पवित्र बाइबिल

समकालीन संस्करण खोलें (OCV)
भजन संहिता
1. [QS]परमेश्वर, मेरे स्तुति पात्र, [QE][QS2]निष्क्रिय और चुप न रहिए. [QE]
2. [QS]दुष्ट और झूठे पुरुषों ने मेरी निंदा [QE][QS2]करना प्रारंभ कर दिया है; [QE][QS2]वे जो कुछ कहकर मेरी निंदा कर रहे हैं, वह सभी झूठ है. [QE]
3. [QS]उन्होंने मुझ पर घिनौने शब्दों की बौछार कर दी; [QE][QS2]अकारण ही उन्होंने मुझ पर आक्रमण कर दिया है. [QE]
4. [QS]उन्होंने मेरी मैत्री के बदले मुझ पर आरोप लगाये, [QE][QS2]किंतु मैं प्रार्थना का आदमी[* प्रार्थना का आदमी अर्थात् निरंतर प्रार्थना करनेवाला व्यक्ति ] हूं! [QE]
5. [QS]उन्होंने मेरे हित का प्रतिफल बुराई में दिया है, [QE][QS2]तथा मेरी मैत्री का प्रतिफल घृणा में. [QE][PBR]
6. [QS]आप उसका प्रतिरोध करने के लिए किसी दुष्ट पुरुष को ही बसा लीजिए; [QE][QS2]उसके दायें पक्ष पर कोई विरोधी खड़ा हो जाए. [QE]
7. [QS]जब उस पर न्याय चलाया जाए तब वह दोषी पाया जाए, [QE][QS2]उसकी प्रार्थनाएं उसके लिए दंड-आज्ञा हो जाएं. [QE]
8. [QS]उसकी आयु कम हो जाए; [QE][QS2]उसके पद को कोई अन्य हड़प ले. [QE]
9. [QS]उसकी संतान पितृहीन हो जाए [QE][QS2]तथा उसकी पत्नी विधवा. [QE]
10. [QS]उसकी संतान भटकें और भीख मांगें; [QE][QS2]वे अपने उजड़े घर से दूर जाकर भोजन के लिए तरस जाएं. [QE]
11. [QS]महाजन उसका सर्वस्व हड़प लें; [QE][QS2]उसके परिश्रम की संपूर्ण निधि परदेशी लोग लूट लें. [QE]
12. [QS]उसे किसी की भी कृपा प्राप्‍त न हो [QE][QS2]और न कोई उसकी पितृहीन संतान पर करुणा प्रदर्शित करे. [QE]
13. [QS]उसका वंश ही मिट जाए, [QE][QS2]आगामी पीढ़ी की सूची से उनका नाम मिट जाए. [QE]
14. [QS]याहवेह के सामने उसके पूर्वजों का अपराध स्मरण दिलाया जाए; [QE][QS2]उसकी माता का पाप कभी क्षमा न किया जाए. [QE]
15. [QS]याहवेह के सामने उन सभी के पाप बने रहें, [QE][QS2]कि वह उन सबका नाम पृथ्वी पर से ही मिटा दें. [QE][PBR]
16. [QS]करुणाभाव उसके मन में कभी आया ही नहीं, [QE][QS2]वह खोज कर निर्धनों, [QE][QS2]दीनों तथा खेदितमनवालों की हत्या करता है. [QE]
17. [QS]शाप देना उसे अत्यंत प्रिय है, [QE][QS2]वही शाप उस पर आ पड़े. [QE][QS]किसी की हितकामना करने में उसे कोई आनंद प्राप्‍त नहीं होता— [QE][QS2]उत्तम यही होगा कि हित उससे ही दूर-दूर बना रहे. [QE]
18. [QS]उसके लिए वस्त्र धारण करने जैसे ही हो गया शाप देना; [QE][QS2]जैसा जल शरीर का अंश होता है; वैसे ही हो गया शाप, [QE][QS2]हां, जैसे तेल हड्डियों का अंश हो जाता है! [QE]
19. [QS]शाप ही उसका वस्त्र बन जाए, [QE][QS2]कटिबंध समान, जो सदैव समेटे रहता है. [QE]
20. [QS]याहवेह की ओर से मेरे विरोधियों के लिए यही प्रतिफल हो, [QE][QS2]उनके लिए, जो मेरी निंदा करते रहते हैं. [QE][PBR]
