पवित्र बाइबिल

समकालीन संस्करण खोलें (OCV)
भजन संहिता
1. [QS]परमेश्वर, अपने नाम के द्वारा मेरा उद्धार कीजिए; [QE][QS2]अपनी सामर्थ्य के द्वारा मुझे निर्दोष प्रमाणित कीजिए. [QE]
2. [QS]परमेश्वर, मेरी प्रार्थना सुनिए; [QE][QS2]मेरे मुख के वचनों पर ध्यान दीजिए. [QE][PBR]
3. [QS]ऐसे अपरिचित पुरुषों ने मुझ पर आक्रमण कर दिया है; [QE][QS2]कुकर्मी पुरुष अब मेरे प्राण के प्यासे हो गए हैं, [QE][QS2]जिनके हृदय में आपके प्रति कोई श्रद्धा नहीं है. [QE][PBR]
4. [QS]कोई संदेह नहीं कि परमेश्वर मेरी सहायता के लिए तत्पर हैं; [QE][QS2]प्रभु ही हैं, जो मुझमें बल देते हैं. [QE][PBR]
5. [QS]ऐसा हो कि बुराई मेरे निंदकों पर ही जा पड़े; [QE][QS2]परमेश्वर अपनी विश्वासयोग्यता के कारण उनका विनाश कर दीजिए. [QE][PBR]
6. [QS]मैं आपको स्वेच्छा बलि अर्पित करूंगा; [QE][QS2]याहवेह, मैं आपकी महान महिमा की सराहना करूंगा, क्योंकि यह शोभनीय है. [QE]
7. [QS]आपने समस्त संकटों से मेरा छुटकारा किया है, [QE][QS2]मैंने स्वयं अपनी आंखों से, अपने शत्रुओं की पराजय देखी है. [QE]
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 54 / 150
1 परमेश्वर, अपने नाम के द्वारा मेरा उद्धार कीजिए; अपनी सामर्थ्य के द्वारा मुझे निर्दोष प्रमाणित कीजिए. 2 परमेश्वर, मेरी प्रार्थना सुनिए; मेरे मुख के वचनों पर ध्यान दीजिए. 3 ऐसे अपरिचित पुरुषों ने मुझ पर आक्रमण कर दिया है; कुकर्मी पुरुष अब मेरे प्राण के प्यासे हो गए हैं, जिनके हृदय में आपके प्रति कोई श्रद्धा नहीं है. 4 कोई संदेह नहीं कि परमेश्वर मेरी सहायता के लिए तत्पर हैं; प्रभु ही हैं, जो मुझमें बल देते हैं. 5 ऐसा हो कि बुराई मेरे निंदकों पर ही जा पड़े; परमेश्वर अपनी विश्वासयोग्यता के कारण उनका विनाश कर दीजिए. 6 मैं आपको स्वेच्छा बलि अर्पित करूंगा; याहवेह, मैं आपकी महान महिमा की सराहना करूंगा, क्योंकि यह शोभनीय है. 7 आपने समस्त संकटों से मेरा छुटकारा किया है, मैंने स्वयं अपनी आंखों से, अपने शत्रुओं की पराजय देखी है.
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 54 / 150
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References