसी प्रकार हमारे परमेश्वर के भवन से आनंद और खुशी खत्म नहीं हो गई? 17 मिट्टी के ढेलों के नीचे बीज झुलस गये हैं. भण्डारगृह खंडहर हो रहे हैं, भण्डारगृह ढहा दिये गये हैं, क्योंकि उपज हुई ही नहीं. 18 पशु कैसे कराह रहे हैं! पशुओं के झुंड के झुंड विचलित हो भटक रहे हैं क्योंकि उनके लिए चरागाह नहीं है; यहां तक कि भेड़ों के झुंड भी कष्ट में हैं. 19 हे याहवेह, मैं आपको पुकारता हूं, क्योंकि सुनसान जगह के चरागाहों को आग ने नष्ट कर दिया है और आग की ज्वाला ने मैदान के सब पेड़ों को जला डाला है. 20 और तो और जंगली जानवर आपकी चाह करते हैं; जल के सोते सूख चुके हैं और सुनसान जगह के चरागाहों को आग ने नष्ट कर दिया है.
Total 3 अध्याय, Selected अध्याय 1 / 3
1 2 3
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References