21. [QS]किंतु आप, सर्वसत्ताधारी याहवेह, [QE][QS2]अपनी महिमा के अनुरूप मुझ पर कृपा कीजिए; [QE][QS2]अपने करुणा-प्रेम के कारण मेरा उद्धार कीजिए. [QE]
22. [QS]मैं दीन और दरिद्र हूं, [QE][QS2]और मेरा हृदय घायल है. [QE]
23. [QS]संध्याकालीन छाया-समान मेरा अस्तित्व समाप्‍ति पर है; [QE][QS2]मुझे ऐसे झाड़ दिया जाता है मानो मैं अरबेह टिड्डी हूं. [QE]
24. [QS]उपवास के कारण मेरे घुटने दुर्बल हो चुके हैं; [QE][QS2]मेरा शरीर क्षीण और कमजोर हो गया है. [QE]
25. [QS]मेरे विरोधियों के लिए मैं घृणास्पद हो चुका हूं; [QE][QS2]मुझे देखते ही वे सिर हिलाने लगते हैं. [QE][PBR]
26. [QS]याहवेह मेरे परमेश्वर, मेरी सहायता कीजिए; [QE][QS2]अपने करुणा-प्रेम के कारण मेरा उद्धार कीजिए. [QE]
27. [QS]उनको यह स्पष्ट हो जाए कि, वह आपके बाहुबल के कारण ही हो रहा है, [QE][QS2]यह कि याहवेह, यह सब आपने ही किया है. [QE]
28. [QS]वे शाप देते रहें, किंतु आप आशीर्वचन ही कहें; [QE][QS2]तब जब वे, आक्रमण करेंगे, उन्हें लज्जित होना पड़ेगा, [QE][QS2]यह आपके सेवक के लिए आनंद का विषय होगा. [QE]
29. [QS]मेरे विरोधियों को अनादर के वस्त्रों के समान धारण करनी होगी, [QE][QS2]वे अपनी ही लज्जा को कंबल जैसे लपेट लेंगे. [QE][PBR]
30. [QS]मेरे मुख की वाणी याहवेह के सम्मान में उच्चतम धन्यवाद होगी; [QE][QS2]विशाल जनसमूह के सामने मैं उनका स्तवन करूंगा, [QE]
31. [QS]क्योंकि याहवेह दुःखितों के निकट दायें पक्ष पर आ खड़े रहते हैं, [QE][QS2]कि वह उनके जीवन को उन सबसे सुरक्षा प्रदान करें, जिन्होंने उसके लिए मृत्यु दंड निर्धारित किया था. [QE]
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 109 / 150
1 परमेश्वर, मेरे स्तुति पात्र, निष्क्रिय और चुप न रहिए. 2 दुष्ट और झूठे पुरुषों ने मेरी निंदा करना प्रारंभ कर दिया है; वे जो कुछ कहकर मेरी निंदा कर रहे हैं, वह सभी झूठ है. 3 उन्होंने मुझ पर घिनौने शब्दों की बौछार कर दी; अकारण ही उन्होंने मुझ पर आक्रमण कर दिया है. 4 उन्होंने मेरी मैत्री के बदले मुझ पर आरोप लगाये, किंतु मैं प्रार्थना का आदमी* प्रार्थना का आदमी अर्थात् निरंतर प्रार्थना करनेवाला व्यक्ति हूं! 5 उन्होंने मेरे हित का प्रतिफल बुराई में दिया है, तथा मेरी मैत्री का प्रतिफल घृणा में. 6 आप उसका प्रतिरोध करने के लिए किसी दुष्ट पुरुष को ही बसा लीजिए; उसके दायें पक्ष पर कोई विरोधी खड़ा हो जाए. 7 जब उस पर न्याय चलाया जाए तब वह दोषी पाया जाए, उसकी प्रार्थनाएं उसके लिए दंड-आज्ञा हो जाएं. 8 उसकी आयु कम हो जाए; उसके पद को कोई अन्य हड़प ले. 9 उसकी संतान पितृहीन हो जाए तथा उसकी पत्नी विधवा. 