1. [QS]परमेश्वर, मेरी रक्षा कीजिए, [QE][QS2]क्योंकि जल स्तर मेरे गले तक आ पहुंचा है. [QE]
2. [QS]मैं गहरे दलदल में डूब जा रहा हूं, [QE][QS2]यहां मैं पैर तक नहीं टिक पा रहा हूं. [QE][QS]मैं गहरे जल में आ पहुंचा हूं; [QE][QS2]और चारों ओर से जल मुझे डूबा रहा है. [QE]
3. [QS]सहायता के लिए पुकारते-पुकारते मैं थक चुका हूं; [QE][QS2]मेरा गला सूख चुका है. [QE][QS]अपने परमेश्वर की प्रतीक्षा [QE][QS2]करते-करते मेरी दृष्टि धुंधली हो चुकी है. [QE]
4. [QS]जो अकारण ही मुझसे बैर करते हैं [QE][QS2]उनकी संख्या मेरे सिर के केशों से भी बढ़कर है; [QE][QS]बलवान हैं वे, जो अकारण ही मेरे शत्रु हो गए हैं, [QE][QS2]वे सभी मुझे मिटा देने पर सामर्थ्यी हैं. [QE][QS]जो मैंने चुराया ही नहीं, [QE][QS2]उसी की भरपाई मुझसे ली जा रही है. [QE][PBR]
5. [QS]परमेश्वर, आप मेरी मूर्खतापूर्ण त्रुटियों से परिचित हैं; [QE][QS2]मेरे दोष आपसे छिपे नहीं हैं. [QE][PBR]
6. [QS]मेरी प्रार्थना है कि मेरे कारण [QE][QS2]आपके विश्वासियों को लज्जित न होना पड़े. [QE][QS2]प्रभु, सर्वशक्तिमान याहवेह, [QE][QS]मेरे कारण, [QE][QS2]इस्राएल के परमेश्वर, [QE][QS2]आपके खोजियों को लज्जित न होना पड़े. [QE]
7. [QS]मैं यह लज्जा आपके निमित्त सह रहा हूं, [QE][QS2]मेरा मुखमंडल ही घृणास्पद हो चुका है. [QE]
8. [QS]मैं अपने परिवार के लिए अपरिचित हो चुका हूं; [QE][QS2]अपने ही भाइयों के लिए मैं परदेशी हो गया हूं. [QE]
9. [QS]आपके भवन की धुन में जलते जलते मैं भस्म हुआ, [QE][QS2]तथा आपके निंदकों द्वारा की जा रही निंदा मुझ पर पड़ रही है. [QE]
10. [QS]जब मैंने उपवास करते हुए विलाप किया, [QE][QS2]तो मैं उनके लिए घृणा का पात्र बन गया; [QE]
11. [QS]जब मैंने शोक-वस्त्र धारण किए, [QE][QS2]तो लोग मेरी निंदा करने लगे. [QE]
12. [QS]नगर द्वार पर बैठे हुए पुरुष मुझ पर ताना मारते हैं, [QE][QS2]मैं पियक्कड़ पुरुषों के गीतों का विषय बन चुका हूं. [QE][PBR]
13. [QS]किंतु याहवेह, आपसे मेरी गिड़गिड़ाहट है, [QE][QS2]अपने करुणा-प्रेम[* करुणा-प्रेम मूल में ख़ेसेद इस हिब्री शब्द के अर्थ में अनुग्रह, दया, प्रेम, करुणा ये सब शामिल हैं ] के कारण, [QE][QS]अपनी कृपादृष्टि के अवसर पर, [QE][QS2]परमेश्वर, अपने निश्चित उद्धार के द्वारा मुझे प्रत्युत्तर दीजिए. [QE]
14. [QS]मुझे इस दलदल से बचा लीजिए, [QE][QS2]इस गहरे जल में मुझे डूबने न दीजिए; [QE][QS2]मुझे मेरे शत्रुओं से बचा लीजिए. [QE]
15. [QS]बाढ़ का जल मुझे समेट न ले [QE][QS2]और मैं गहराई में न जा पड़ूं [QE][QS2]और पाताल मुझे निगल न ले. [QE][PBR]
16. [QS]याहवेह, अपने करुणा-प्रेम की भलाई के कारण मुझे प्रत्युत्तर दीजिए; [QE][QS2]अपनी कृपादृष्टि में अपना मुख मेरी ओर कीजिए. [QE]
