पवित्र बाइबिल

समकालीन संस्करण खोलें (OCV)
भजन संहिता
1. [QS]परमेश्वर! आपने क्यों हमें सदा के लिए शोकित छोड़ दिया है? [QE][QS2]आपकी चराई की भेड़ों के प्रति आपके क्रोध की अग्नि का धुआं क्यों उठ रहा है? [QE]
2. [QS]स्मरण कीजिए उन लोगों को, जिन्हें आपने मोल लिया था, [QE][QS2]उस कुल को, आपने अपना भागी बनाने के लिए जिसका उद्धार किया था; [QE][QS2]स्मरण कीजिए ज़ियोन पर्वत को, जो आपका आवास है. [QE]
3. [QS]इन चिरस्थाई विध्वंस अवशेषों के मध्य चलते फिरते रहिए, [QE][QS2]पवित्र स्थान में शत्रु ने सभी कुछ नष्ट कर दिया है. [QE][PBR]
4. [QS]एक समय जहां आप हमसे भेंटकरते थे, वहां शत्रु के जयघोष के नारे गूंज रहे हैं; [QE][QS2]उन्होंने वहां प्रमाण स्वरूप अपने ध्वज गाड़ दिए हैं. [QE]
5. [QS]उनका व्यवहार वृक्षों और झाड़ियों पर [QE][QS2]कुल्हाड़ी चलाते हुए आगे बढ़ते पुरुषों के समान होता है. [QE]
6. [QS]उन्होंने कुल्हाड़ियों और हथौड़ों से [QE][QS2]द्वारों के उकेरे गए नक़्कशीदार कामों को चूर-चूर कर डाला है. [QE]
7. [QS]उन्होंने आपके मंदिर को भस्म कर धूल में मिला दिया है; [QE][QS2]उस स्थान को, जहां आपकी महिमा का वास था, उन्होंने भ्रष्‍ट कर दिया है. [QE]
8. [QS]उन्होंने यह कहते हुए संकल्प किया, “इन्हें हम पूर्णतः कुचल देंगे!” [QE][QS2]संपूर्ण देश में ऐसे स्थान, जहां-जहां परमेश्वर की वंदना की जाती थी, भस्म कर दिए गए. [QE][PBR]
9. [QS]अब कहीं भी आश्चर्य कार्य नहीं देखे जा रहे; [QE][QS2]कहीं भी भविष्यद्वक्ता शेष न रहे, [QE][QS2]हममें से कोई भी यह नहीं बता सकता, कि यह सब कब तक होता रहेगा. [QE]
10. [QS]परमेश्वर, शत्रु कब तक आपका उपहास करता रहेगा? [QE][QS2]क्या शत्रु आपकी महिमा पर सदैव ही कीचड़ उछालता रहेगा? [QE]
11. [QS]आपने क्यों अपना हाथ रोके रखा है, आपका दायां हाथ? [QE][QS2]अपने वस्त्रों में छिपे हाथ को बाहर निकालिए और कर दीजिए अपने शत्रुओं का अंत! [QE][PBR]
12. [QS]परमेश्वर, आप युग-युग से मेरे राजा रहे हैं; [QE][QS2]पृथ्वी पर उद्धार के काम करनेवाले आप ही हैं. [QE][PBR]
13. [QS]आप ही ने अपनी सामर्थ्य से समुद्र को दो भागों में विभक्त किया था; [QE][QS2]आप ही ने विकराल जल जंतु के सिर कुचल डाले. [QE]
14. [QS]लिवयाथान[† बड़ा मगरमच्छ हो सकता है ] के सिर भी आपने ही कुचले थे, [QE][QS2]कि उसका मांस वन के पशुओं को खिला दिया जाए. [QE]
15. [QS]आपने ही झरने और धाराएं प्रवाहित की; [QE][QS2]और आपने ही सदा बहने वाली नदियों को सुखा दिया. [QE]
16. [QS]दिन तो आपका है ही, साथ ही रात्रि भी आपकी ही है; [QE][QS2]सूर्य, चंद्रमा की स्थापना भी आपके द्वारा की गई है. [QE]
17. [QS]पृथ्वी की समस्त सीमाएं आपके द्वारा निर्धारित की गई हैं; [QE][QS2]ग्रीष्मऋतु एवं शरद ऋतु दोनों ही आपकी कृति हैं. [QE][PBR]
18. [QS]याहवेह, स्मरण कीजिए शत्रु ने कैसे आपका उपहास किया था, [QE][QS2]कैसे मूर्खों ने आपकी निंदा की थी. [QE]
19. [QS]अपने कबूतरी का जीवन हिंसक पशुओं के हाथ में न छोड़िए; [QE][QS2]अपनी पीड़ित प्रजा के जीवन को सदा के लिए भूल न जाइए. [QE]
20. [QS]अपनी वाचा की लाज रख लीजिए, [QE][QS2]क्योंकि देश के अंधकारमय स्थान हिंसा के अड्डे बन गए हैं. [QE]
21. [QS]दमित प्रजा को लज्जित होकर लौटना न पड़े; [QE][QS2]कि दरिद्र और दुःखी आपका गुणगान करें. [QE]
22. [QS]परमेश्वर, उठ जाइए और अपने पक्ष की रक्षा कीजिए; [QE][QS2]स्मरण कीजिए कि मूर्ख कैसे निरंतर आपका उपहास करते रहे हैं. [QE]
