पवित्र बाइबिल

भगवान का अनुग्रह उपहार
भजन संहिता 131

Notes

No Verse Added

भजन संहिता 131

1
हे यहोवा, तो मेरा मन गर्व से और मेरी दृष्टि घमण्ड से भरी है; और जो बातें बड़ी और मेरे लिये अधिक कठिन हैं, उन से मैं काम नहीं रखता।
2
निश्चय मैं ने अपने मन को शान्त और चुप कर दिया है, जैसे दूध छुड़ाया हुआ लड़का अपनी मां की गोद में रहता है, वैसे ही दूध छुड़ाए हुए लड़के के समान मेरा मन भी रहता है॥
3
हे इस्राएल, अब से लेकर सदा सर्वदा यहोवा ही पर आशा लगाए रह!
×

Alert

×

hindi Letters Keypad References