पवित्र बाइबिल

समकालीन संस्करण खोलें (OCV)
भजन संहिता
1. [QS]याहवेह, राज्य करते हैं, उन्होंने वैभवशाली परिधान धारण किए हैं; [QE][QS2]याहवेह ने तेज के परिधान धारण किए हैं और वह शक्ति से सुसज्जित हैं; [QE][QS2]विश्व सुदृढ़ नींव पर स्थापित है, जो अटल है. [QE]
2. [QS]सनातन काल से आपका सिंहासन बसा है; [QE][QS2]स्वयं आप सनातन काल से हैं. [QE][PBR]
3. [QS]याहवेह, जल स्तर उठता जा रहा है, [QE][QS2]लहरों की ध्वनि ऊंची होती जा रही है; [QE][QS2]समुद्र की प्रचंड लहरों का प्रहार उग्र होता जा रहा है. [QE]
4. [QS]विशालकाय लहरों की गर्जन से कहीं अधिक शक्तिशाली, [QE][QS2]उद्वेलित लहरों के प्रहार से कहीं अधिक प्रचंड हैं, [QE][QS2]महान सर्वशक्तिमान याहवेह. [QE][PBR]
5. [QS]अटल हैं आपके अधिनियम; [QE][QS2]पवित्रता, आपके आवास की शोभा; [QE][QS2]याहवेह, ये सदा-सर्वदा स्थिर रहेंगे. [QE]
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 93 / 150
1 याहवेह, राज्य करते हैं, उन्होंने वैभवशाली परिधान धारण किए हैं; याहवेह ने तेज के परिधान धारण किए हैं और वह शक्ति से सुसज्जित हैं; विश्व सुदृढ़ नींव पर स्थापित है, जो अटल है. 2 सनातन काल से आपका सिंहासन बसा है; स्वयं आप सनातन काल से हैं. 3 याहवेह, जल स्तर उठता जा रहा है, लहरों की ध्वनि ऊंची होती जा रही है; समुद्र की प्रचंड लहरों का प्रहार उग्र होता जा रहा है. 4 विशालकाय लहरों की गर्जन से कहीं अधिक शक्तिशाली, उद्वेलित लहरों के प्रहार से कहीं अधिक प्रचंड हैं, महान सर्वशक्तिमान याहवेह. 5 अटल हैं आपके अधिनियम; पवित्रता, आपके आवास की शोभा; याहवेह, ये सदा-सर्वदा स्थिर रहेंगे.
Total 150 अध्याय, Selected अध्याय 93 / 150
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References