पवित्र बाइबिल

समकालीन संस्करण खोलें (OCV)
भजन संहिता
1. [QS]जिन्होंने याहवेह पर भरोसा किया है, वे ज़ियोन पर्वत समान हैं, [QE][QS2]जिसे हिलाया नहीं जा सकता, जो सदा-सर्वदा स्थायी है. [QE]
2. [QS]जिस प्रकार पर्वतों ने येरूशलेम को घेरा हुआ है, [QE][QS2]उसी प्रकार याहवेह भी अपनी प्रजा को घेरे हुए हैं [QE][QS2]आज भी और सदा-सर्वदा. [QE][PBR]
3. [QS]धर्मियों को आवंटित भूमि पर [QE][QS2]दुष्टों का राजदंड स्थायी न रहेगा, [QE][QS]कहीं ऐसा न हो कि धर्मियों के हाथ [QE][QS2]बुराई की ओर बढ़ जाएं. [QE][PBR]
4. [QS]याहवेह, धर्मियों का कल्याण कीजिए, [QE][QS2]उनका, जिनके हृदय निष्ठ हैं. [QE]
5. [QS]उन्हें, जो दुष्टता के मार्ग की ओर मुड़ जाते हैं, [QE][QS2]याहवेह उन्हें दुष्टों के साथ काट देंगे. [QE][PBR] [QS]इस्राएल राष्ट्र में शांति व्याप्‍त हो. [QE]
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 125 / 150
1 जिन्होंने याहवेह पर भरोसा किया है, वे ज़ियोन पर्वत समान हैं, जिसे हिलाया नहीं जा सकता, जो सदा-सर्वदा स्थायी है. 2 जिस प्रकार पर्वतों ने येरूशलेम को घेरा हुआ है, उसी प्रकार याहवेह भी अपनी प्रजा को घेरे हुए हैं आज भी और सदा-सर्वदा. 3 धर्मियों को आवंटित भूमि पर दुष्टों का राजदंड स्थायी न रहेगा, कहीं ऐसा न हो कि धर्मियों के हाथ बुराई की ओर बढ़ जाएं. 4 याहवेह, धर्मियों का कल्याण कीजिए, उनका, जिनके हृदय निष्ठ हैं. 5 उन्हें, जो दुष्टता के मार्ग की ओर मुड़ जाते हैं, याहवेह उन्हें दुष्टों के साथ काट देंगे. इस्राएल राष्ट्र में शांति व्याप्‍त हो.
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 125 / 150
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References