पवित्र बाइबिल

बाइबल सोसाइटी ऑफ इंडिया (BSI)
HOV
6. और सारा ने कहा, परमेश्वर ने मुझे प्रफुल्लित कर दिया है; इसलिये सब सुनने वाले भी मेरे साथ प्रफुल्लित होंगे।

ERVHI
6. और सारा ने कहा, “परमेश्वर ने मुझे सुखी [*सुखी हिब्रू में “सुखी” शब्द इसहाक के नाम की तरह है।] बना दिया है। हर एक व्यक्ति जो इस बारे में सुनेगा वह मुझसे खुश होगा।

IRVHI
6. और सारा ने कहा, “परमेश्‍वर ने मुझे प्रफुल्लित किया है; इसलिए सब सुननेवाले भी मेरे साथ प्रफुल्लित होंगे।”

OCVHI





अभिलेख

No History Found

  • और सारा ने कहा, परमेश्वर ने मुझे प्रफुल्लित कर दिया है; इसलिये सब सुनने वाले भी मेरे साथ प्रफुल्लित होंगे।
  • ERVHI

    और सारा ने कहा, “परमेश्वर ने मुझे सुखी *सुखी हिब्रू में “सुखी” शब्द इसहाक के नाम की तरह है। बना दिया है। हर एक व्यक्ति जो इस बारे में सुनेगा वह मुझसे खुश होगा।
  • IRVHI

    और सारा ने कहा, “परमेश्‍वर ने मुझे प्रफुल्लित किया है; इसलिए सब सुननेवाले भी मेरे साथ प्रफुल्लित होंगे।”
Common Bible Languages
West Indian Languages
×

Alert

×

Hindi Letters Keypad References