10 उसकी संतान भटकें और भीख मांगें; वे अपने उजड़े घर से दूर जाकर भोजन के लिए तरस जाएं. 11 महाजन उसका सर्वस्व हड़प लें; उसके परिश्रम की संपूर्ण निधि परदेशी लोग लूट लें. 12 उसे किसी की भी कृपा प्राप्‍त न हो और न कोई उसकी पितृहीन संतान पर करुणा प्रदर्शित करे. 13 उसका वंश ही मिट जाए, आगामी पीढ़ी की सूची से उनका नाम मिट जाए. 14 याहवेह के सामने उसके पूर्वजों का अपराध स्मरण दिलाया जाए; उसकी माता का पाप कभी क्षमा न किया जाए. 15 याहवेह के सामने उन सभी के पाप बने रहें, कि वह उन सबका नाम पृथ्वी पर से ही मिटा दें. 16 करुणाभाव उसके मन में कभी आया ही नहीं, वह खोज कर निर्धनों, दीनों तथा खेदितमनवालों की हत्या करता है. 17 शाप देना उसे अत्यंत प्रिय है, वही शाप उस पर आ पड़े. किसी की हितकामना करने में उसे कोई आनंद प्राप्‍त नहीं होता— उत्तम यही होगा कि हित उससे ही दूर-दूर बना रहे. 18 उसके लिए वस्त्र धारण करने जैसे ही हो गया शाप देना; जैसा जल शरीर का अंश होता है; वैसे ही हो गया शाप, हां, जैसे तेल हड्डियों का अंश हो जाता है! 19 शाप ही उसका वस्त्र बन जाए, कटिबंध समान, जो सदैव समेटे रहता है. 20 याहवेह की ओर से मेरे विरोधियों के लिए यही प्रतिफल हो, उनके लिए, जो मेरी निंदा करते रहते हैं. 21 किंतु आप, सर्वसत्ताधारी याहवेह, अपनी महिमा के अनुरूप मुझ पर कृपा कीजिए; अपने करुणा-प्रेम के कारण मेरा उद्धार कीजिए. 22 मैं दीन और दरिद्र हूं, और मेरा हृदय घायल है. 23 संध्याकालीन छाया-समान मेरा अस्तित्व समाप्‍ति पर है; मुझे ऐसे झाड़ दिया जाता है मानो मैं अरबेह टिड्डी हूं. 24 उपवास के कारण मेरे घुटने दुर्बल हो चुके हैं; मेरा शरीर क्षीण और कमजोर हो गया है. 25 मेरे विरोधियों के लिए मैं घृणास्पद हो चुका हूं; मुझे देखते ही वे सिर हिलाने लगते हैं. 26 याहवेह मेरे परमेश्वर, मेरी सहायता कीजिए; अपने करुणा-प्रेम के कारण मेरा उद्धार कीजिए. 27 उनको यह स्पष्ट हो जाए कि, वह आपके बाहुबल के कारण ही हो रहा है, यह कि याहवेह, यह सब आपने ही किया है. 28 वे शाप देते रहें, किंतु आप आशीर्वचन ही कहें; तब जब वे, आक्रमण करेंगे, उन्हें लज्जित होना पड़ेगा, यह आपके सेवक के लिए आनंद का विषय होगा. 29 मेरे विरोधियों को अनादर के वस्त्रों के समान धारण करनी होगी, वे अपनी ही लज्जा को कंबल जैसे लपेट लेंगे. 30 मेरे मुख की वाणी याहवेह के सम्मान में उच्चतम धन्यवाद होगी; विशाल जनसमूह के सामने मैं उनका स्तवन करूंगा, 31 क्योंकि याहवेह दुःखितों के निकट दायें पक्ष पर आ खड़े रहते हैं, कि वह उनके जीवन को उन सबसे सुरक्षा प्रदान करें, जिन्होंने उसके लिए मृत्यु दंड निर्धारित किया था.
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 109 / 150
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References