1. [QS]परमेश्वर, अपने करुणा-प्रेम[* करुणा-प्रेम मूल में ख़ेसेद इस हिब्री शब्द के अर्थ में अनुग्रह, दया, प्रेम, करुणा ये सब शामिल हैं ] में, [QE][QS2]अपनी बड़ी करुणा में; [QE][QS]मुझ पर दया कीजिए, [QE][QS2]मेरे अपराधों को मिटा दीजिए. [QE]
2. [QS]मेरे समस्त अधर्म को धो दीजिए [QE][QS2]और मुझे मेरे पाप से शुद्ध कर दीजिए. [QE][PBR]
3. [QS]मैंने अपने अपराध पहचान लिए हैं, [QE][QS2]और मेरा पाप मेरे दृष्टि पर छाया रहता है. [QE]
4. [QS]वस्तुतः मैंने आपके, मात्र आपके विरुद्ध ही पाप किया है, [QE][QS2]मैंने ठीक वही किया है, जो आपकी दृष्टि में बुरा है; [QE][QS]तब जब आप अपने न्याय के अनुरूप दंड देते हैं, [QE][QS2]यह हर दृष्टि से न्याय संगत एवं उपयुक्त है. [QE]
5. [QS]इसमें भी संदेह नहीं कि मैं जन्म के समय से ही पापी हूं, [QE][QS2]हां, उसी क्षण से, जब मेरी माता ने मुझे गर्भ में धारण किया था. [QE]
6. [QS]यह भी बातें हैं कि आपकी यह अभिलाषा है, कि हमारी आत्मा में सत्य हो; [QE][QS2]तब आप मेरे अंतःकरण में भलाई प्रदान करेंगे. [QE][PBR]
7. [QS]जूफ़ा पौधे की टहनी से मुझे स्वच्छ करें, तो मैं शुद्ध हो जाऊंगा; [QE][QS2]मुझे धो दीजिए, तब मैं हिम से भी अधिक श्वेत हो जाऊंगा. [QE]
8. [QS]मुझमें हर्षोल्लास एवं आनंद का संचार कीजिए; [QE][QS2]कि मेरी हड्डियां जिन्हें आपने कुचल दी हैं, मगन हो उठें. [QE]
9. [QS]मेरे पापों को अपनी दृष्टि से दूर कर दीजिए [QE][QS2]और मेरे समस्त अपराध मिटा दीजिए. [QE][PBR]
10. [QS]परमेश्वर, मुझमें एक शुद्ध हृदय को उत्पन्न कीजिए, [QE][QS2]और मेरे अंदर में सुदृढ़ आत्मा की पुनःस्थापना कीजिए. [QE]
11. [QS]मुझे अपने सान्निध्य से दूर न कीजिए [QE][QS2]और मुझसे आपके पवित्रात्मा को न छीनिए. [QE]
12. [QS]अपने उद्धार का उल्लास मुझमें पुनः संचारित कीजिए, [QE][QS2]और एक तत्पर आत्मा प्रदान कर मुझमें नवजीवन का संचार कीजिए. [QE][PBR]
13. [QS]तब मैं अपराधियों को आपकी नीतियों की शिक्षा दे सकूंगा, [QE][QS2]कि पापी आपकी ओर पुनः फिर सकें. [QE]
14. [QS]परमेश्वर, मेरे छुड़ानेवाले परमेश्वर, [QE][QS2]मुझे रक्तपात के दोष से मुक्त कर दीजिए, [QE][QS2]कि मेरी जीभ आपकी धार्मिकता का स्तुति गान कर सके. [QE]
15. [QS]प्रभु, मेरे होंठों को खोल दीजिए, [QE][QS2]कि मेरे मुख से आपकी स्तुति-प्रशंसा हो सके. [QE]
16. [QS]आपकी प्रसन्नता बलियों में नहीं है, अन्यथा मैं बलि अर्पित करता, [QE][QS2]अग्निबलि में भी आप प्रसन्न नहीं हैं. [QE]
17. [QS]टूटी आत्मा ही परमेश्वर को स्वीकार्य योग्य बलि है; [QE][QS2]टूटे और पछताये हृदय से, [QE][QS2]हे परमेश्वर, आप घृणा नहीं करते हैं. [QE][PBR]
18. [QS]आपकी कृपादृष्टि से ज़ियोन की समृद्धि हो, [QE][QS2]येरूशलेम की शहरपनाह का पुनर्निर्माण हो. [QE]
19. [QS]तब धर्मी की अग्निबलि [QE][QS2]तथा सर्वांग पशुबलि अर्पण से आप प्रसन्न होंगे; [QE][QS2]और आपकी वेदी पर बैल अर्पित किए जाएंगे. [QE]