17. [QS]अपने सेवक से मुंह न मोड़िए; [QE][QS2]मुझे शीघ्र उत्तर दीजिए, क्योंकि मैं संकट में पड़ा हुआ हूं. [QE]
18. [QS]पास आकर मुझे इस स्थिति से बचा लीजिए; [QE][QS2]मुझे मेरे शत्रुओं से छुड़ा लीजिए. [QE][PBR]
19. [QS]आपको सब कुछ ज्ञात है, किस प्रकार मुझसे घृणा की जा रही है, मुझे लज्जित एवं अपमानित किया जा रहा है; [QE][QS2]आप मेरे सभी शत्रुओं को भी जानते हैं. [QE]
20. [QS]निंदा ने मेरा हृदय तोड़ दिया है [QE][QS2]और अब मैं दुःखी रह गया हूं; [QE][QS]मुझे सहानुभूति की आवश्यकता थी, किंतु यह कहीं भी न मिली, [QE][QS2]तब मैंने सांत्वना खोजी, किंतु वह भी कहीं न थी. [QE]
21. [QS]उन्होंने मेरे भोजन में विष मिला दिया, [QE][QS2]और पीने के लिए मुझे सिरका दिया गया. [QE][PBR]
22. [QS]उनके लिए सजाई गई मेज़ ही उनके लिए फंदा बन जाए; [QE][QS2]और जब वे शान्तिपूर्ण स्थिति में हैं, यही उनके लिए जाल सिद्ध हो जाए. [QE]
23. [QS]उनके आंखों की ज्योति जाती रहे और वे देख न सकें, [QE][QS2]उनकी कमर स्थायी रूप से झुक जाए. [QE]
24. [QS]अपना क्रोध उन पर उंडेल दीजिए; [QE][QS2]आपका भस्मकारी क्रोध उन्हें समेट ले. [QE]
25. [QS]उनकी छावनी निर्जन हो जाए; [QE][QS2]उनके मण्डपों में निवास करने के लिए कोई शेष न रह जाए. [QE]
26. [QS]ये उन्हें दुःखित करते हैं, जिन्हें आपने घायल किया था, [QE][QS2]और उनकी पीड़ा पर वार्तालाप करते हैं, जिस पर आपने प्रहार किया है. [QE]
27. [QS]उनके समस्त पापों के लिए उन्हें दोषी घोषित कीजिए; [QE][QS2]वे कभी आपकी धार्मिकता में सम्मिलित न होने पाएं. [QE]
28. [QS]उनके नाम जीवन-पुस्तक से मिटा दिए जाएं; [QE][QS2]उनका लिखा धर्मियों के साथ कभी न हो. [QE][PBR]
29. [QS]मैं पीड़ा और संकट में पड़ा हुआ हूं, [QE][QS2]परमेश्वर, आपके उद्धार में ही मेरी सुरक्षा हो. [QE][PBR]
30. [QS]मैं परमेश्वर की महिमा गीत के द्वारा करूंगा, [QE][QS2]मैं धन्यवाद के साथ उनके तेज की बड़ाई करूंगा. [QE]
31. [QS]इससे याहवेह बछड़े के बलि अर्पण से अधिक प्रसन्न होंगे; [QE][QS2]अथवा सींग और खुरयुक्त सांड़ की बलि से. [QE]
32. [QS]दरिद्रों के लिए यह हर्ष का विषय होगा. [QE][QS2]तुम, जो परमेश्वर के खोजी हो, इससे नया बल प्राप्त करो! [QE]
33. [QS]याहवेह असहायों की सुनते हैं, [QE][QS2]उन्हें बंदियों से घृणा नहीं है. [QE][PBR]
34. [QS]आकाश और पृथ्वी उनकी वंदना करें, हां, [QE][QS2]महासागर और उसमें चलते फिरते सभी प्राणी भी, [QE]
35. [QS]क्योंकि परमेश्वर ज़ियोन की रक्षा करेंगे; [QE][QS2]वह यहूदिया प्रदेश के नगरों का पुनःनिर्माण करेंगे. [QE][QS]तब प्रभु की प्रजा वहां बस जाएगी और उस क्षेत्र पर अधिकार कर लेगी. [QE]
36. [QS]यह भूमि प्रभु के सेवकों की संतान का भाग हो जाएगी, [QE][QS2]तथा जो प्रभु पर श्रद्धा रखते हैं, वहां निवास करेंगे. [QE]