1. “मेरा प्राण जीवित रहने से उकताता है; [QBR] मैं स्वतंत्रता पूर्वक कुड़कुड़ाऊँगा; [QBR] और मैं अपने मन की कड़वाहट के मारे बातें करूँगा। [QBR]
2. मैं परमेश्वर से कहूँगा, मुझे दोषी न ठहरा*; [QBR] मुझे बता दे, कि तू किस कारण मुझसे मुकद्दमा लड़ता है? [QBR]
3. क्या तुझे अंधेर करना, [QBR] और दुष्टों की युक्ति को सफल करके [QBR] अपने हाथों के बनाए हुए को निकम्मा जानना भला लगता है? [QBR]
4. क्या तेरी देहधारियों की सी आँखें हैं? [QBR] और क्या तेरा देखना मनुष्य का सा है? [QBR]
5. क्या तेरे दिन मनुष्य के दिन के समान हैं, [QBR] या तेरे वर्ष पुरुष के समयों के तुल्य हैं, [QBR]
6. कि तू मेरा अधर्म ढूँढ़ता, [QBR] और मेरा पाप पूछता है? [QBR]
7. तुझे तो मालूम ही है, कि मैं दुष्ट नहीं हूँ*, [QBR] और तेरे हाथ से कोई छुड़ानेवाला नहीं! [QBR]
8. तूने अपने हाथों से मुझे ठीक रचा है और जोड़कर बनाया है; [QBR] तो भी तू मुझे नाश किए डालता है। [QBR]
9. स्मरण कर, कि तूने मुझ को गुँधी हुई मिट्टी के समान बनाया, [QBR] क्या तू मुझे फिर धूल में मिलाएगा? [QBR]
10. क्या तूने मुझे दूध के समान उण्डेलकर, और [QBR] दही के समान जमाकर नहीं बनाया? [QBR]
11. फिर तूने मुझ पर चमड़ा और माँस चढ़ाया [QBR] और हड्डियाँ और नसें गूँथकर मुझे बनाया है। [QBR]
12. तूने मुझे जीवन दिया, और मुझ पर करुणा की है; [QBR] और तेरी चौकसी से मेरे प्राण की रक्षा हुई है। [QBR]
13. तो भी तूने ऐसी बातों को अपने मन में छिपा रखा; [QBR] मैं तो जान गया, कि तूने ऐसा ही करने को ठाना था। [QBR]
14. कि यदि मैं पाप करूँ, तो तू उसका लेखा लेगा; [QBR] और अधर्म करने पर मुझे निर्दोष न ठहराएगा। [QBR]
15. यदि मैं दुष्टता करूँ तो मुझ पर हाय! [QBR] और यदि मैं धर्मी बनूँ तो भी मैं सिर न उठाऊँगा, [QBR] क्योंकि मैं अपमान से भरा हुआ हूँ [QBR] और अपने दुःख पर ध्यान रखता हूँ। [QBR]
16. और चाहे सिर उठाऊँ तो भी तू सिंह के समान मेरा अहेर करता है*, [QBR] और फिर मेरे विरुद्ध आश्चर्यकर्मों को करता है। [QBR]
17. तू मेरे सामने अपने नये-नये साक्षी ले आता है, [QBR] और मुझ पर अपना क्रोध बढ़ाता है; [QBR] और मुझ पर सेना पर सेना चढ़ाई करती है। [QBR]
18. “तूने मुझे गर्भ से क्यों निकाला? नहीं तो मैं वहीं प्राण छोड़ता, [QBR] और कोई मुझे देखने भी न पाता। [QBR]
19. मेरा होना न होने के समान होता, [QBR] और पेट ही से कब्र को पहुँचाया जाता। [QBR]
20. क्या मेरे दिन थोड़े नहीं? मुझे छोड़ दे, [QBR] और मेरी ओर से मुँह फेर ले, कि मेरा मन थोड़ा शान्त हो जाए [QBR]
21. इससे पहले कि मैं वहाँ जाऊँ, जहाँ से फिर न लौटूँगा, अर्थात् अंधियारे [QBR] और घोर अंधकार के देश में, जहाँ अंधकार ही अंधकार है; [QBR]
22. और मृत्यु के अंधकार का देश [QBR] जिसमें सब कुछ गड़बड़ है; [QBR] और जहाँ प्रकाश भी ऐसा है जैसा अंधकार।” [PE]