23. [QS]अपने विरोधियों के आक्रोश की अनदेखी न कीजिए, [QE][QS2]आपके शत्रुओं का वह कोलाहल, जो निरंतर बढ़ता जा रहा है. [QE]
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 74 / 150
1 परमेश्वर! आपने क्यों हमें सदा के लिए शोकित छोड़ दिया है? आपकी चराई की भेड़ों के प्रति आपके क्रोध की अग्नि का धुआं क्यों उठ रहा है? 2 स्मरण कीजिए उन लोगों को, जिन्हें आपने मोल लिया था, उस कुल को, आपने अपना भागी बनाने के लिए जिसका उद्धार किया था; स्मरण कीजिए ज़ियोन पर्वत को, जो आपका आवास है. 3 इन चिरस्थाई विध्वंस अवशेषों के मध्य चलते फिरते रहिए, पवित्र स्थान में शत्रु ने सभी कुछ नष्ट कर दिया है. 4 एक समय जहां आप हमसे भेंटकरते थे, वहां शत्रु के जयघोष के नारे गूंज रहे हैं; उन्होंने वहां प्रमाण स्वरूप अपने ध्वज गाड़ दिए हैं. 5 उनका व्यवहार वृक्षों और झाड़ियों पर कुल्हाड़ी चलाते हुए आगे बढ़ते पुरुषों के समान होता है. 6 उन्होंने कुल्हाड़ियों और हथौड़ों से द्वारों के उकेरे गए नक़्कशीदार कामों को चूर-चूर कर डाला है. 7 उन्होंने आपके मंदिर को भस्म कर धूल में मिला दिया है; उस स्थान को, जहां आपकी महिमा का वास था, उन्होंने भ्रष्‍ट कर दिया है. 8 उन्होंने यह कहते हुए संकल्प किया, “इन्हें हम पूर्णतः कुचल देंगे!” संपूर्ण देश में ऐसे स्थान, जहां-जहां परमेश्वर की वंदना की जाती थी, भस्म कर दिए गए. 9 अब कहीं भी आश्चर्य कार्य नहीं देखे जा रहे; कहीं भी भविष्यद्वक्ता शेष न रहे, हममें से कोई भी यह नहीं बता सकता, कि यह सब कब तक होता रहेगा. 10 परमेश्वर, शत्रु कब तक आपका उपहास करता रहेगा? क्या शत्रु आपकी महिमा पर सदैव ही कीचड़ उछालता रहेगा? 11 आपने क्यों अपना हाथ रोके रखा है, आपका दायां हाथ? अपने वस्त्रों में छिपे हाथ को बाहर निकालिए और कर दीजिए अपने शत्रुओं का अंत! 12 परमेश्वर, आप युग-युग से मेरे राजा रहे हैं; पृथ्वी पर उद्धार के काम करनेवाले आप ही हैं. 13 आप ही ने अपनी सामर्थ्य से समुद्र को दो भागों में विभक्त किया था; आप ही ने विकराल जल जंतु के सिर कुचल डाले. 14 लिवयाथान बड़ा मगरमच्छ हो सकता है के सिर भी आपने ही कुचले थे, कि उसका मांस वन के पशुओं को खिला दिया जाए. 15 आपने ही झरने और धाराएं प्रवाहित की; और आपने ही सदा बहने वाली नदियों को सुखा दिया. 16 दिन तो आपका है ही, साथ ही रात्रि भी आपकी ही है; सूर्य, चंद्रमा की स्थापना भी आपके द्वारा की गई है. 17 पृथ्वी की समस्त सीमाएं आपके द्वारा निर्धारित की गई हैं; ग्रीष्मऋतु एवं शरद ऋतु दोनों ही आपकी कृति हैं. 18 याहवेह, स्मरण कीजिए शत्रु ने कैसे आपका उपहास किया था, कैसे मूर्खों ने आपकी निंदा की थी. 19 अपने कबूतरी का जीवन हिंसक पशुओं के हाथ में न छोड़िए; अपनी पीड़ित प्रजा के जीवन को सदा के लिए भूल न जाइए. 20 अपनी वाचा की लाज रख लीजिए, क्योंकि देश के अंधकारमय स्थान हिंसा के अड्डे बन गए हैं. 21 दमित प्रजा को लज्जित होकर लौटना न पड़े; कि दरिद्र और दुःखी आपका गुणगान करें. 22 परमेश्वर, उठ जाइए और अपने पक्ष की रक्षा कीजिए; स्मरण कीजिए कि मूर्ख कैसे निरंतर आपका उपहास करते रहे हैं. 23 अपने विरोधियों के आक्रोश की अनदेखी न कीजिए, आपके शत्रुओं का वह कोलाहल, जो निरंतर बढ़ता जा रहा है.
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 74 / 150
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References